नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून के हो रहे विरोध पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि ये देश की संसद का अपमान है. वो लोग जो दंगा करने वालों का साथ दे रहे हैं, सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करे. संविधान के दायरे में भारत के किसी नागरिक का अधिकार कोई नहीं छिन सकता.


उन्होंने आगे कहा, "मैं सभी भारतीय नागरिकों से अनुरोध करती हूं कि वे किसी के भी राजनीतिक एजेंडे का शिकार न हों."



नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर भाजपा का बचाव करते हुए ईरानी ने कहा, "नागरिकता संशोधन कानून किसी भी भारतीय नागरिक की नागरिकता को न छीन रहा है, न ही प्रभावित कर रहा है. मैं दोहराती हूं कि भारतीय संसद ने संविधान के दायरे में भारतीय नागरिकों के अधिकारों को मजबूत किया है और राजग सरकार और भाजपा इस देश के लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है."


नागरिकता कानून को लेकर प्रदर्शन लगातार हिंसक होता जा रहा है. प्रदर्शनकारी लगातार पब्लिक प्रॉपर्टी को निशाना बना रहे हैं. दिल्ली गेट पर भीड़ ने एक गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. इस दौरान भीड़ ने पुलिस पर पथराव भी किया. लोगों को खदेड़ने के दौरान एबीपी न्यूज़ का कैमरा टूट गया. दरअसल हिंसक प्रदर्शनकारियों को जब पुलिस वहां के खदेड़ रही थी तो पुलिस का डंडा एबीपी न्यूज़ के कैमरे पर लगा और वह टूट गया. एक दर्जन प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.


पुलिस मुख्यालय पर प्रदर्शन करने पहुंचे लोग
दरियागंज में हिरासत में लिए गए करीब 40 लोगों को रिहा करने की मांग को लेकर कई लोग पुलिस मुख्यालय के सामने एकत्र हो गए. पुलिस के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने दरियागंज के सुभाष मार्ग पर खड़ी कार में आग लगा दी जिसे पानी और अग्निशन उपकरणों से बुझाया गया. अधिकतर प्रदर्शनकारी बाद में यहां इंडिया गेट के पास आए और दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारे लगाए.


दिल्ली में अतिरिक्त सुरक्षा बंदोबस्त- पुलिस
पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जामिया के किसी छात्र या फिर यहां रहने वाले लोगों को अरेस्ट नहीं किया जाएगा. दिल्ली में अतिरिक्त सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं और संवेदनशील इलाके में धारा 144 लगू गयी है. शुक्रवार को दिल्ली में व्यापक विरोध प्रदर्शन हुए, दिल्ली गेट इलाके में प्रदर्शनकारियों ने गाड़ी में आग लगा दी. पुलिस ड्रोन कैमरों की मदद से हालात पर कड़ी नजर रख रही है.


नागरिकता कानून के विरोध में आज आरजेडी का बिहार बंद, तेजस्वी यादव ने निकाला मशाल जुलूस


दिल्ली चुनाव : हर सीट पर 40 दावेदार, भाजपा लेगी सर्वे एजेंसियों का सहारा