Bypoll Results 2023 Highlights: घोसी सीट पर रिजल्ट फाइनल, 7 में से 3 पर बीजेपी जीती, कांग्रेस को एक, TMC और JMM का जानें हाल

Ghosi Bypolls Result 2023 Highlights: विधानसभा की सात सीटों पर हुए उपचुनाव के रिजल्ट की घोषणा की गई. घोसी सीट पर सुधाकर सिंह ने दारा सिंह चौहान को शिकस्त दी है.

ABP Live Last Updated: 08 Sep 2023 08:44 PM
Ghosi Bypolls Result 2023: सुधाकर सिंह का बड़ा बयान

सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने घोसी उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद कहा कि ओमप्रकाश राजभर का अंदर से मेरा समर्थन था. जीतने के बाद सुधाकर सिंह ने जीत का श्रेय जनता को दिय. मंत्रियों की फौज और उपमुख्यमंत्री के आने पर कहा कि सभी हमारे मित्र थे और मेरे साथ विधायक रहे हैं. मुझे जिताने आए थे.

Ghosi Bypolls Result 2023: घोसी उपचुनाव में किसे कितने वोट मिले

चुनाव आयोग के मुताबिक, घोसी उपचुनाव में सपा के सुधाकर सिंह को 1 लाख 24 हजार 427 वोट मिले. बीजेपी के दारा सिंह चौहान को 81 हजार 668 वोट मिले.

Ghosi Bypolls Result 2023: सपा के सुधाकर सिंह ने जीत हासिल की

घोसी उपचुनाव में सपा के उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने जीत हासिल कर ली है. उन्होंने भाजपा के दारा सिंह चौहान को 42 हजार से ज्यादा वोटों से हराया.

Ghosi Bypolls Result 2023: सुधाकर सिंह 42 हजार वोट से आगे

घोसी उपचुनाव में सपा के उम्मीदवार सुधाकर सिंह को 33वें राउंड तक 124427 वोट मिले. भाजपा के दारा सिंह चौहान दूसरे नंबर पर हैं. सुधाकर सिंह 42759 वोट से आगे हैं.

Ghosi Bypolls Result 2023: क्या बोले उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम?

घोसी उपचुनाव पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि हम स्थानीय कार्यकर्ताओं से बात करेंगे और कारणों का विश्लेषण करेंगे. चर्चा के बाद हम कुछ बोलेंगे. चुनाव आयोग के ताजा रुझानों के मुताबिक बीजेपी इस सीट पर पीछे चल रही है.

Ghosi Bypolls Result 2023: सपा चीफ अखिलेश यादव ने दी बधाई

सपा चीफ अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि घोसी के विधानसभा उपचुनाव के साथ-साथ उप्र जिला पंचायत उपचुनावों में लखनऊ, मिर्जापुर, जालौन, बहेड़ी में सपा उम्मीदवारों की बड़ी जीत पर सभी मतदाताओं, सभी विजयी प्रत्याशियों, सक्रिय नेतागणों-पदाधिकारियों, ऊर्जावान कार्यकर्ताओं-साहसी बूथ रक्षकों को बधाई, धन्यवाद और शुभकामनाएं.

Ghosi Bypolls Result 2023: घोसी में बड़ी जीत की ओर सपा

घोसी उपचुनाव में सपा के उम्मीदवार सुधाकर सिंह को 29वें राउंड तक 110930 वोट मिले. भाजपा के दारा सिंह चौहान दूसरे नंबर पर हैं. सुधाकर सिंह 36568 वोट से आगे हैं.

Ghosi Bypolls Result 2023: क्या विपक्ष अब ईवीएम, चुनाव आयोग पर सवाल उठाएगा- बीजेपी

घोसी सीट उपचुनाव में सपा के आगे होने पर यूपी बीजेपी प्रमुख भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि क्या विपक्ष अब ईवीएम, सरकारी मशीनरी और चुनाव आयोग पर सवाल उठाएगा? एक राजनीतिक दल के रूप में, हम परिणामों की समीक्षा करेंगे और घोसी के लोगों की सेवा के लिए आगे की योजना बनाएंगे. 

