सी 40 जलवायु सम्मेलन में भाग लेने डेनमार्क नहीं जा पाएंगे CM केजरीवाल, MEA से नहीं मिली मंजूरी
दिल्ली सरकार के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को डेनमार्क के दौरे के लिए विदेश मंत्रालय से अब तक मंजूरी नहीं मिली है
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सी 40 जलवायु सम्मेलन में शिरकत करने के लिए डेनमार्क शायद नहीं जा पाएंगे. उन्हें डेनमार्क जाने की विदेश मंत्रालय से अब तक मंजूरी नहीं मिली है. दिल्ली सरकार के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री का मंगलवार दोपहर दो बजे डेनमार्क के कोपनहेगन में सम्मेलन के लिए जाने का कार्यक्रम था.
एक सूत्र ने बताया, ‘‘मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) को मुख्यमंत्री के डेनमार्क के दौरे के लिए विदेश मंत्रालय से अब तक मंजूरी नहीं मिली है.’’ सम्मेलन नौ अक्टूबर को शुरू होगा और 12 अक्टूबर तक चलेगा. पिछले सप्ताह मीडिया के एक सवाल के जवाब में विदेश मंत्रालय ने कहा था कि विभिन्न तथ्यों के आधार पर निर्णय किया जाता है.
दिल्ली सरकार के सूत्रों ने सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री शायद डेनमार्क नहीं जा पाएंगे. उन्हें आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करना था. हालांकि, उन्होंने दावा किया कि विदेश मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल के शहरी विकास मंत्री फरहाद हाकिम को मंजूरी दे दी है. पिछले साल सितंबर में केजरीवाल दिल्ली और सियोल के बीच समझौते पर दस्तखत करने के लिए दक्षिण कोरिया गए थे.
दिल्ली: सड़क दुर्घटना के पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाने वाले को मिलेंगे पैसे और सर्टिफिकेट