नई दिल्ली: 'लाभ का पद' मामले में दिल्ली की केजरीवाल सरकार को बहुत बड़ा झटका लगा है. चुनाव आयोग की सिफारिश पर राष्ट्रपति ने आप के 20 विधायकों की सदस्यता रद्द कर दी है. बता दें कि इन सभी विधायकों पर संसदीय सचिव के तौर पर लाभ का पद लेने का आरोप था.


अब जब दिल्ली के ये 20 विधायक अयोग्य करार दे दिए गए हैं तो ये सवाल लाजिमी है कि अगर दिल्ली में इन 20 सीटों पर उपचुनाव होते हैं तो जीत का सहरा किसके सर सजेगा. क्या दिल्ली में 67 सीटों के साथ सरकार बनाने वाली केजरीवाल सरकार पिछले चुनावों के परिणाम को दोहराएगी? या फिर कांग्रेस को अपनी खोई हुई जमीन वापस मिलेगी या केंद्र की सत्ता पर काबिज बीजेपी इन 20 सीटों पर भी कमाल दिखाएगी. इस तरह के कई सवाल हैं जो इस वक्त जनता के मन में उठ रहे हैं. ऐसे में सी वोटर ने दिल्ली की इन बीस सीटों पर जनता की नब्ज टटोलने की कोशिश की है.




सी वोटर सर्वे के मुताबिक अगर अभी इन 20 सीटों पर चुनाव होते हैं तो बीजेपी को 8 और आम आदमी पार्टी को 8 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, कांग्रेस के खाते में 4 सीटें जाने का अनुमान है.



यहां पढ़ें बीस सीटों के अनुमान


1. वजीरपुर- सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 33.6 फीसदी, कांग्रेस को 17.9 फीसदी, आप को 33.9 फीसदी लोगों के समर्थन की उम्मीद
2. सदर बाजार- सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 23.8 फीसदी, कांग्रेस को 30.2 फीसदी, आप को 28.6 फीसदी लोगों के समर्थन की उम्मीद
3. नरेला- सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 37.5 फीसदी, कांग्रेस को 8.7 फीसदी, आप को 43.3 फीसदी लोगों के समर्थन की उम्मीद
4. चांदनी चौक- सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 22.3 फीसदी, कांग्रेस को 25.9 फीसदी, आप को 25.5 फीसदी लोगों के समर्थन की उम्मीद
5. मोती नगर- सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 20.7 फीसदी, कांग्रेस को 45.0 फीसदी, आप को 30.3 फीसदी लोगों के समर्थन की उम्मीद
6. तिलक नगर- सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 28.3 फीसदी, कांग्रेस को 16.3 फीसदी, आप को 29.6 फीसदी लोगों के समर्थन की उम्मीद
7. बुराड़ी - सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 31.8 फीसदी, कांग्रेस को 14.8 फीसदी, आप को 32.8 फीसदी लोगों के समर्थन की उम्मीद
8. जनकपुरी- सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 35.7 फीसदी, कांग्रेस को 9.9 फीसदी, आप को 26.2 फीसदी लोगों के समर्थन की उम्मीद
9. द्वारका- सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 34.6 फीसदी, कांग्रेस को 15.8 फीसदी, आप को 26.0 फीसदी लोगों के समर्थन की उम्मीद
10. नजफगढ़- सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 34.6 फीसदी, कांग्रेस को 8.5 फीसदी, आप को 23.3 फीसदी लोगों के समर्थन की उम्मीद
11. राजेंद्र नगर- सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 33.0 फीसदी, कांग्रेस को 17.8 फीसदी, आप को 31.3 फीसदी लोगों के समर्थन की उम्मीद
12. जंगपुरा- सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 18.5 फीसदी, कांग्रेस को 15.7 फीसदी, आप को 30.8 फीसदी लोगों के समर्थन की उम्मीद
13. कस्तुरबा नगर- सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 28.0 फीसदी, कांग्रेस को 17.7 फीसदी, आप को 48.8 फीसदी लोगों के समर्थन की उम्मीद
14. मेहरौली- सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 28.8 फीसदी, कांग्रेस को 20.1 फीसदी, आप को 30.4 फीसदी लोगों के समर्थन की उम्मीद
15. कालकाजी- सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 35.5 फीसदी, कांग्रेस को 15.7 फीसदी, आप को 26.7 फीसदी लोगों के समर्थन की उम्मीद
16. कोंडली- सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 36.9 फीसदी, कांग्रेस को 12.7 फीसदी, आप को 43.4 फीसदी लोगों के समर्थन की उम्मीद
17. लक्ष्मी नगर- सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 43.1 फीसदी, कांग्रेस को 26.1 फीसदी, आप को 27.0 फीसदी लोगों के समर्थन की उम्मीद
18. गांधीनगर- सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 33.1 फीसदी, कांग्रेस को 36.8 फीसदी, आप को 27.0 फीसदी लोगों के समर्थन की उम्मीद
19. रोहताश नगर- सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 41.0 फीसदी, कांग्रेस को 14.6 फीसदी, आप को 28.7 फीसदी लोगों के समर्थन की उम्मीद
20. मुंडका- सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 37.8 फीसदी, कांग्रेस को 8.9 फीसदी, आप को 32.7 फीसदी लोगों के समर्थन की उम्मीद


नोट- इसमें उन लोगों के वोट शेयर शामिल नहीं किये गये हैं जिन्होंने अपनी कोई राय नहीं दी है.


कैसे हुआ सर्वे?


सर्वे में 11222 लोगों से बात की गई है. दिल्ली की इन 20 सीटों पर हमारा सर्वे पहले से चल रहा था. आज चुनाव आयोग का फैसला आने के बाद हम आपके सामने दिल्ली का रिजल्ट लेकर आए हैं.