Ghosi Bypolls Result 2023: सुधाकर सिंह 28वें राउंड के बाद और आगे निकले

घोसी उपचुनाव में सपा के उम्मीदवार सुधाकर सिंह को 28वें राउंड तक 107524 वोट मिले. भाजपा के दारा सिंह चौहान दूसरे नंबर पर हैं. सुधाकर सिंह 35743 वोट से आगे हैं.

Ghosi Bypolls Result 2023: सपा के सुधाकर सिंह ने 35 हजार वोट की बढ़त बनाई

घोसी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने 26वें राउंड में 35033 वोट की बढ़त बना ली है. भाजपा के दारा सिंह चौहान दूसरे नंबर पर हैं.

Tripura Bypolls Result 2023: मुख्यमंत्री माणिक साहा ने क्या कहा?

उपचुनाव परिणाम पर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने कहा कि हम लोगों ने कभी नहीं सोचा था कि उपचुनावों में हमें ऐसी जीत मिलेगी. हमें ये जीत फूट डालने की राजनीति के खिलाफ मिली है. वोटों के अंतर से पता चल रहा है कि लोगों का हमारी पार्टी पर कितना भरोसा है. ये परिणाम एक दिशा दिखाती है. ये त्रिपुरा के लिए बहुत बड़ी बात है.

Ghosi Bypolls Result 2023: सपा के सुधाकर सिंह काफी आगे निकले

घोसी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने 25वें राउंड में 33782 वोट की बढ़त बना ली है. दूसरे नंबर पर भाजपा के दारा सिंह चौहान हैं.


 

Puthuppally Bypolls Result 2023: पुथुप्पल्ली सीट जीतने पर क्या बोले कांग्रेस उम्मीदवार?

केरल: पुथुप्पल्ली उपचुनाव जीतने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार चांडी ओमन ने कहा कि मेरे पिता की तरह ही मेरी राजनीति जन-उन्मुख होगी. मैंने अपने पिता का काम देखा है और मैं उसी रास्ते पर जाना चाहूंगा. जो मेरे पिता ने शुरू किया था उसे जारी रखूंगा.

Ghosi Bypolls Result 2023: घोसी की जनता के फैसले का स्वागत- ओम प्रकाश राजभर

घोसी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना पर सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि घोसी की जनता के फैसले का हम स्वागत करते हैं. विपक्ष वाले जब हारते हैं तो EVM का दोष देते हैं लेकिन अब तो यह प्रमाण हो गया है कि EVM सही है. 

Ghosi Bypolls Result 2023: अखिलेश यादव जिंदाबाद, सपा जिंदाबाद- शिवपाल यादव

घोसी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि अखिलेश यादव जिंदाबाद, समाजवादी पार्टी जिंदाबाद.

Ghosi Bypolls Result 2023: घोसी में सपा की बढ़त हुई मजबूत

घोसी उपचुनाव की मतगणना में अब तक सपा को 93196, भाजपा के दारा सिंह चौहान को 62570 वोट मिले हैं. सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह 30626 वोट से आगे हैं.

Bypolls Result 2023: सात में से 6 सीटों के नतीजे घोषित, जानें कौन कहां से जीता

सात सीटों पर हुए उपचुनाव में 6 सीटों के नतीजे घोषित हो गए हैं. केरल के पुथुपल्ली उपचुनाव में कांग्रेस के चांडी ओमन जीते, त्रिपुरा में धनपुर, बॉक्सानगर विधानसभा सीटों पर बीजेपी जीती, उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार पार्वती दास जीतीं, पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी विधानसभा सीट पर टीएमसी ने जीत हासिल की और झारखंड की डुमरी सीट पर जेएमएम की बेबी देवी जीतीं हैं. यूपी की घोसी सीट पर काउंटिंग चल रही है.

Ghosi Bypolls Result 2023: घोसी में सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह आगे

घोसी उपचुनाव की मतगणना में अब तक सपा को 88701, भाजपा के दारा सिंह चौहान को 60712 वोट मिले हैं. सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह 27989 वोट से आगे हैं.

