इंदौरः भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला है. मध्य प्रदेश के इंदौर में मीडिया से बात करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने ममता बनर्जी को 'पागल' करार दिया. उन्होंने कहा है कि पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ने मानसिक संतुलन खो दिया है. उन्होंने कहा कि नागरिकता कानून लागू होने के बाद ममता बनर्जी का वोट बैंक खिसक जाएगा. इस डर से वह सड़कों पर उतरी हुई हैं.
बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ''ममता बनर्जी ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है. नागरिकता कानून लागू होने के बाद घुसपैठियों की पहचान हो जाएगी. ममता बनर्जी का वोट बैंक खिसक जाएगा. उन्हें इलाज की जरूरत है.''
'छात्र जारी रखें अपना शांतिपूर्ण प्रदर्शन'
इससे पहले एक रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा था कि मैं सभी छात्रों से आग्रह करती हूं कि नागरिकता कानून के खिलाफ अपना शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन जारी रखें.
ममता ने बीजेपी को 'आग से नहीं खेलने' की सलाह दी थी. उन्होंने कहा था कि जब तक संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को वापस नहीं लिया जाता, तब तक शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी रहेगा.
ममता बनर्जी ने कहा, ''हम सीएए और एनआरसी का विरोध कर रहे जामिया मिल्लिया इस्लामिया, आईआईटी कानपुर और अन्य यूनिवर्सिटी के छात्रों के प्रति एकजुटता व्यक्त करते हैं.''
CAA: यूपी में प्रदर्शन के दौरान अगर संपत्ति को पहुंचाया नुकसान तो भरना पडे़गा इतना जुर्माना
यूपी में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था, CAA के खिलाफ हंगामा होने की आशंका