नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून के विरोध को लेकर देशभर में हो रहे प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला. सीएए को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल की जनता पर भरोसा करिए. पीएम ने रामलीला मैदान में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही.


पीएम मोदी ने कहा, ''आज ममता दीदी, कोलकाता से सीधे यूएन पहुंच गईं हैं. कुछ साल पहले तक यही ममता दीदी संसद में खड़े होकर गुहार लगा रहीं थीं कि बांग्लादेश से आने वाले घुसपैठियों को रोका जाए, वहां से आए पीड़ित शरणार्थियों की मदद की जाए.'' उन्होंने कहा कि ''ममता बनर्जी संसद में स्पीकर के सामने कागज फेंकती थीं.''


प्रधानमंत्री ने कहा, ''दीदी (ममता बनर्जी), अब आपको क्या हो गया? आप क्यों बदल गयी? अब आप क्यों अफवाह फैला रही हो? चुनाव आते हैं, जाते हैं, सत्ता मिलती है चली जाती है, मगर आप इतना क्यों डरी हो.'' मोदी ने कहा कि ''बंगाल की जनता पर भरोसा करो, बंगाल के नागरिकों को आपने दुश्मन क्यों मान लिया है?''


मोदी ने कहा, ''ये ऐसे लोग हैं जिन्हें जम्मू-कश्मीर की विधानसभा में महिला और पुरुष के आधार पर बने स्थाई निवासी कानून से कोई दिक्कत नहीं थी, लेकिन यहां धार्मिक अल्पसंख्यकों का रास्ता आसान हो, इससे इन्हें दिक्कत हो रही है.'' उन्होंने कहा कि ''आज जो पार्टियां यहां शोर मचा रही हैं, वो 2004 में कहां थीं जब वहां की सरकार ने कहा कि राज्य से बाहर के निवासी से शादी करने पर जम्मू-कश्मीर की बेटियों की वहां की नागरिकता खत्म हो जाएगी. क्या वो भेदभाव भारत के संविधान की स्पिरिट के अनुसार था.''


प्रधानमंत्री ने कहा कि ''CAA का विरोध करने वालों के हाथ में जब ईंट-पत्थर देखता हूं तो मुझे तकलीफ होती है. जब उनके हाथ में हिंसा के साधन देखता हूं तो भी मुझे तकलीफ होती है. परन्तु जब उन्हीं में से कुछ के हाथ में तिरंगा देखता हूं, तो सुकून भी होता है.''


यह भी पढ़ें-


NRC पर पीएम मोदी बोले- इसे लेकर गलत बातें फैलाई जा रही हैं, डिटेंशन सेंटर की बात झूठ