Dhupguri Bypolls Result 2023: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने धूपगुड़ी के लोगों का किया धन्यवाद

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा, "उत्तर बंगाल पूरी तरह से हमारे साथ है. हमने सभी जिला परिषद और पंचायत चुनाव भी जीते हैं. धूपगुड़ी बीजेपी की सीट थी और हमने चुनाव जीता. यह एक ऐतिहासिक चुनाव था. मैं धूपगुड़ी के सभी लोगों का धन्यवाद करती हूं और बधाई देती हूं."

Dumri Bypolls Result 2023: JMM की बेबी देवी ने 17156 मतों से जीत दर्ज की

डुमरी सीट पर हुए उपचुनाव में जेएमएम की बेबी देवी को 100231 वोट मिले. जबकि दूसरे नंबर पर आजसू की यशोदा देवी को 83075 वोट हासिल हुए. बेबी देवी ने 17156 मतों से जीत दर्ज की.

Ghosi Bypolls Result 2023: घोसी में सपा प्रत्याशी 24 हजार से ज्यादा वोट से आगे

घोसी उपचुनाव की मतगणना में अब तक सपा को 81274, भाजपा को 56472 वोट मिले हैं. सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह 24802 वोट से आगे हैं.

Dumri Bypolls Result 2023: डुमरी में बेबी देवी की जीत

झारखंड की डुमरी विधानसभा सीट के उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्रत्याशी बेबी देवी ने जीत हासिल कर ली है.

Dhupguri Bypolls Result 2023: अभिषेक बनर्जी ने जताया जनता का आभार

पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी विधानसभा सीट पर टीएमसी की जीत के बाद पार्टी के सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि नफरत और कट्टरता के ऊपर विकास की राजनीति को अपनाने के लिए धूपगुड़ी के लोगों का धन्यवाद. हम धूपगुड़ी के विकास को सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

Dhupguri Bypolls Result 2023: बंगाल के लोग ममता बनर्जी के साथ- टीएमसी

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में धूपगुड़ी विधानसभा सीट पर टीएमसी की जीत के बाद टीएमसी प्रवक्ता रिजु दत्ता ने कहा कि धूपगुड़ी उपचुनाव परिणाम से पता चलता है कि बंगाल के लोग ममता बनर्जी के साथ हैं.

Bageshwar Bypolls Result 2023: सीएम पुष्कर धामी ने किया बागेश्वर की जनता का धन्यवाद

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस मौके पर बागेश्वर की जनता का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. बागेश्वर की जनता लगातार भारतीय जनता पार्टी को आशीर्वाद देती रही है. यह जीत मातृ शक्ति को समर्पित है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मैं बागेश्वर की जनता को यह विश्वास दिलाना चाहता हूं कि जो विश्वास उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर दिखाया जताया है और जो सपने स्वर्गीय चंदन दास जी के थे उनको पूरा करने का कार्य बीजेपी सरकार द्वारा किया जाएगा.

Ghosi Bypolls Result 2023: घोसी में सपा प्रत्याशी ने बनाई बड़ी बढ़त

घोसी उपचुनाव की मतगणना में अब तक सपा को 66707, भाजपा को 43784 वोट मिले हैं. सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह 22923 वोट से आगे हैं.

Bageshwar Bypoll Result: बागेश्वर विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार की जीत

उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार पार्वती दास ने कांग्रेस के बसंत कुमार को हरा दिया है. पार्वती दास ने कांग्रेस नेता को 2810 मतों के अंतर से हराया है.

Dumri By election 2023: JMM उम्मीदवार 15273 वोट से आगे




Jharkhand Mukti Morcha: झारखंड डुमरी विधानसभा उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्रत्याशी बेबी देवी 15273 वोट से आगे चल रही हैं.







 

झारखंड डुमरी विधानसभा उपचुनाव जेएममम प्रत्याशी बेबी देवी 2447 वोट से आगे

Jharkhand Mukti Morcha: झारखंड डुमरी विधानसभा उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्रत्याशी बेबी देवी 2447 वोट से आगे चल रही हैं.

Ghosi By Election: घोसी उपचुनाव में सपा ने जीत की तरफ बढ़ाए कदम

घोसी उप चुनाव में 13वें राउंड की मतगणना के बाद सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह 19444 वोट से आगे चल रहे हैं. ऐसे में मतों के अंतर को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि वह यह चुनाव जीत सकते हैं.



