(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CAA-NRC विरोध प्रदर्शन: यूपी के 13 जिलों में मोबाइल इंटरनेट बंद, जानें कहां कब तक बंद रहेगा
अति संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जा रही है. जगह जगह फ्लैगमार्च किया जा रहा है. ज़िलों के वरिष्ठ अधिकारी मौलानाओं और मुस्लिम संगठनों के नेताओं से मुलाक़ात कर शांत रहने की अपील कर रहे हैं.
लखनऊ: नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों के बीच ऐहतियाती कदम के तौर पर उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में मोबाइल इंटरनेट बंद कर दिया गया है. इन जिलों और क्षेत्र में अन्य जगहों पर पुलिस और प्रशासनिक महकमा अलर्ट है. पिछले शुक्रवार को राज्य के कई हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन के दौरान कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई थी.
कहां-कहां कब तक बंद रहेगा इंटरनेट?
राजधानी लखनऊ- कोई समय सीमा नहीं
मुरादाबाद- रात 8 बजे तक
अमरोहा- शाम 6 बजे तक
संभल- रात 8 बजे तक
गाजियाबाद- रात 10 बजे तक
मेरठ- रात 8 बजे तक,
कानपुर- रात 9 बजे तक
सीतापुर- अगले आदेश तक
शामली- शाम 6 बजे तक
बुलंदशहर- कल सुबह 5 बजे तक
सहारनपुर- कल शाम तक
फिरोजाबाद- शाम 6 बजे तक
मथुरा- शाम 6 बजे
जगह जगह किया जा रहा है फ्लैगमार्च
बता दें कि अति संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जा रही है. जगह जगह फ्लैगमार्च किया जा रहा है. ज़िलों के वरिष्ठ अधिकारी मौलानाओं और मुस्लिम संगठनों के नेताओं से मुलाक़ात कर शांत रहने की अपील कर रहे हैं.
जुमे की नमाज को लेकर यूपी में सुरक्षा व्यवस्था चौकस, जगह-जगह पुलिस का फ्लैग मार्च
पूर्व आईपीएस समेत 46 लोगों को नोटिस
वहीं लखनऊ में हुई हिंसा के 46 आरोपियों की संपत्ति कुर्क किए जाने का नोटिस भेजा गया है. पुलिस ने सीसी फुटेज के आधार पर राजधानी में 46 उपद्रवियों की पहचान की, जिसके बाद उन्हें नोटिस भेजा गया. इसमें रिहाई मंच के मुहम्मद शोएब, कांग्रेस नेता सदफ जफर, पूर्व आईजी एस.आर.दारापुरी समेत कई अन्य लोग शामिल हैं. यह नोटिस हजरतगंज पुलिस द्वारा तैयार 46 बलवाइयों की सूची पर जिला प्रशासन ने जारी किया है.
यह भी पढें-