यूपी: योगी के मंत्री बोले- पड़ोसी देशों से मुस्लिम शरणार्थी के रूप में नहीं, घुसपैठिए के रूप में आते हैं
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर फैले भ्रम को दूर करने के लिए मोदी सरकार और बीजेपी जन जागरूकता अभियान चला रही है, लेकिन बीजेपी के कुछ नेता जिस तरीके से बयान दे रहे उससे लोगों के मन में आशंकाएं दूर होने के बजाए और बढ़ रही हैं.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के मंत्री सुरेश पासी ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) की समर्थन रैली में विवादित बयान दिया है. सुरेश पासी ने दावा किया है कि पड़ोसी देशों से मुसलमान शरणार्थी के रूप में नहीं, बल्कि घुसपैठियों के रूप में भारत आते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग देश में आतंकवाद फैलाने आए हैं.
सुरेश पासी ने क्या कहा है?
झांसी में सीएए के समर्थन में रैली के दौरान सुरेश पासी ने कहा, ‘’हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन और ईसाई बांग्लादेश, अफगानिस्तान और पाकिस्तान से प्रताड़ित होकर आये हैं. वो शरणार्थी के रूप में आये हैं और जो मुसलमान इन देशों से आये हैं, वो घुसपैठियों के रूप में आये हैं. वो यहां पर आतंकवाद फैलाने के लिए आये हैं.’’ बता दें कि सुरेश पासी यूपी सरकार के गन्ना विकास और चीनी उद्योग राज्य मंत्री हैं.
बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर फैले भ्रम को दूर करने के लिए मोदी सरकार और बीजेपी जन जागरूकता अभियान चला रही है, लेकिन बीजेपी के कुछ नेता जिस तरीके से बयान दे रहे उससे लोगों के मन में आशंकाएं दूर होने के बजाए और बढ़ रही हैं.
हरियाणा में बीजेपी विधायक ने भी दिया विवादित बयान
कल हरियाणा में बीजेपी विधायक कृष्ण मिड्डा ने भी सीएए को लेकर विवादित बयान दिया था, उन्होंने कहा था, ‘’जो देश मे रहकर देश का गुणगान नहीं कर सकता, उसको देश में रहने का कोई अधिकार नहीं है. ऐसे लोगो को देश से निकाल देना चाहिए.’’ उन्होंने कहा, ‘’अगर विपक्ष हिंदुस्तान का हित चाहता है तो उसे भी सीएए का समर्थन करना चाहिए.’’
यह भी पढ़ें-
बंगाल बीजेपी ने बुकलेट जारी कर कहा- CAA के बाद देश भर में लागू होगा NRC
दिल्ली: अमित शाह ने उठाए कैमरे लगवाने के वादों पर सवाल, सिसोदिया ने जारी की उन्हीं की CCTV फूटेज
JNU हिंसा के 3 दिन बाद भी दिल्ली पुलिस खाली हाथ, पोस्टर जारी कर लोगों से सबूत देने को कहा