सहारनपुर: नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी के खिलाफ शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन को लेकर बीजेपी के नेताओं की ओर से लगातार विवादित और भड़काऊ बयान दिए जा रहे हैं. इस बीच अब उत्तर प्रदेश में सरधना से बीजेपी विधायक संगीत सोम ने कहा है कि भड़काऊ भाषण देने वाले शर्जील इमाम जैसे लोगों को चौराहे पर गोली मार देनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि शाहीन बाग में धरन पर बैठीं महिलाओं को जेल भेज देना चाहिए.
धरने पर बैठीं महिलाओं को काम-धाम नहीं- संगीत सोम
संगीत सोम ने कहा, ‘’सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों के लिए शाहीन बाग पिकनिक स्पॉट बन गया है. इन सब लोगों को विपक्षी पार्टियां प्रदर्शन करने के लिए 500 रुपए घंटा के हिसाब से पैसे दे रही हैं. इन लोगों को विदेशों से भी फंडिंग की जा रही है.’’ उन्होंने कहा, ‘’जो भी महिलाएं धरने पर बैठीं हैं, उन्हें काम-धाम नहीं हैं. धरना कर रहीं सब महिलाओं पर केस दर्ज कर जेल भेज देना चाहिए.’’
फायरिंग करने वाला युवक प्रदर्शनकारियों में से एक- संगीत सोम
भड़काऊ भाषण देने के आरोप में गिरफ्तार किए गए शर्जील इमाम को लेकर संगीत सोम ने कहा, ‘’ये लोग हिंदुस्तान को बांटने की बात करते हैं. शर्जील इमाम जैसों को चौराहे पर फांसी पर लटाकर गोली मार देनी चाहिए.’’ जामिया फायरिंग पर उन्होंने कहा, ‘’देश में जगह-जगह लोग अराजकता फैला रहे हैं और ये भी उन्हीं लोगों की चाल है. फायरिंग करने वाला युवक भी उन्हीं में से निकलकर सामने आएगा.’’
राहुल को अपनी नागरिकता जाने का डर- संगीत सोम
वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी पर संगीत सोम ने कहा, ‘’राहुल गांधी को सीएए से इसलिए डर लग रहा है, क्योंकि उनको अपनी खुद की नागरिकता जाने का डर है. शायद उनके पास भी हिंदुस्तान की नागरिकता के लिए कोई मान्य डॉक्युमेंट्स नहीं हैं.’’
यह भी पढ़ें-
फर्रूखाबाद: 'ऑपरेशन मासूम' खत्म, मारा गया आरोपी सुभाष बाथम, एनकाउंटर पर उठ रहे हैं सवाल
दिल्ली का मूडः बीते पांच सालों में दिल्ली की महिलाओं में सुरक्षा का भाव बढ़ा है?
IND vs NZ: वेलिंग्टन में चौथा टी-20 मैच आज, बेंच स्ट्रैंथ को आजमा सकते हैं कप्तान कोहली