  • सपा- 51844

  • भाजपा- 32400

  • नोटा- 702 

Dumri By election 2023: झारखंड में एनडीए उम्मीदवार को बढ़त

Dumri By election: डुमरी उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार नौवें चक्र में आगे चल रही हैं. आजसू की यशोदा देवी 5132  वोट से आगे चल रही हैं. 


यशोदा देवी ( ajsu ) 34302
बेबी देवी    ( jmm) 29155

Bageshwar Bypoll Result: बागेश्वर विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार को बढ़त

बागेश्वर विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार पार्वती दास अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बसंत कुमार से 2041 मतों से आगे चल रही है.



  • पार्वती दास BJP - 25094

  • बसंत कुमार CONG - 23053

  • अर्जुन देव UKD -  630

  • भगवती प्रसाद SP - 490

  • भागवत कोहली UPP - 209

  • NOTA - 968

Ghosi Bypoll Result 2023: घोसी में सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह 9 हजार वोटों से आगे

यूपी के घोसी में सपा उम्मीदवार 9 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. 9वें राउंड की गिनती में बीजेपी 24, 475 तो सपा को मिले 34,017 वोट.

Dumri By Election: NDA उम्मीदवार को बढ़त

डुमरी में I.N.D.I.A उम्मीवार एनडीए के उम्मीदवार से काफी पीछे चल रहा है. छठे राउंड में एनडीए उम्मीदवार आजसू पार्टी की यशोदा देवी 2469 वोटों से आगे चल रही हैं.  


1. बेबी देवी     ( jmm) 20303
2. यशोदा देवी ( ajsu ) 22772

Ghosi By Election:बढ़त के बाद थमी सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह की रफ्तार

सातवें राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान वापसी करते हुए दिखाई दे रहे हैं तो वहीं सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह की रफ्तार थमती हुई दिख रही है. वैसे तो सुधाकर सिंह 7000 मतों के साथ लीड कर रहे हैं लेकिन सातवें राउंड में अपने निकतम प्रतिद्वंदी के मुकाबले वह पहले 6 राउंड के बराबर बढ़त बना कर नहीं रख सके. 

Dhanpur By Election: बीजेपी ने त्रिपुरा की धानपुर और बोक्सानगर सीट पर दर्ज की जीत

बीजेपी ने त्रिपुरा की धानपुर और बोक्सानगर सीट पर जीत दर्ज की है. चुनाव आयोग ने इसकी घोषणा कर दी है. 

Dumri By Election 2023: झारखंड में तीसरे राउंड में 670 वोटों से आगे JMM उम्मीदवार

झारखंड में तीसरे राउंड पर JMM उम्मीदवार 670 वोटों से आगे चल रही है. 


बेबी देवी (JMM) 14661
यशोदा देवी (AJSU) 13991


तीसरे चक्र तक बेबी देवी 670 वोटों से आगे चल रही है.

Bageshwar By election Result 2023: बागेश्वर में आगे बढ़ी बीजेपी, पार्वती देवी 1091 मतों से आगे

बागेश्वर में बीजेपी की पार्वती देवी 1091 मतों से आगे चल रही हैं. वहीं कांग्रेस के बसंत कुमार 11345 मतों के साथ दूसरे नंबर पर चल रहे हैं. वहीं अन्य पार्टियों के उम्मीदवार हजार वोटों के आंकड़ों को भी नहीं छू सके हैं. इसलिए ऐसा कहा जा सकता है कि इस सीट पर सिर्फ दो उम्मीदवारों के बीच ही लड़ाई हो रही है. 

By Election Result 2023: झारखंड में I.N.D.I.A गठबंधन को बढ़त, पीछे चल रहा है एनडीए

झारखंड की डुमरी विधानसभा में झारखंड मुक्ति मोर्चा की उम्मीदवार बेबी देवी 1341 मतों से आगे चल रही हैं. पहला चक्र में यशोदा देवी  4555 मतों से आगे थी. बेबी देवी को 2859 वोट मिले थे लेकिन दूसरे चक्र में बेबी देवी ने 7314 मत प्राप्त किये तो वहीं यशोदा देवी को 5973 मत प्राप्त हुए. इसके साथ ही वह 1341 मतों के साथ लीड पर हैं. 

