Bypoll Results 2023 Highlights: घोसी सीट पर रिजल्ट फाइनल, 7 में से 3 पर बीजेपी जीती, कांग्रेस को एक, TMC और JMM का जानें हाल
Ghosi Bypolls Result 2023 Highlights: विधानसभा की सात सीटों पर हुए उपचुनाव के रिजल्ट की घोषणा की गई. घोसी सीट पर सुधाकर सिंह ने दारा सिंह चौहान को शिकस्त दी है.
सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने घोसी उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद कहा कि ओमप्रकाश राजभर का अंदर से मेरा समर्थन था. जीतने के बाद सुधाकर सिंह ने जीत का श्रेय जनता को दिय. मंत्रियों की फौज और उपमुख्यमंत्री के आने पर कहा कि सभी हमारे मित्र थे और मेरे साथ विधायक रहे हैं. मुझे जिताने आए थे.
चुनाव आयोग के मुताबिक, घोसी उपचुनाव में सपा के सुधाकर सिंह को 1 लाख 24 हजार 427 वोट मिले. बीजेपी के दारा सिंह चौहान को 81 हजार 668 वोट मिले.
घोसी उपचुनाव में सपा के उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने जीत हासिल कर ली है. उन्होंने भाजपा के दारा सिंह चौहान को 42 हजार से ज्यादा वोटों से हराया.
घोसी उपचुनाव में सपा के उम्मीदवार सुधाकर सिंह को 33वें राउंड तक 124427 वोट मिले. भाजपा के दारा सिंह चौहान दूसरे नंबर पर हैं. सुधाकर सिंह 42759 वोट से आगे हैं.
घोसी उपचुनाव पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि हम स्थानीय कार्यकर्ताओं से बात करेंगे और कारणों का विश्लेषण करेंगे. चर्चा के बाद हम कुछ बोलेंगे. चुनाव आयोग के ताजा रुझानों के मुताबिक बीजेपी इस सीट पर पीछे चल रही है.
सपा चीफ अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि घोसी के विधानसभा उपचुनाव के साथ-साथ उप्र जिला पंचायत उपचुनावों में लखनऊ, मिर्जापुर, जालौन, बहेड़ी में सपा उम्मीदवारों की बड़ी जीत पर सभी मतदाताओं, सभी विजयी प्रत्याशियों, सक्रिय नेतागणों-पदाधिकारियों, ऊर्जावान कार्यकर्ताओं-साहसी बूथ रक्षकों को बधाई, धन्यवाद और शुभकामनाएं.
घोसी उपचुनाव में सपा के उम्मीदवार सुधाकर सिंह को 29वें राउंड तक 110930 वोट मिले. भाजपा के दारा सिंह चौहान दूसरे नंबर पर हैं. सुधाकर सिंह 36568 वोट से आगे हैं.
घोसी सीट उपचुनाव में सपा के आगे होने पर यूपी बीजेपी प्रमुख भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि क्या विपक्ष अब ईवीएम, सरकारी मशीनरी और चुनाव आयोग पर सवाल उठाएगा? एक राजनीतिक दल के रूप में, हम परिणामों की समीक्षा करेंगे और घोसी के लोगों की सेवा के लिए आगे की योजना बनाएंगे.
घोसी उपचुनाव में सपा के उम्मीदवार सुधाकर सिंह को 28वें राउंड तक 107524 वोट मिले. भाजपा के दारा सिंह चौहान दूसरे नंबर पर हैं. सुधाकर सिंह 35743 वोट से आगे हैं.
घोसी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने 26वें राउंड में 35033 वोट की बढ़त बना ली है. भाजपा के दारा सिंह चौहान दूसरे नंबर पर हैं.
उपचुनाव परिणाम पर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने कहा कि हम लोगों ने कभी नहीं सोचा था कि उपचुनावों में हमें ऐसी जीत मिलेगी. हमें ये जीत फूट डालने की राजनीति के खिलाफ मिली है. वोटों के अंतर से पता चल रहा है कि लोगों का हमारी पार्टी पर कितना भरोसा है. ये परिणाम एक दिशा दिखाती है. ये त्रिपुरा के लिए बहुत बड़ी बात है.
घोसी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने 25वें राउंड में 33782 वोट की बढ़त बना ली है. दूसरे नंबर पर भाजपा के दारा सिंह चौहान हैं.
