बिजनौर: यूपी के बिजनौर और मेरठ में नागरिकता कानून पर हिंसक प्रदर्शन किया गया. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 215 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि 75 उपद्रवियों की वीडियो से पहचान हुई है.


वहीं पुलिस ने देश में अमन शांति के लिए नुक्कड़ सभा का भी आयोजन किया. साथ ही सामान्य सड़कों पर फ्लैगमार्च भी निकाला. वहीं मेरठ में शुक्रवार को हुए सीएए के विरोध में हिंसक प्रदर्शन के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.


पुलिस ने लिसाड़ी गेट इलाके में बवालियों के पोस्टर चस्पा किए हैं. साथ ही इन दंगाइयों का पता बताने वाले को प्रशासन की तरफ से इनाम की घोषणा भी की गई है. पुलिस का कहना है कि दोषियों की पहचान बताने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा.


एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच एसआईटी करेगी. दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. किसी निर्दोष पर कार्रवाई ना हो इसके लिए SIT जांच करेगी. आप को बता दें कि मेरठ हिंसा में अब तक पांच मौत हो चुकी हैं. हिंसा में हुई मौत के आरोपियों पर धारा 302 के तहत कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें-


लालू यादव ने झारखंड की जीत पर हेमंत सोरेन को दी बधाई, कहा- कांग्रेस के साथियों का भी धन्यवाद


संसद में पेश सरकारी जवाबों के पन्ने पलटें तो बासी कढ़ी का उबाल नजर आती है NPR-NRC की बहस