C Voter Survey: मोदी सरकार-2 से सबसे बड़ी नाराजगी? जानें- क्या कहते हैं सर्वे
C Voter Survey: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल को दो साल पूरे हो रहे हैं. इस मौके पर एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने देश की जनता का मूड जाना है, देश में इस वक्त सबसे बड़ा मुद्दा कोरोना है. सर्वे में यह जानने की कोशिश की गई है कि मोदी राज में कोरोना को लेकर देश क्या सोच रहा है?
नई दिल्ली: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल को दो साल पूरे हो रहे हैं . सरकार के दो साल पूरे होने पर एबीपी न्यूज और सी वोटर ने देश की जनता का मूड जाना है . मोदी टू का ये दूसरा साल ऐसे वक्त में पूरा हो रहा है जब हिंदुस्तान पर कोरोना की बुरी मार पड़ी है. कोरोना की दूसरी लहर से कराह रहा देश क्या सोचता है?
एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने देश की जनता का मूड जाना है. लोगों से सवाल पूछा गया कि आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में लोगों की सबसे बड़ी नाराजगी क्या है?
44 फीसदी शहरी और 40 फीसदी ग्रामीण लोगों ने कहा कि कोरोना से निपटना. वहीं 20 फीसदी शहरी लोगों ने और 25 फीसदी ग्रामीण लोगों ने कहा कि कृषि कानून. 9-9 फीसदी शहरी और ग्रामीण लोगों ने कहा कि CAA पर दिल्ली दंगे. वहीं 10 फीसदी ग्रामीण और 7 फीसदी शहरी लोगों ने भारत-चीन सीमा विवाद को बताया. 20 फीसदी शहरी और 17 फीसदी ग्रामीण लोगों ने अन्य मुद्दों का जिक्र किया.
वहीं लोगों से पूछा गया कि भारत की आज सबसे बड़ी परेशानी क्या है? 36 फीसदी लोगों ने कोरोना को बताया. 18 फीसदी लोगों ने बेरोजगारी, 10 फीसदी लोगों ने महंगाई, 7 फीसदी लोगों ने भ्रष्टाचार, पांच फीसदी लोगों ने गरीबी और चार फीसदी लोगों ने कृषि को बड़ी परेशानी बताया.
#Sarkaar2OnABP: मोदी सरकार 2.0 के दो साल पूरे होने पर क्या कहती है देश की जनता?
— ABP News (@ABPNews) May 28, 2021
देखिए, 'सरकार 2.0' @awasthis के साथ LIVE https://t.co/XFXb75IxL9
नोट- ये स्नैप पोल 23 से 27 मई के बीच किया गया है . सर्वे में 12 हजार 70 लोगों से बात की गई है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी तक है.