केरल: पुथुप्पल्ली उपचुनाव जीतने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार चांडी ओमन ने कहा कि मेरे पिता की तरह ही मेरी राजनीति जन-उन्मुख होगी. मैंने अपने पिता का काम देखा है और मैं उसी रास्ते पर जाना चाहूंगा. जो मेरे पिता ने शुरू किया था उसे जारी रखूंगा.
घोसी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना पर सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि घोसी की जनता के फैसले का हम स्वागत करते हैं. विपक्ष वाले जब हारते हैं तो EVM का दोष देते हैं लेकिन अब तो यह प्रमाण हो गया है कि EVM सही है.
घोसी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि अखिलेश यादव जिंदाबाद, समाजवादी पार्टी जिंदाबाद.
घोसी उपचुनाव की मतगणना में अब तक सपा को 93196, भाजपा के दारा सिंह चौहान को 62570 वोट मिले हैं. सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह 30626 वोट से आगे हैं.
सात सीटों पर हुए उपचुनाव में 6 सीटों के नतीजे घोषित हो गए हैं. केरल के पुथुपल्ली उपचुनाव में कांग्रेस के चांडी ओमन जीते, त्रिपुरा में धनपुर, बॉक्सानगर विधानसभा सीटों पर बीजेपी जीती, उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार पार्वती दास जीतीं, पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी विधानसभा सीट पर टीएमसी ने जीत हासिल की और झारखंड की डुमरी सीट पर जेएमएम की बेबी देवी जीतीं हैं. यूपी की घोसी सीट पर काउंटिंग चल रही है.
घोसी उपचुनाव की मतगणना में अब तक सपा को 88701, भाजपा के दारा सिंह चौहान को 60712 वोट मिले हैं. सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह 27989 वोट से आगे हैं.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा, "उत्तर बंगाल पूरी तरह से हमारे साथ है. हमने सभी जिला परिषद और पंचायत चुनाव भी जीते हैं. धूपगुड़ी बीजेपी की सीट थी और हमने चुनाव जीता. यह एक ऐतिहासिक चुनाव था. मैं धूपगुड़ी के सभी लोगों का धन्यवाद करती हूं और बधाई देती हूं."
डुमरी सीट पर हुए उपचुनाव में जेएमएम की बेबी देवी को 100231 वोट मिले. जबकि दूसरे नंबर पर आजसू की यशोदा देवी को 83075 वोट हासिल हुए. बेबी देवी ने 17156 मतों से जीत दर्ज की.
घोसी उपचुनाव की मतगणना में अब तक सपा को 81274, भाजपा को 56472 वोट मिले हैं. सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह 24802 वोट से आगे हैं.
झारखंड की डुमरी विधानसभा सीट के उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्रत्याशी बेबी देवी ने जीत हासिल कर ली है.
पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी विधानसभा सीट पर टीएमसी की जीत के बाद पार्टी के सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि नफरत और कट्टरता के ऊपर विकास की राजनीति को अपनाने के लिए धूपगुड़ी के लोगों का धन्यवाद. हम धूपगुड़ी के विकास को सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में धूपगुड़ी विधानसभा सीट पर टीएमसी की जीत के बाद टीएमसी प्रवक्ता रिजु दत्ता ने कहा कि धूपगुड़ी उपचुनाव परिणाम से पता चलता है कि बंगाल के लोग ममता बनर्जी के साथ हैं.
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस मौके पर बागेश्वर की जनता का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. बागेश्वर की जनता लगातार भारतीय जनता पार्टी को आशीर्वाद देती रही है. यह जीत मातृ शक्ति को समर्पित है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मैं बागेश्वर की जनता को यह विश्वास दिलाना चाहता हूं कि जो विश्वास उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर दिखाया जताया है और जो सपने स्वर्गीय चंदन दास जी के थे उनको पूरा करने का कार्य बीजेपी सरकार द्वारा किया जाएगा.
घोसी उपचुनाव की मतगणना में अब तक सपा को 66707, भाजपा को 43784 वोट मिले हैं. सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह 22923 वोट से आगे हैं.
उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार पार्वती दास ने कांग्रेस के बसंत कुमार को हरा दिया है. पार्वती दास ने कांग्रेस नेता को 2810 मतों के अंतर से हराया है.
Jharkhand Mukti Morcha: झारखंड डुमरी विधानसभा उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्रत्याशी बेबी देवी 15273 वोट से आगे चल रही हैं.
Jharkhand Mukti Morcha: झारखंड डुमरी विधानसभा उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्रत्याशी बेबी देवी 2447 वोट से आगे चल रही हैं.
