नई दिल्ली: नागरिकता संसोधन कानून को लेकर आज दिल्ली के सीलमपुर इलाके में विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से अपील की कि वे शांति बनाए रखें. उन्होंने कहा कि हिंसा से कुछ हासिल नहीं होगा.


अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ''मेरी सभी दिल्लीवासियो से अपील है कि शांति बनाए रखें. एक सभ्य समाज में किसी भी तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जा सकती. हिंसा से कुछ हासिल नहीं होगा. अपनी बात शांति से कहनी है.''






सीलमपुर में स्थानीय लोगों ने पुलिस पर पथराव किया और कई बसों को नुकसान पहुंचाया. भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े तथा लाठीचार्ज किया. इस संबंध में एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीलमपुर टी प्वाइंट पर लोग इकट्ठा हुए और दोपहर करीब बारह बजे विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ. प्रदर्शनकारी सीलमपुर से जाफराबाद की ओर बढ़ रहे थे. प्रदर्शनकारियों ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए), राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) और सरकार के विरोध में नारे लगाए.


सीलमपुर चौक पर सुरक्षा कर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोकने की कोशिश की तब उनके बीच संघर्ष हुआ. जाफराबाद थाने के बाहर भी प्रदर्शन हुआ और पुलिस के खिलाफ नारे लगाए गए. माहौल को देखते हुए सात मेट्रो स्टेशन वेलकम, जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, जोहरी एन्कलेव, शिवविहार, सीलमपुर और गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए गए. बाद में सीलमपुर में एंट्री और एक्जिट को खोल दिया गया.


दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर आलोक कुमार ने कहा कि कोई भी बुलेट फायर नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि सिर्फ आंसू गैस का इस्तेमाल किया गया. स्थिति अब नियंत्रण में है. कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. दो पब्लिक ट्रांस्पोर्ट, एक रैपिड एक्शन फोर्स की बस और कुछ बाइक को नुकसान पहुंचाया गया है.


यह भी देखें