Ghosi By Election Result: घोसी उपचुनाव में सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह 1900 वोटों से आगे

घोसी उपचुनाव के तीसरे राउंड में भी सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने अपनी बढ़त बनाई हुई है. वह 1992 वोटों से आगे चल रहे हैं. बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान 8342 मतों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. 

Bypolls Result 2023 Live: बागेश्वर विधानसभा सीट पर कांग्रेस को बढ़त

बागेश्वर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के बसंत कुमार और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर हो रही है. कांग्रेस के बसंत कुमार को पहले राउंड में 4554 मत मिले हैं तो वहीं बीजेपी के पार्वती दास 4359 वोट मिले हैं. ऐसे में कांग्रेस 195 मतों के साथ लीड कर रही है.

Bypolls Result 2023 Live: घोसी में पिछड़ी बीजेपी

घोसी उपचुनाव को लेकर पहले दौर की मतगणना पूरी हो गई है. जिसमें सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने 178 वोटों की लीड ली हुई है. उनको कुल 3381 वोट मिले हैं तो वहीं बीजेपी को 3203 मत ही मिले हैं. 

Bypolls Result 2023 Live: बागेश्वर की डीएम बोलीं- वोटों की गिनती जारी, सब सामान्य

बागेश्वर की जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कहा है कि वोटों की गिनती बागेश्वर डिग्री कॉलेज में हो रही है. पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी फिर उसके बाद ईवीएम ओपन की जाएंगी. चुनाव सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए 130 मतदान कर्मियों को काम पर लगाया गया है. इस सीट पर लगभग 1.2 लाख मतदाताओं हैं जिनमें कुल 55.4 प्रतिशत मतदाताओं ने वोटिंग की थी.

Bypolls Result 2023 Live: बागेश्वर की डीएम बोलीं- वोटों की गिनती जारी, सब सामान्य

उत्तराखंड में बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना आठ बजे शुरू हुई. बागेश्वर की जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि वोटों की गिनती बागेश्वर डिग्री कॉलेज में की जा रही है, जहां 14 टेबल लगाई गई हैं और 130 मतदान कर्मी काम पर हैं. कुमाऊं मंडल में आरक्षित एससी सीट पर मतदान 5 सितंबर को हुआ था जब लगभग 1.2 लाख मतदाताओं में से 55.44 प्रतिशत ने मताधिकार का प्रयोग किया था. 

Bypolls Result 2023 Live: पुथुपल्ली उपचुनाव, कांग्रेस उम्मीदवार ने बढ़ाई बढ़त

यूडीएफ उम्मीदवार चांडी ओमन (कांग्रेस) एलडीएफ उम्मीदवार जैक सी थॉमस (सीपीएम) से 2,500 वोटों से आगे हैं. चुनाव से पहले ऐसा माना जा रहा था कि इस सीट पर एलडीएफ और यूडीएफ के बीच टक्कर हो रही है, लेकिन कांग्रेस ने मामले को त्रिकोणीय बना दिया है. 

Bypolls Result 2023 Live: 6 राज्यों की 7 सीटों पर उपचुनाव के लिए गिनती जारी

उत्तराखंड के बागेश्वर, उत्तर प्रदेश के घोसी, केरल के पुथुपल्ली, पश्चिम बंगाल के धूपगुड़ी, झारखंड के डुमरी और त्रिपुरा के बॉक्सनगर और धनपुर सहित छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती जारी है. 

Bypolls Result 2023 Live: घोसी उपचुनाव में 10 प्रत्याशी मैदान में

घोसी उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है. पहले चक्र में पोस्टर बैलेट की गिनती हो रही है. कुल 2 लाख 17 हजार मतों की गिनती होनी है. बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान और सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह के साथ कुल 10 प्रत्याशी मैदान में है. कुल 32 राउंड की होनी है मतगणना. कुल 14 मतगणना काउंटर (टेबल) पर होनी है गिनती.

