ABP News- C Voter Survey: कोरोना काल में सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर विपक्षी दलों ने जमकर सवाल उठाए हैं. विपक्षी दल करीब 20,000 करोड़ के सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को गैरजरूरी बताते हुए कहा है कि सरकार को कोरोना से निपटने पर ध्यान देना चाहिए.


इस बीच एबीपी न्यूज़ के लिए सर्वे एजेंसी सी वोटर ने लोगों की राय जानी है. लोगों से पूछा गया कि कोरोना काल में सेंट्रल विस्टा निर्माण सही है? इसके जवाब में 48 फीसदी शहरी और 39 फीसदी ग्रामीण लोगों ने कहा कि हां निर्माण किया जाना ठीक है.


वहीं 29 फीसदी शहरी और 36 फीसदी ग्रामीण लोगों ने कहा कि इस समय इसका निर्माण किया जाना ठीक नहीं है. वहीं 23 फीसदी शहरी और 25 फीसदी ग्रामीण लोगों ने कहा कि कह नहीं सकते हैं. 


सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत नई संसद भवन से लेकर सरकारी मंत्रालय तक बनाए जा रहे हैं. इस प्रोजेक्ट के तहत मौजूदा संसद भवन की जगह त्रिभुज आकार का संसद भवन बनाया जाएगा.


नोट- ये स्नैप पोल 23 से 27 मई के बीच किया गया है. सर्वे में 12 हजार 70 लोगों से बात की गई है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी तक है.


C Voter Survey: मोदी सरकार-2 से सबसे बड़ी नाराजगी? जानें- क्या कहते हैं सर्वे