CAA Protest: अमानतुल्ला खान ने मारे गए लोगों के परिवार को 5.5 लाख रुपये देने का एलान किया
दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन और आप विधायक अमानतुल्ला खान ने कहा कि पूरे देश में हिंसक प्रदर्शन में कथित रूप से 20 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने मृतकों की कथित सूची भी साझा की.
नई दिल्ली: संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ हिंसक प्रदर्शनों के दौरान मारे गए लोगों के परिवार को दिल्ली वक्फ बोर्ड 5.5-5.5 लाख रुपये की वत्तीय मदद देगा. बोर्ड अध्यक्ष और आप विधायक अमानतुल्ला खान ने एक फेसबुक पोस्ट में दावा किया कि सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान कर्नाटक के मंगलूर और उत्तर प्रदेश में ‘पुलिस की गोलियों’ के कारण कई लोग मारे गए.
उन्होंने प्रदर्शनों में मारे गए लोगों का विवरण मांगा और कहा कि उनका ‘बलिदान’ व्यर्थ नहीं जाएगा. अमानतुल्ला खान ने कहा कि पूरे देश में हिंसक प्रदर्शन में कथित रूप से 20 लोगों की मौत हुई. उन्होंने मृतकों की कथित सूची भी साझा की.
इससे पहले खान ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्र मोहम्मद मिन्हाजुद्दीन को वक्फ बोर्ड में स्थायी नौकरी और पांच लाख रुपये की मदद दी थी. पिछले सप्ताह पुलिस ने परिसर में कथित रूप से लाठी चार्ज किया था जिससे छात्र की बाईं आंख की रोशनी चली गयी थी.
इस बीच अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश में हिंसक प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है. शुक्रवार को मेरठ जिले में चार और कानपुर-बिजनौर में दो-दो लोगों की मौत हुई. वाराणसी में भगदड़ में आठ वर्षीय लड़के की उस समय मौत हो गई जब पुलिसकर्मी हिंसक भीड़ को खदेड़ रहे थे. उन्होंने कहा कि संभल और फिरोजाबाद में भी हिंसा में एक-एक व्यक्ति की जान चली गई.
केंद्र को नए नागरिकता कानून में मुस्लिमों को भी शामिल करना चाहिए- सुखबीर सिंह बादल
बड़ी ख़बरें: CAA पर देश का मूड, बिहार में आरजेडी का बंद, महाराष्ट्र में किसानों को मिला तोहफा