नई दिल्ली: शाहीन बाग में प्रदर्शनकारी शरजील का वीडियो पोस्ट करने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक और वीडियो आज पोस्ट किया है. जिस वीडियो में संबित पात्रा ने दावा किया है कि वीडियो में दिख रही महिला सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा ना करने की बात समेत कई विवादित बयान दे रही है.


संबित पात्रा ने क्या दावा किया है?


संबित पात्रा ने जो वीडियो पोस्ट किया है, उसमें दावा किया जा रहा है कि एक लड़की राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले और सरकार की मंशा पर सवाल उठा रही है. इस वीडियो के साथ संबित पात्रा ने लिखा है, ‘’अब उस नापाक शरजील इमाम के बाद जरा इस मोहतरमा को भी सुन लीजिए- हमें किसी पे भरोसा नहीं है, इस सुप्रीम कोर्ट पर भी विश्वास नहीं, अफ़ज़ल गुरु निर्दोष था, रामजन्मभूमि पर मस्जिद बननी थी. दोस्तों इतने ज़हर की खेती (वो भी मास मैन्युफैक्चरिंग) इन कुछ ही दिनो में तो नहीं हुआ होगा?’’


CAA-NRC: रविशंकर प्रसाद बोले- 'शाहीन बाग एक विचार बना, यहां रहता है टुकड़े-टुकड़े गैंग’





वायरल वीडियो में क्या कह रही है लड़की?


वायरल वीडियो के मुताबिक, लड़की कह रही है, ‘’आज हम सब उतरे हैं सीएए और एनआरसी की वजह से उतरे हैं. सीएए-एनआरसी के बाद हमें महसूस हुआ है कि हमारा अब किसी चीज़ पर भरोसा नहीं है. न हम सरकार पर भरोसा कर सकते हैं और न हम सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा कर सकते हैं. ये वही सुप्रीम कोर्ट है जिससे पता चलता है कि संसद पर हमले में अफजल गुरु का कोई हाथ नहीं था. ये वही सुप्रीम कोर्ट है जो पहले बोलती थी कि बाबरी मस्जिद के नीचे कोई मंदिर नहीं था. ताला तोड़ना गलत था, मस्जिद गिराना गलता था. और फिर बोलती है कि यहां पर मंदिर बनेगा. तो हमको सुप्रीम कोर्ट से कोई उम्मीद नहीं है.’’


(एबीपी न्यूज़ इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है)


वायरल वीडियो वाली लड़की कौन है?


वहीं, एबीपी न्यूज़ को सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि साबित पात्रा ने जिस लड़की का वीडियो ट्वीट किया है, उसका नाम आरिफा फातिमा है और ये लड़की जेएनयू की छात्रा है.


यह भी बता दें कि इससे पहले बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने 25 जनवरी को जेएनयू के छात्र शरजील इमाम का वीडियो ट्वीट किया था. पात्रा ने आरोप लगाया कि शाहीन बाग में खुले तौर पर जिहाद का आह्वान किया गया. पात्रा ने कहा, "शख्स कह रहा है कि इतना मवाद (मलबा) डालो पटरी पर की इंडिया की फौज असम जा ना सके. सारे गैर मुसलमानों को मुसलमानों को मुसलमानों के शर्तों पर आना ही होगा.''उन्होंने कहा कि ये हिन्दुस्तान की स्वतंत्रता को तौहीन के रूप देखता है. हिन्दुस्तान की स्वतंत्रता को खत्म करने के लिए यहां साजिश रची जा रही है.





यह भी पढ़ें-


अमित शाह के ‘शाहीन बाग में लगे करंट’ वाले बयान पर बोले पीके, ‘EVM का बटन तो प्यार से ही दबेगा’


सिसोदिया ने बिना हेलमेट पहने निकाली बाइक रैली, लोगों ने पूछा- ट्रैफिक नियम तोड़ने का अधिकार किसने दिया?


CAA: शाहीन बाग की तर्ज पर मुंबई में 'मुंबई बाग' के नाम से प्रदर्शन शुरू, नागपाड़ा में सड़कों पर डटी हैं महिलाएं