घोसी उप चुनाव में 13वें राउंड की मतगणना के बाद सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह 19444 वोट से आगे चल रहे हैं. ऐसे में मतों के अंतर को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि वह यह चुनाव जीत सकते हैं.
- सपा- 51844
- भाजपा- 32400
- नोटा- 702
Dumri By election: डुमरी उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार नौवें चक्र में आगे चल रही हैं. आजसू की यशोदा देवी 5132 वोट से आगे चल रही हैं.
यशोदा देवी ( ajsu ) 34302
बेबी देवी ( jmm) 29155
बागेश्वर विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार पार्वती दास अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बसंत कुमार से 2041 मतों से आगे चल रही है.
- पार्वती दास BJP - 25094
- बसंत कुमार CONG - 23053
- अर्जुन देव UKD - 630
- भगवती प्रसाद SP - 490
- भागवत कोहली UPP - 209
- NOTA - 968
यूपी के घोसी में सपा उम्मीदवार 9 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. 9वें राउंड की गिनती में बीजेपी 24, 475 तो सपा को मिले 34,017 वोट.
डुमरी में I.N.D.I.A उम्मीवार एनडीए के उम्मीदवार से काफी पीछे चल रहा है. छठे राउंड में एनडीए उम्मीदवार आजसू पार्टी की यशोदा देवी 2469 वोटों से आगे चल रही हैं.
1. बेबी देवी ( jmm) 20303
2. यशोदा देवी ( ajsu ) 22772
सातवें राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान वापसी करते हुए दिखाई दे रहे हैं तो वहीं सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह की रफ्तार थमती हुई दिख रही है. वैसे तो सुधाकर सिंह 7000 मतों के साथ लीड कर रहे हैं लेकिन सातवें राउंड में अपने निकतम प्रतिद्वंदी के मुकाबले वह पहले 6 राउंड के बराबर बढ़त बना कर नहीं रख सके.
बीजेपी ने त्रिपुरा की धानपुर और बोक्सानगर सीट पर जीत दर्ज की है. चुनाव आयोग ने इसकी घोषणा कर दी है.
झारखंड में तीसरे राउंड पर JMM उम्मीदवार 670 वोटों से आगे चल रही है.
बेबी देवी (JMM) 14661
यशोदा देवी (AJSU) 13991
तीसरे चक्र तक बेबी देवी 670 वोटों से आगे चल रही है.
बागेश्वर में बीजेपी की पार्वती देवी 1091 मतों से आगे चल रही हैं. वहीं कांग्रेस के बसंत कुमार 11345 मतों के साथ दूसरे नंबर पर चल रहे हैं. वहीं अन्य पार्टियों के उम्मीदवार हजार वोटों के आंकड़ों को भी नहीं छू सके हैं. इसलिए ऐसा कहा जा सकता है कि इस सीट पर सिर्फ दो उम्मीदवारों के बीच ही लड़ाई हो रही है.
झारखंड की डुमरी विधानसभा में झारखंड मुक्ति मोर्चा की उम्मीदवार बेबी देवी 1341 मतों से आगे चल रही हैं. पहला चक्र में यशोदा देवी 4555 मतों से आगे थी. बेबी देवी को 2859 वोट मिले थे लेकिन दूसरे चक्र में बेबी देवी ने 7314 मत प्राप्त किये तो वहीं यशोदा देवी को 5973 मत प्राप्त हुए. इसके साथ ही वह 1341 मतों के साथ लीड पर हैं.
घोसी उपचुनाव के तीसरे राउंड में भी सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने अपनी बढ़त बनाई हुई है. वह 1992 वोटों से आगे चल रहे हैं. बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान 8342 मतों के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
बागेश्वर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के बसंत कुमार और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर हो रही है. कांग्रेस के बसंत कुमार को पहले राउंड में 4554 मत मिले हैं तो वहीं बीजेपी के पार्वती दास 4359 वोट मिले हैं. ऐसे में कांग्रेस 195 मतों के साथ लीड कर रही है.
घोसी उपचुनाव को लेकर पहले दौर की मतगणना पूरी हो गई है. जिसमें सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने 178 वोटों की लीड ली हुई है. उनको कुल 3381 वोट मिले हैं तो वहीं बीजेपी को 3203 मत ही मिले हैं.
