नई दिल्ली: कोरोना की पहली और दूसरी लहर में पाबंदियों की वजह से लाखों लोगों के रोजगार पर असर पड़ा. आमदनी बंद हो गई. अभी भी लोगों कि जिंदगी पटरी पर नहीं लौटी है. इस बीच एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने सर्वे किया है. सर्वे में सी वोटर ने देशभर के 40 हजार लोगों की राय ली है.
इसमें 4 प्रतिशत लोगों ने कहा कि घर से काम कर रहे हैं, उनकी आय नहीं घटी है. 6 फीसदी ने कहा कि घर से काम कर रहे हैं और आय कम हुई है. 11 प्रतिशत लोगों ने कहा कि बेरोजगार हुए हैं. 2% लोगों ने कहा कि काम फुल टाइम से पार्ट टाइम हो गया है. वहीं 2 फीसदी का तो काम और आमदनी दोनों रुक गए.
सर्वे के मुताबिक, 20 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जो कोरोना के नियमों में काम कर रहे हैं और उनकी आय नहीं घटी है. 37 प्रतिशत लोग कोविड के नियम कायदों में काम कर रहे हैं, लेकिन उनकी आय भी घटी है. 4 प्रतिशत लोग ऐसे भी हैं, जो काम भी कर रहे हैं और उनकी कोई आय भी नहीं हो रही है. 3 प्रतिशत लोग घर से काम कर रहे हैं, और सैलरी भी पूरी मिल रही है. जबकि 2 प्रतिशत लोग घर से काम नहीं कर रहे हैं लेकिन उनकी सैलरी घटी है. 7 प्रतिशत लोगों के रोजगार पर दूसरी वजहों से असर हुआ है. जबकि 2 प्रतिशत लोग कह नहीं सकते हैं कि असर हुआ कि नहीं हुआ.
C Voter Survey: कोरोना पर मोदी सरकार के कामकाज से कितने हैं संतुष्ट? पढ़ें सर्वे