CAA: विरोध प्रदर्शनों के दौरान हुए नुकसान की भरपाई के लिए हाई कोर्ट में याचिका दायर
अदालत को बताया गया है कि प्रदर्शनों में सार्वजनिक परिवहन समेत करोड़ों रुपये की संपत्ति नष्ट हुई और इसकी भरपाई दोषियों से की जाए जैसा कि उत्तर प्रदेश राज्य में किया जा रहा है.
![CAA: विरोध प्रदर्शनों के दौरान हुए नुकसान की भरपाई के लिए हाई कोर्ट में याचिका दायर CAA Protests: Ashwini Upadhyay urges Delhi HC to take suo motu cognizance of loss to public property CAA: विरोध प्रदर्शनों के दौरान हुए नुकसान की भरपाई के लिए हाई कोर्ट में याचिका दायर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/24124017/caa-protest-india-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: नागरिकता संशोधिन कानून (सीएए) विरोधी प्रदर्शनों के दौरान सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों से ही उसकी भरपाई करने का निर्देश देने की मांग वाली याचिका मंगलवार को दिल्ली होई कोर्ट में दायर की गई. बीजेपी नेता अश्विनी कुमार उपाध्याय ने मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल और न्यायमूर्ति सी हरी शंकर की पीठ के समक्ष यह याचिका पेश की है.
अश्विनी कुमार उपाध्याय ने अदालत से अनुरोध किया कि वह इस मुद्दे पर स्वत: संज्ञान ले या उन्हें इस पर अर्जी दायर करने की अनुमति दें. अदालत ने उपाध्याय द्वारा उठाए मुद्दे पर तत्काल सुनवाई से इनकार करते हुए कहा कि वह अर्जी दायर कर सकते हैं जिसे सामान्य कार्यसूची के अनुसार सूचीबद्ध किया जाएगा. बता दें कि उपाध्याय वकील भी हैं. उन्होंने अदालत को बताया कि प्रदर्शनों में सार्वजनिक परिवहन समेत करोड़ों रुपये की संपत्ति नष्ट हुई और इसकी भरपाई दोषियों से की जाए जैसा कि उत्तर प्रदेश राज्य में किया जा रहा है. गौरतलब है कि सीएए के विरोध में राष्ट्रीय राजधानी में कई प्रदर्शन हुए और पुलिस ने प्रदर्शनों में शामिल कई लोगों को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढें-
जामिया की छात्रा ने अनोखे अंदाज में रचाई शादी, हाथों में CAA विरोधी तख्तियां पकड़े दिखे रिश्तेदार
सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने पर मिला जर्मन छात्र को भारत छोड़ने का फरमान?
BJP नेता और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पोते ने उठाए CAA पर सवाल, कहा- मुस्लिम शामिल क्यों नहीं
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)