बागेश्वर की जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कहा है कि वोटों की गिनती बागेश्वर डिग्री कॉलेज में हो रही है. पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी फिर उसके बाद ईवीएम ओपन की जाएंगी. चुनाव सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए 130 मतदान कर्मियों को काम पर लगाया गया है. इस सीट पर लगभग 1.2 लाख मतदाताओं हैं जिनमें कुल 55.4 प्रतिशत मतदाताओं ने वोटिंग की थी.
उत्तराखंड में बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना आठ बजे शुरू हुई. बागेश्वर की जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि वोटों की गिनती बागेश्वर डिग्री कॉलेज में की जा रही है, जहां 14 टेबल लगाई गई हैं और 130 मतदान कर्मी काम पर हैं. कुमाऊं मंडल में आरक्षित एससी सीट पर मतदान 5 सितंबर को हुआ था जब लगभग 1.2 लाख मतदाताओं में से 55.44 प्रतिशत ने मताधिकार का प्रयोग किया था.
यूडीएफ उम्मीदवार चांडी ओमन (कांग्रेस) एलडीएफ उम्मीदवार जैक सी थॉमस (सीपीएम) से 2,500 वोटों से आगे हैं. चुनाव से पहले ऐसा माना जा रहा था कि इस सीट पर एलडीएफ और यूडीएफ के बीच टक्कर हो रही है, लेकिन कांग्रेस ने मामले को त्रिकोणीय बना दिया है.
उत्तराखंड के बागेश्वर, उत्तर प्रदेश के घोसी, केरल के पुथुपल्ली, पश्चिम बंगाल के धूपगुड़ी, झारखंड के डुमरी और त्रिपुरा के बॉक्सनगर और धनपुर सहित छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती जारी है.
घोसी उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है. पहले चक्र में पोस्टर बैलेट की गिनती हो रही है. कुल 2 लाख 17 हजार मतों की गिनती होनी है. बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान और सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह के साथ कुल 10 प्रत्याशी मैदान में है. कुल 32 राउंड की होनी है मतगणना. कुल 14 मतगणना काउंटर (टेबल) पर होनी है गिनती.
झारखंड की डुमरी विधानसभा सीट पर मतों की गिनती जारी है. यहां पर इंड़िया और एनडीए गठबंधन के बीच सीधी टक्कर है. झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) की बेबी देवी और आजसू पार्टी की यशोदा देवी के बीच यहां पर मुकाबला है. हालांकि, 2019 के विधानसभा चुनाव में चौथे स्थान पर रहे एआईएमआईएम के अब्दुल रिजवी ने इस बार भी लड़ाई को त्रिकोणीय बनाने की कोशिश की है. झामुमो को I.N.D.I.A का समर्थन प्राप्त है और आजसू पार्टी को बीजेपी का समर्थन मिला हुआ है.
केरल के कोट्टायम जिले की पुथुप्पल्ली विधानसभा सीट पर हुए चुनाव के लिए मतों की गिनती जारी है. यहां पर लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट और युनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के बीच कांटे की टक्कर है.
घोसी विधानसभा के उपचुनाव की काउंटिंग शुरू हो गई है. कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 8 बजे से घोसी उपचुनाव की मतगणना जारी है. सबसे पहले पोस्ट वॉलेट की गिनती हो रही है. सीसीटीवी से मतगणना पर निगरानी काउंटी को लेकर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं.
बीजेपी के तफ्फजल हुसैन का अल्पसंख्यक बहुल बोक्सानगर निर्वाचन क्षेत्र में सीपीएम के मिजान हुसैन से मुकाबला है. हुसैन फरवरी में विधानसभा चुनाव में इस सीट से हार गये थे. इस सीट अब भी वामदल की मजबूत पकड़ मानी जाती है.
कम्युनिस्टों के गढ़ रहे धानपुर निर्वाचन क्षेत्र में बीजेपी के बिंदु देबनाथ और सीपीएम के कौशिक देबनाथ के बीच सीधा मुकाबला होने जा रहा है. बोक्सानगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव माकपा विधायक समसुल हक के निधन के बाद जरूरी हो गया. वहीं, केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक के धानपुर के विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज राजनांदगांव जिले में राज्य सरकार के 'भरोसे का सम्मेलन' कार्यक्रम में शामिल होंगे. राजनांदगांव जिले के ठेकवा गांव में दोपहर करीब 12 बजे आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद रहेंगे.