Bypolls Result 2023 Live: झारखंड की डुमरी विधानसभा सीट पर मतों की गिनती जारी

झारखंड की डुमरी विधानसभा सीट पर मतों की गिनती जारी है. यहां पर इंड़िया और एनडीए गठबंधन के बीच सीधी टक्कर है. झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) की बेबी देवी और आजसू पार्टी की यशोदा देवी के बीच यहां पर मुकाबला है. हालांकि, 2019 के विधानसभा चुनाव में चौथे स्थान पर रहे एआईएमआईएम के अब्दुल रिजवी ने इस बार भी लड़ाई को त्रिकोणीय बनाने की कोशिश की है. झामुमो को I.N.D.I.A का समर्थन प्राप्त है और आजसू पार्टी को बीजेपी का समर्थन मिला हुआ है.

Bypolls Result 2023 Live: केरल के पुथुप्पल्ली सीट पर मतों की गिनती जारी

केरल के कोट्टायम जिले की पुथुप्पल्ली विधानसभा सीट पर हुए चुनाव के लिए मतों की गिनती जारी है. यहां पर लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट और युनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के बीच कांटे की टक्कर है.

Bypolls Result 2023 Live: घोसी विधानसभा के उपचुनाव की काउंटिंग हुई शुरू

घोसी विधानसभा के उपचुनाव की काउंटिंग शुरू हो गई है. कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 8 बजे से घोसी उपचुनाव की मतगणना जारी है. सबसे पहले पोस्ट वॉलेट की गिनती हो रही है. सीसीटीवी से मतगणना पर निगरानी काउंटी को लेकर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं. 

Bypolls Result 2023 Live: त्रिपुरा की धानपुर और बोक्सानगर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव

बीजेपी के तफ्फजल हुसैन का अल्पसंख्यक बहुल बोक्सानगर निर्वाचन क्षेत्र में सीपीएम के मिजान हुसैन से मुकाबला है. हुसैन फरवरी में विधानसभा चुनाव में इस सीट से हार गये थे. इस सीट अब भी वामदल की मजबूत पकड़ मानी जाती है. 


कम्युनिस्टों के गढ़ रहे धानपुर निर्वाचन क्षेत्र में बीजेपी के बिंदु देबनाथ और सीपीएम के कौशिक देबनाथ के बीच सीधा मुकाबला होने जा रहा है. बोक्सानगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव माकपा विधायक समसुल हक के निधन के बाद जरूरी हो गया. वहीं, केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक के धानपुर के विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है.

Bypolls Result 2023 Live: छत्तीसगढ़ में भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज राजनांदगांव जिले में राज्य सरकार के 'भरोसे का सम्मेलन' कार्यक्रम में शामिल होंगे. राजनांदगांव जिले के ठेकवा गांव में दोपहर करीब 12 बजे आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद रहेंगे.


पिछले दो महीनों में कांग्रेस शासित राज्य की यह खरगे की दूसरी यात्रा है. राज्य में इस वर्ष के अंत तक चुनाव होना है. इससे पहले खरगे 12 अगस्त को जांजगीर-चांपा जिले में 'भरोसे का सम्मेलन' कार्यक्रम में शामिल हुए थे. ठेकवा गांव पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के विधानसभा क्षेत्र राजनांदगांव में आता है.

Bypolls Result 2023 Live: केरल के कोट्टयम जिले की पुथुपल्ली विधानसभा सीट

18 जुलाई को पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी के निधन के बाद पुथुपल्ली विधानसभा में उपचुनाव हो रहा है. कांग्रेस ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी के बेटे चांडी ओमन को कांग्रेस-यूडीएफ उम्मीदवार बनाया है. जबकि वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) ने जैक सी. थॉमस को उम्मीदवार बनाया है.

Bypolls Result 2023 Live: त्रिपुरा की धानपुर और बोक्सानगर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव

बीजेपी के तफ्फजल हुसैन का अल्पसंख्यक बहुल बोक्सानगर निर्वाचन क्षेत्र में सीपीएम के मिजान हुसैन से मुकाबला है. हुसैन फरवरी में विधानसभा चुनाव में इस सीट से हार गये थे. इस सीट अब भी वामदल की मजबूत पकड़ मानी जाती है. कम्युनिस्टों के गढ़ रहे धानपुर निर्वाचन क्षेत्र में बीजेपी के बिंदु देबनाथ और सीपीएम के कौशिक देबनाथ के बीच सीधा मुकाबला होने जा रहा है. 


