नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन के दौरान हिंसा करने और सरकारी संपति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. लखनऊ में एक प्रेस वार्ता के दौरान सीएम योगी ने कहा कि इन घटनाओं को जिन लोगों ने भी अंजाम दिया है उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. लखनऊ की घटना को लेकर सीएम योगी खासे नाराज नजर आए.


यूपी के कई इलाकों में शुक्रवार को भी लोग नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. राज्य में सबसे अधिक प्रदर्शन लखनऊ और संभल में हो रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार तक यूपी में 300 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.


गुरुवार को 6 बजे के करीब लोकभवन में अधिकारियों के साथ बैठक से पहले सीएम योगी ने मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि नागरिकता कानून को लेकर गलत प्रचार किया जा रहा है. उन्होने विपक्ष पर भी निशाना साधा और कहा कि विपक्ष के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है. आगजनी और पथराव को लेकर सीएम योगी का कहना था कि इसके लिए जांच कराई जा रही है. वीडियो फुटेज की मदद से उपद्रवियों की पहचान कराई जाएगी. सीएम ने साफ कहा कि जो भी उपद्रवी होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.


सीएम योगी ने कहा लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है. सीएम ने कहा कि लखनऊ और संभल में दंगा करते लोग सीसीटीवी में दिख रहे हैं. इन सभी ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है. सीएम ने कहा कि ऐसे लोगों की हम लोग संपत्ति जब्त करेंगे और इसके जरिए नुकसान की भरपाई करेंगे. लखनऊ और सम्भल की घटनाओं पर उनका कहना था कि इसमें शामिल सभी लोगों पर कानूनी कार्रवाई करने के साथ ही साथ इनकी संपत्ति जब्त करके नुकसान का जुर्माना भी लिया जाएगा.


आज लखनऊ में हिंसा की घटनाओं को लेकर माना जा रहा है कि इनकी जांच के भी आदेश दिए जा सकते हैं. सीएम ने आज हुई घटनाओं पर अधिकारियों से जानकारी ली है.


लखनऊ में इन जगहों पर हुईं घटनाएं


लखनऊ के डालीगंज, परिवर्तन चौक और खदरारोड पर प्रदर्शनकारियों ने जमकर बवाल और तोड़फोड की. यहां प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. उपद्रवियों ने कई जगह पर वाहनों में आग लगा दी. परिर्वतन चौक पर भी प्रदर्शनकारियों ने जमकर हंगामा किया और पुलिस पर पथराव किया.


नागरिकता कानून: भीम आर्मी के चीफ चन्द्रशेखर आजाद भी जामा मस्जिद पहुंचे, लोगों का प्रदर्शन जारी