BJP सांसद का विवादित बयान- ‘आतंकी पाकिस्तान के चेले-चपाटे हैं सोनिया-राहुल और प्रियंका गांधी’
कमलनाथ सरकार के मध्य प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून नहीं लागू करने की बात पर जनार्दन मिश्रा दो दिन पहले धरने पर बैठ गए थे. अब अपने बयानों से वह पार्टी के लिए नई मुसीबत खड़ी करने की कोशिश कर रहे हैं.
रीवा: अपने विवादित बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहने वाले मध्य प्रदेश के रीवा से बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा ने गांधी परिवार को लेकर विवादित बयान दिया है. नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देशभर में हो रहे प्रदर्शनों को लेकर जनार्दन मिश्रा ने गांधी परिवार को खूब कोसा और कोसते कोसते भाषा की मर्यादा को भी भूल गए. जनार्दन मिश्रा ने कहा कि विपक्ष के नेता आतंकी पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं. सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पाकिस्तान के ही चेले-चपाटे हैं.
साजिश के तहत लोगों को उकसाया जा रहा है- बीजेपी सांसद
जनार्दन मिश्रा ने कहा, ‘’कुछ लोगों को साजिश के तहत जनाबूझकर उकसाया जा रहा है. तीन करोड़ घुसपैठियों को भारत से भगाने के लिए केंद्र सरकार नागरिकता संशोधन कानून लेकर आई है. ये लोग इसलिए प्रदर्शन कर रहे हैं ताकि सरकार ये कानून वापस ले ले. ये सबकुछ एक साजिश का हिस्सा है.’’ नागरिकता संशोधन कानून को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह जनता से अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील कर रहे हैं.
कांग्रेस पार्टी के रूप में भारत में रह रहा है गांधी परिवार- बीजेपी सांसद
जनार्दन मिश्रा ने आगे कहा, ‘’पाकिस्तान जो बोलता है वही राहुल गांधी बोलता है. वही सोनिया गांधी बोलती है. वही प्रियंका गांधी बोलती है.ये सब पाकिस्तान और उसके चेले-चपाटे हैं, जो हिंदुस्तान में कांग्रेस पार्टी और दूसरी पार्टियों के रुप में रह रहे हैं. ये सब इन्हीं लोगों की साजिश है.’’
कमलनाथ सरकार के मध्य प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून नहीं लागू करने की बात पर जनार्दन मिश्रा दो दिन पहले धरने पर बैठ गए थे. अब अपने बयानों से वह पार्टी के लिए नई मुसीबत खड़ी करने की कोशिश कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- CAA से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए यहां क्लिक करें CAA विवाद के बीच पाकिस्तान से आई हसीना को मिली भारत की नागरिकता, गुजरात सरकार ने दिया प्रमाणपत्र पीएम मोदी के विरोध में ट्वीट करने पर कुणाल कामरा को बीजेपी नेता ने खुलेआम दी धमकी IND vs WI 2nd ODI: भारत ने वेस्टइंडीज़ को 107 रनों से रौंदा, कुलदीप ने ली हैट्रिक