नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लोकसभा में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा का जवाब दिया. इस दौरान पीएम मोदी ने जमकर कांग्रेस पर निशाना साधा. अपने भाषण में पीएम मोदी ने शाहीनबाग का नाम लिए बिना कहा कि कांग्रेस के नेता धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों को उकसा रहे हैं.


संविधान के नाम पर आजकल देश में बहुत कुछ हो रहा है- मोदी


पीएम मोदी ने कहा, ‘’विपक्ष लोगों को भड़का रहा है. कांग्रेस के नेता धरना प्रदर्शन पर बैठे लोगों को उकसा रही है. आंदोलन ऐसा होना चाहिए जिससे आम जनता परेशान न हो.’’ उन्होंने कहा, ‘’संविधान की वकालत के नाम पर दिल्ली और देश में क्या क्या हो रहा है, वो देश देख भी रहा है, समझ भी रहा है और देश की चुप्पी भी कभी न कभी रंग तो लाएगी ही.''


मोदी ने कहा, ''सुप्रीम कोर्ट संविधान में व्रतीत एक महत्वपूर्ण अंग है, वो सर्वोच्च अदालत बार बार ये कहे कि आंदोलन ऐसे न हो जो सामान्य मानवी को तकलीफ दे और हिंसा के रास्ते पर न चले, लेकिन वामपंथी और कांग्रेस के लोग वहां जाकर लोगों को उकसा रहे हैं और भड़काऊ बातें कर रहे हैं.''


मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, ''जिन्होंने लोगों से जीने का कानून छीनने की बात कही थी, उन्हें बार-बार संविधान बोलना भी पड़ेगा, पढ़ना भी पड़ेगा. जो लोग सबसे ज्यादा बार संविधान को बदलने का प्रस्ताव लाए हैं, उन्हें संविधान बचाने की बात करनी ही पड़ेगी.’’


मोदी ने राहुल गांधी पर कसा तंज


मोदी ने कहा, ‘’आपातकाल कौन लाया? न्यायपालिका को किसने रौंदा? संविधान में सबसे अधिक संशोधन कौन लाया है? किसने अनुच्छेद 356 को सबसे अधिक लागू किया? जिन लोगों ने उपरोक्त कार्य किये हैं, उन्हें हमारे संविधान का गहन ज्ञान प्राप्त करने की आवश्यकता है.’’ मोदी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा, ‘’कैबिनेट ने एक प्रस्ताव पारित किया हो और उस प्रस्ताव को प्रेस कॉन्फ्रेंस में फाड़ देने वाले लोगों को संविधान बचाने की शिक्षा लेना बहुत जरूरी है.’’


यह भी पढ़ें-


राहुल के डंडे मारने वाले बयान पर पीएम मोदी बोले- मैं सूर्य नमस्कार करूंगा, जिससे मेरी पीठ मजबूत होगी


शाहीनबाग में प्रदर्शन के दौरान ठंड से छोटे बच्चे का मरना शहादत नहीं, सुसाइड बम है: गिरिराज