बोक्सानगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव माकपा विधायक समसुल हक के निधन के बाद जरूरी हो गया. वहीं, केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक के धानपुर के विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है.

Bypolls Result 2023 Live: धुपगुड़ी विधानसभा सीट पर विपक्षी गठबंधन की एकजुटता

विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया को धुपगुड़ी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में महत्वपूर्ण परीक्षा का सामना करना पड़ा है, क्योंकि इसके अहम घटक टीएमसी और कांग्रेस-सीपीएम गठजोड़, बीजेपी से उत्तर बंगाल की इस ग्रामीण सीट को छीनने के लिए एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं.


बीजेपी ने आतंकी हमले के शहीद जगन्नाथ राय की पत्नी तापसी को टिकट दिया है. टीएमसी ने प्रोफेसर निर्मल चंद्र रॉय को उम्मीदवार बनाया है. सीपीएम ने पेशे से शिक्षक ईश्वर चंद्र रॉय को इस सीट से मैदान में उतारा है. 


उपचुनाव तीनों राजनीतिक दलों के लिए परीक्षा की तरह है, जिसमें बीजेपी को अपने वोट प्रतिशत में गिरावट को रोकने और सीट बरकरार रखने की उम्मीद है. वहीं, टीएमसी का लक्ष्य आदिवासी बहुल विधानसभा क्षेत्र पर कब्जा करना है और सीपीएम-कांग्रेस गठबंधन को अपनी पारंपरिक सीट दोबारा हासिल करने की उम्मीद है. इस साल की शुरुआत में बीजेपी विधायक बिशु पदा रे के निधन के बाद उपचुनाव हो रहा है.

Bypolls Result 2023 Live: उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा

कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास का इस साल अप्रैल में बीमारी के चलते निधन हो जाने के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है. उपचुनाव में प्रदेश में दो राजनीतिक दलों बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है. बीजेपी ने यहां चंदन राम दास की पत्नी पार्वती दास को उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस ने बसंत कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया है. कुछ अन्य दलों ने भी अपने प्रत्याशी उतारे हैं.

Bypolls Result 2023 Live: डुमरी विधानसभा में 'इंडिया' और एनडीए के बीच सीधी टक्कर

डुमरी विधानसभा सीट पर विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की उम्मीदवार बेबी देवी का सीधा मुकाबला एनडीए की उम्मीदवार यशोदा देवी से है. जेएमएम के इस दावे के बीच कि 'इंडिया' अपनी जीत की यात्रा डुमरी से शुरू करेगा, यह सीट दोनों गठबंधनों के लिए प्रतिष्ठा का विषय बन गई है.


एनडीए ने विश्वास जताया है कि वह जेएमएम से सीट छीनने के लिए पूरी तरह तैयार है. अप्रैल में पूर्व शिक्षा मंत्री और जेएमएम विधायक जगरनाथ महतो की मृत्यु के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी है. महतो 2004 से ही इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. 


जेएमएम ने महतो की पत्नी बेबी देवी को 'इंडिया' गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा है. जबकि ऑल झारखण्ड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) पार्टी ने यशोदा देवी को एनडीए का उम्मीदवार बनाया है.

घोसी विधानसभा में बीजेपी और सपा में सीधी लड़ाई

घोसी सीट 2022 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान सपा के टिकट से विजयी हुए प्रमुख ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) नेता दारा सिंह चौहान के हाल में बीजेपी में शामिल होने और पार्टी की सदस्यता से त्यागपत्र देने के कारण खाली हुई है. 


बीजेपी ने उपचुनाव में दारा चौहान को ही अपना उम्मीदवार बनाया है. सपा ने सुधाकर सिंह को मैदान में उतारा है. घोसी विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव विपक्षी दलों के समूह 'इंडिया' के गठन के बाद राज्य में होने वाला पहला चुनाव है, इसलिए इसे अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव का पूर्वाभ्यास भी माना जा रहा है. इस चुनाव में बसपा ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है. कुल 10 उम्मीदवारों के बीच यहां मुकाबला हैं.