पिछले दो महीनों में कांग्रेस शासित राज्य की यह खरगे की दूसरी यात्रा है. राज्य में इस वर्ष के अंत तक चुनाव होना है. इससे पहले खरगे 12 अगस्त को जांजगीर-चांपा जिले में 'भरोसे का सम्मेलन' कार्यक्रम में शामिल हुए थे. ठेकवा गांव पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के विधानसभा क्षेत्र राजनांदगांव में आता है.
18 जुलाई को पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी के निधन के बाद पुथुपल्ली विधानसभा में उपचुनाव हो रहा है. कांग्रेस ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी के बेटे चांडी ओमन को कांग्रेस-यूडीएफ उम्मीदवार बनाया है. जबकि वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) ने जैक सी. थॉमस को उम्मीदवार बनाया है.
बीजेपी के तफ्फजल हुसैन का अल्पसंख्यक बहुल बोक्सानगर निर्वाचन क्षेत्र में सीपीएम के मिजान हुसैन से मुकाबला है. हुसैन फरवरी में विधानसभा चुनाव में इस सीट से हार गये थे. इस सीट अब भी वामदल की मजबूत पकड़ मानी जाती है. कम्युनिस्टों के गढ़ रहे धानपुर निर्वाचन क्षेत्र में बीजेपी के बिंदु देबनाथ और सीपीएम के कौशिक देबनाथ के बीच सीधा मुकाबला होने जा रहा है.
बोक्सानगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव माकपा विधायक समसुल हक के निधन के बाद जरूरी हो गया. वहीं, केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक के धानपुर के विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है.
विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया को धुपगुड़ी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में महत्वपूर्ण परीक्षा का सामना करना पड़ा है, क्योंकि इसके अहम घटक टीएमसी और कांग्रेस-सीपीएम गठजोड़, बीजेपी से उत्तर बंगाल की इस ग्रामीण सीट को छीनने के लिए एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं.
बीजेपी ने आतंकी हमले के शहीद जगन्नाथ राय की पत्नी तापसी को टिकट दिया है. टीएमसी ने प्रोफेसर निर्मल चंद्र रॉय को उम्मीदवार बनाया है. सीपीएम ने पेशे से शिक्षक ईश्वर चंद्र रॉय को इस सीट से मैदान में उतारा है.
उपचुनाव तीनों राजनीतिक दलों के लिए परीक्षा की तरह है, जिसमें बीजेपी को अपने वोट प्रतिशत में गिरावट को रोकने और सीट बरकरार रखने की उम्मीद है. वहीं, टीएमसी का लक्ष्य आदिवासी बहुल विधानसभा क्षेत्र पर कब्जा करना है और सीपीएम-कांग्रेस गठबंधन को अपनी पारंपरिक सीट दोबारा हासिल करने की उम्मीद है. इस साल की शुरुआत में बीजेपी विधायक बिशु पदा रे के निधन के बाद उपचुनाव हो रहा है.
कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास का इस साल अप्रैल में बीमारी के चलते निधन हो जाने के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है. उपचुनाव में प्रदेश में दो राजनीतिक दलों बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है. बीजेपी ने यहां चंदन राम दास की पत्नी पार्वती दास को उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस ने बसंत कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया है. कुछ अन्य दलों ने भी अपने प्रत्याशी उतारे हैं.
डुमरी विधानसभा सीट पर विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की उम्मीदवार बेबी देवी का सीधा मुकाबला एनडीए की उम्मीदवार यशोदा देवी से है. जेएमएम के इस दावे के बीच कि 'इंडिया' अपनी जीत की यात्रा डुमरी से शुरू करेगा, यह सीट दोनों गठबंधनों के लिए प्रतिष्ठा का विषय बन गई है.
एनडीए ने विश्वास जताया है कि वह जेएमएम से सीट छीनने के लिए पूरी तरह तैयार है. अप्रैल में पूर्व शिक्षा मंत्री और जेएमएम विधायक जगरनाथ महतो की मृत्यु के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी है. महतो 2004 से ही इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे थे.
जेएमएम ने महतो की पत्नी बेबी देवी को 'इंडिया' गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा है. जबकि ऑल झारखण्ड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) पार्टी ने यशोदा देवी को एनडीए का उम्मीदवार बनाया है.
घोसी सीट 2022 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान सपा के टिकट से विजयी हुए प्रमुख ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) नेता दारा सिंह चौहान के हाल में बीजेपी में शामिल होने और पार्टी की सदस्यता से त्यागपत्र देने के कारण खाली हुई है.