Bypolls Result 2023 Live: सुबह 8 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती

6 राज्यों में होने वाली 7 विधानसभा सीटों पर 8 सितंबर 2023 को वोटों की गिनती शुरू होगी. दोपहर तक इन सीटों पर नतीजे आने की उम्मीद है. हालांकि बहुत कुछ काउंटिंग पैटर्न पर निर्भर करेगा.

बैकग्राउंड

Assembly Bypolls Result 2023 Live: 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर मंगलवार को हुए उपचुनाव के नतीजें आज घोषित किये जाएंगे. मतगणना सुबह 8 बजे शुरु होगी. इस चुनाव के परिणामों को साल के अंत में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के खिलाफ विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ भारत की परीक्षा को तौर पर देखा जा रहा है. मंगलवार को हुए उपचुनाव में अधिकांश सीटों पर भारी मतदान दर्ज किया गया था. 


त्रिपुरा के सिपाहीजाला जिले में धनपुर में 89.20 प्रतिशत और बॉक्सानगर निर्वाचन क्षेत्र में 83.92 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. पश्चिम बंगाल के धूपगुड़ी और केरल के पुथुपल्ली में ‘इंडिया’ के घटक दल एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. धूपगुड़ी में लगभग 76 प्रतिशत और पुथुपल्ली में लगभग 73 प्रतिशत मतदान हुआ है. 


यूपी के घोसी निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव में ‘इंडिया’ने संयुक्त मोर्चा बनाया था. यहां लगभग 50.30 प्रतिशत मतदान ही दर्ज किया गया और झारखंड के डुमरी में जहां कुल 2.98 लाख मतदाताओं में से 64.84 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उत्तराखंड के बागेश्वर में बीजेपी और कांग्रेस के बीच टक्कर रही, यहां 55.44 फीसदी मतदान हुआ था.


घोसी विधानसभा में बीजेपी और सपा में सीधी लड़ाई
घोसी सीट 2022 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान सपा के टिकट से विजयी हुए प्रमुख ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) नेता दारा सिंह चौहान के हाल में बीजेपी में शामिल होने और पार्टी की सदस्यता से त्यागपत्र देने के कारण खाली हुई है. 


बीजेपी ने उपचुनाव में दारा चौहान को ही अपना उम्मीदवार बनाया है. सपा ने सुधाकर सिंह को मैदान में उतारा है. घोसी विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव विपक्षी दलों के समूह 'इंडिया' के गठन के बाद राज्य में होने वाला पहला चुनाव है, इसलिए इसे अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव का पूर्वाभ्यास भी माना जा रहा है. इस चुनाव में बसपा ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है. कुल 10 उम्मीदवारों के बीच यहां मुकाबला हैं.


डुमरी विधानसभा में 'इंडिया' और एनडीए के बीच सीधी टक्कर
डुमरी विधानसभा सीट पर विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की उम्मीदवार बेबी देवी का सीधा मुकाबला एनडीए की उम्मीदवार यशोदा देवी से है. जेएमएम के इस दावे के बीच कि 'इंडिया' अपनी जीत की यात्रा डुमरी से शुरू करेगा, यह सीट दोनों गठबंधनों के लिए प्रतिष्ठा का विषय बन गई है.


एनडीए ने विश्वास जताया है कि वह जेएमएम से सीट छीनने के लिए पूरी तरह तैयार है. अप्रैल में पूर्व शिक्षा मंत्री और जेएमएम विधायक जगरनाथ महतो की मृत्यु के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी है. महतो 2004 से ही इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. 


जेएमएम ने महतो की पत्नी बेबी देवी को 'इंडिया' गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा है. जबकि ऑल झारखण्ड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) पार्टी ने यशोदा देवी को एनडीए का उम्मीदवार बनाया है.


उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा
कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास का इस साल अप्रैल में बीमारी के चलते निधन हो जाने के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है. उपचुनाव में प्रदेश में दो राजनीतिक दलों बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है. बीजेपी ने यहां चंदन राम दास की पत्नी पार्वती दास को उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस ने बसंत कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया है. कुछ अन्य दलों ने भी अपने प्रत्याशी उतारे हैं.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.