बीजेपी ने उपचुनाव में दारा चौहान को ही अपना उम्मीदवार बनाया है. सपा ने सुधाकर सिंह को मैदान में उतारा है. घोसी विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव विपक्षी दलों के समूह 'इंडिया' के गठन के बाद राज्य में होने वाला पहला चुनाव है, इसलिए इसे अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव का पूर्वाभ्यास भी माना जा रहा है. इस चुनाव में बसपा ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है. कुल 10 उम्मीदवारों के बीच यहां मुकाबला हैं.
6 राज्यों में होने वाली 7 विधानसभा सीटों पर 8 सितंबर 2023 को वोटों की गिनती शुरू होगी. दोपहर तक इन सीटों पर नतीजे आने की उम्मीद है. हालांकि बहुत कुछ काउंटिंग पैटर्न पर निर्भर करेगा.
बैकग्राउंड
Assembly Bypolls Result 2023 Live: 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर मंगलवार को हुए उपचुनाव के नतीजें आज घोषित किये जाएंगे. मतगणना सुबह 8 बजे शुरु होगी. इस चुनाव के परिणामों को साल के अंत में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के खिलाफ विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ भारत की परीक्षा को तौर पर देखा जा रहा है. मंगलवार को हुए उपचुनाव में अधिकांश सीटों पर भारी मतदान दर्ज किया गया था.
त्रिपुरा के सिपाहीजाला जिले में धनपुर में 89.20 प्रतिशत और बॉक्सानगर निर्वाचन क्षेत्र में 83.92 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. पश्चिम बंगाल के धूपगुड़ी और केरल के पुथुपल्ली में ‘इंडिया’ के घटक दल एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. धूपगुड़ी में लगभग 76 प्रतिशत और पुथुपल्ली में लगभग 73 प्रतिशत मतदान हुआ है.
यूपी के घोसी निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव में ‘इंडिया’ने संयुक्त मोर्चा बनाया था. यहां लगभग 50.30 प्रतिशत मतदान ही दर्ज किया गया और झारखंड के डुमरी में जहां कुल 2.98 लाख मतदाताओं में से 64.84 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उत्तराखंड के बागेश्वर में बीजेपी और कांग्रेस के बीच टक्कर रही, यहां 55.44 फीसदी मतदान हुआ था.
घोसी विधानसभा में बीजेपी और सपा में सीधी लड़ाई
घोसी सीट 2022 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान सपा के टिकट से विजयी हुए प्रमुख ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) नेता दारा सिंह चौहान के हाल में बीजेपी में शामिल होने और पार्टी की सदस्यता से त्यागपत्र देने के कारण खाली हुई है.
बीजेपी ने उपचुनाव में दारा चौहान को ही अपना उम्मीदवार बनाया है. सपा ने सुधाकर सिंह को मैदान में उतारा है. घोसी विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव विपक्षी दलों के समूह 'इंडिया' के गठन के बाद राज्य में होने वाला पहला चुनाव है, इसलिए इसे अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव का पूर्वाभ्यास भी माना जा रहा है. इस चुनाव में बसपा ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है. कुल 10 उम्मीदवारों के बीच यहां मुकाबला हैं.
डुमरी विधानसभा में 'इंडिया' और एनडीए के बीच सीधी टक्कर
डुमरी विधानसभा सीट पर विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की उम्मीदवार बेबी देवी का सीधा मुकाबला एनडीए की उम्मीदवार यशोदा देवी से है. जेएमएम के इस दावे के बीच कि 'इंडिया' अपनी जीत की यात्रा डुमरी से शुरू करेगा, यह सीट दोनों गठबंधनों के लिए प्रतिष्ठा का विषय बन गई है.
एनडीए ने विश्वास जताया है कि वह जेएमएम से सीट छीनने के लिए पूरी तरह तैयार है. अप्रैल में पूर्व शिक्षा मंत्री और जेएमएम विधायक जगरनाथ महतो की मृत्यु के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी है. महतो 2004 से ही इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे थे.
जेएमएम ने महतो की पत्नी बेबी देवी को 'इंडिया' गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा है. जबकि ऑल झारखण्ड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) पार्टी ने यशोदा देवी को एनडीए का उम्मीदवार बनाया है.
उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा
कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास का इस साल अप्रैल में बीमारी के चलते निधन हो जाने के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है. उपचुनाव में प्रदेश में दो राजनीतिक दलों बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है. बीजेपी ने यहां चंदन राम दास की पत्नी पार्वती दास को उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस ने बसंत कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया है. कुछ अन्य दलों ने भी अपने प्रत्याशी उतारे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -