CAA Notification Highlights: 'अब खुली हवा में सांस ले सकेंगे पाकिस्तानी हिंदू', CAA लागू होने पर बोले पूर्व PAK क्रिकेटर दानिश कनेरिया

CAA Notification Highlights: लोकसभा चुनावों में कुछ ही वक्त बचा है, चुनाव आयोग इसकी पूरी तैयारी कर चुका है. इस बीच देश में सीएए लागू हो गया है, इसके लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है.

एबीपी लाइव डेस्क Last Updated: 11 Mar 2024 10:51 PM
CAA Notification Live: कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव बोले- 'पहले होनी चाहिए देशभर में चर्चा'

सीएए की अधिसूचना जारी होने पर छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव ने कहा, "ये ऐसे मुद्दे हैं जिन पर देश भर में चर्चा होनी चाहिए और फिर निर्णय लेना चाहिए. आपको बात करनी चाहिए, इसे स्वीकार्य बनाना चाहिए और फिर लागू करना चाहिए."

CAA Notification Live: दिल्ली में पाकिस्तानी शरणार्थियों ने मनाया सीएए लागू होने का जश्न

दिल्ली के मजनूं का टीला में रहने वाले पाकिस्तानी शरणार्थियों ने केंद्र सरकार की ओर से नागरिकता संशोधन अधिनियम की अधिसूचना जारी करने पर जश्न मनाया.

CAA Notification Live: चिराग पासवान बोले- 'सियासी दलों ने सीएए को लेकर किया गुमराह'

एलजेपी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने कहा, ''पिछले कई दशकों से देश की राजनीतिक पार्टियों द्वारा CAA के नाम पर गुमराह किया गया. हम सभी जानते हैं कि CAA नागरिकता देने वाला कानून है. इस कानून के माध्यम से दशकों से पीड़ित शरणार्थियों को सम्मानजनक जीवन मिलेगा और नागरिकता अधिकार से उनके सांस्कृतिक, भाषिक, सामाजिक पहचान की रक्षा होगी. मैं और मेरी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) केंद्र सरकार के द्वारा देशहित में लिए गए इस ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत एवं अभिनंदन''

CAA Notification Live: केसी वेणुगोपाल बोले- 'ध्यान भटकाने के लिए सीएए लाई सरकार'

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) की अधिसूचना जारी होने पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, "इतनी देरी क्यों? अगर सरकार में इस मुद्दे पर थोड़ी सी भी गंभीरता होती तो वे चार साल पहले ही यह आदेश दे सकते थे. ये घोषणा चुनाव से पहले ध्यान भटकाने के लिए की गई है."

CAA Notification Live: सीएए लागू होने पर क्या बोले कश्मीर के ग्रैंड मुफ्ती?

केंद्र सरकार की ओर से नागरिकता संशोधन कानून (CAA) की अधिसूचना जारी करने पर कश्मीर के ग्रैंड मुफ्ती नासिर-उल-इस्लाम ने कहा, "इस मुद्दे पर एक अलग प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी, जहां मुझे जो कुछ भी कहना होगा वो कहूंगा."

CAA Notification Live: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- 'पीएम मोदी जो कहते हैं, करके दिखाते हैं'

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर पोस्ट में कहा, ''हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कहते हैं, वह उनकी सरकार करके दिखाती है. आज Citizenship (Amendment) Rules, 2024 का नोटिफिकेशन जारी होते ही यह क़ानून लागू हो गया है. इस क़ानून के लागू होने से पाकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान और बांग्लादेश जैसे देशों में धार्मिक उत्पीड़न के शिकार अल्पसंख्यक समुदायों जैसे हिंदू, बौद्ध सिख, ईसाई, जैन और पारसी समुदाय के लिए भारत की नागरिकता हासिल करने का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा. इस मानवीय निर्णय के लिए मैं पुनः प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को धन्यवाद देता हूं.''

CAA Notification Live: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया बोले- 'अब खुली हवा में सांस ले सकेंगे पाकिस्तानी हिंदू'

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने भारत में सीएए लागू होने पर खुशी जताई है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया. उन्होंने पोस्ट में लिखा कि अब पाकिस्तानी हिंदू खुली हवा में सांस ले सकेंगे.

CAA Notification Live: रामदास अठावले बोले- सालों से लंबित था, चुनाव से नहीं कोई मतलब

केंद्र सरकार की ओर से नागरिकता संशोधन कानून (CAA) की अधिसूचना जारी करने पर केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया(ए) के अध्यक्ष रामदास अठावले ने कहा, "फायदे के लिए हम काम नहीं करते हैं. CAA से पहले ही हमें फायदा ही फायदा है. हमने पहले ही 400 सीटें पार का नारा दिया है. चुनाव को ध्यान में रखते हुए ये निर्णय नहीं लिया है. ये विषय बहुत सालों से लंबित था."

CAA Notification Live: शुभेंदु अधिकारी बोले- ये किसी की नागरिकता छीनने का कानून नहीं

केंद्र सरकार की ओर से नागरिकता संशोधन कानून (CAA) की अधिसूचना जारी करने पर पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा, "पश्चिम बंगाल में हिंदू शरणार्थी काफी खुश हैं. ये किसी की नागरिकता छीनने का कानून नहीं है. ममता बनर्जी ने भ्रम पैदा करने की बहुत कोशिश की. ये कानून बहुत साफ है. ये नागरिकता देने का कानून है, किसी की नागरिकता वापस लेने का कानून नहीं है."

CAA Notification Live: अमित शाह बोले- पीएम मोदी ने पूरी की एक और गारंटी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने आज नागरिकता (संशोधन) अधिनियम 2024 को अधिसूचित कर दिया. ये नियम अब पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धार्मिक आधार पर प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को हमारे देश में नागरिकता प्राप्त करने में सक्षम बनाएंगे. इस अधिसूचना के साथ पीएम नरेंद्र मोदी ने एक और प्रतिबद्धता पूरी की है और उन देशों में रहने वाले हिंदुओं, सिखों, बौद्धों, जैनियों, पारसियों और ईसाइयों के लिए हमारे संविधान निर्माताओं के वादे को साकार किया है.

CAA Notification Live: सीएए लागू होने पर केजरीवाल बोले- 'देश लोकसभा चुनाव में देगा जवाब'

अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में कहा, ''दस साल देश पर राज करने के बाद एन चुनाव के पहले मोदी सरकार CAA लेकर आयी है. ऐसे वक़्त जब गरीब और मध्यम वर्ग महंगाई से कराह रहा है और बेरोज़गार युवा रोज़गार के लिए दर दर की ठोकरें खा रहा है, उन असली मुद्दों का समाधान करने की बजाय ये लोग CAA लाये हैं.''


दिल्ली के सीएम ने कहा, ''कह रहे हैं कि तीन पड़ोसी राज्यों के अल्पसंख्यकों को भारत में नागरिकता दी जाएगी. यानि ये पड़ोसी राज्यों के लोगों को भारत में लाकर बसाना चाहते हैं. क्यों? अपना वोट बैंक बनाने के लिए. जब हमारे युवाओं के पास रोज़गार नहीं है तो पड़ोसी राज्यों से आने वाले लोगों को रोज़गार कौन देगा? उनके लिए घर कौन बनाएगा? क्या बीजेपी उनको रोज़गार देगी? क्या बीजेपी उनके लिए घर बनाएगी? पिछले दस सालों में 11 लाख से ज़्यादा व्यापारी और उद्योगपति इनकी नीतियों और अत्याचारों से तंग आकर देश छोड़कर चले गये. उन्हें वापिस लाने की बजाय ये पड़ोसी देश के ग़रीबों को लाकर भारत में बसाना चाहते हैं. क्यों? सिर्फ़ अपना वोट बैंक बनाने के लिए?'' 


आम आदमी पार्टी के संयोजक बोले, ''पूरा देश CAA का विरोध करता है. पहले हमारे बच्चों को नौकरी दो, पहले हमारे लोगों को घर दो. फिर दूसरे देशों के लोगों को हमारे देश में लाना. पूरी दुनिया में हर देश दूसरे देशों के ग़रीबों को अपने देश में आने से रोकता है क्योंकि इस से स्थानीय लोगों के रोज़गार कम होते हैं. बीजेपी शायद दुनिया की अकेली पार्टी है जो पड़ोसी देशों के ग़रीबों को अपना वोट बैंक बनाने के लिए ये गंदी राजनीति कर रही है. ये देश के ख़िलाफ़ है. ख़ासकर असम और पूरे उत्तर पूर्वी भारत के लोग इसका सख़्त विरोध करते हैं जो बांग्लादेश से होने वाले माइग्रेशन के शिकार रहे हैं और जिनकी भाषा और संस्कृति आज ख़तरे में है. बीजेपी ने असम और पूरे उत्तर पूर्वी राज्यों के लोगों को धोखा दिया है. लोग इसका लोक सभा चुनाव में जवाब देंगे.''

CAA Notification Live: सीएए लागू होने पर क्या बोलीं बीएसपी सुप्रीमो मायावती?

CAA Notification Live: बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने सीएए लागू होने पर कहा कि केंद्र सरकार की ओर से नागरिकता संशोधन कानून को अब ठीक चुनाव से पहले लागू करने के बजाय इसको लेकर लोगों में जो संदेह, असमंजस व आशंकाएं हैं. उन्हें पूरी तरह से दूर करने के बाद ही इसेे लागू किया जाना ही बेहतर होता.

CAA Notification Live: सीपीआई महासचिव डी राजा बोले- तनाव पैदा करने के लिए लागू हुआ सीएए

CAA Notification Live: सीपीआई के महासचिव डी राजा कहते हैं, ''बीजेपी-आरएसएस नागरिकता को धर्म से जोड़ती है और हमारा संविधान धर्म को नागरिकता का मानदंड नहीं बनाता...अब चुनाव की से पहले अचानक इस सरकार ने सीएए लागू करने का निर्णय क्यों लिया है? लोगों को विभाजित करने, चुनाव के समय लोगों के बीच तनाव पैदा करने के लिए नियम बनाए जा रहे हैं."

CAA Notification Live: बीजेपी नेता खुशबू सुंदर बोलीं- मुसलमानों में फैला रहे सीएए का डर

CAA Notification Live: सीएए की अधिसूचना जारी होने पर बीजेपी नेता खुशबू सुंदर ने कहा, "यह सबसे वांछित चीज है. डीएमके अपने स्वार्थ के कारणों से सीएए का विरोध कर रही है. क्या वे सीएए की पूरी जानकारी रखते हैं? वे यह डर फैलाने की कोशिश कर रहे हैं कि इसे लागू किया जाएगा तो सीएए से देश में अल्पसंख्यक समुदाय खासकर मुसलमानों पर असर पड़ेगा"

CAA Notification Live: 'जब देरी की तो चुनाव के बाद लागू करते', बोले दिग्विजय सिंह

CAA Notification Live: केंद्र सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन कानून (CAA) की अधिसूचना जारी करने पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, "इतना विलंब क्यों किया? और अगर विलंब किया तो चुनाव के बाद क्या दिक्कत थी?... संविधान में हर व्यक्ति को उसके धर्म का पालन करने का अधिकार है... मेरे मत में ये(CAA) भारतीय संविधान के खिलाफ है."

अवैध रोहिंग्याओं की घुसपैठ पर रोक लगेगी- बालमुकुंदाचार्य

बीजेपी विधायक स्वामी बालमुकुंदाचार्य ने CAA लागू करने पर कहा, यह जरूरी था. हम अपने अल्पसंख्यक भाइयों को सम्मानपूर्वक (भारत) वापस लाएंगे और इससे अवैध रोहिंग्याओं की घुसपैठ पर रोक लगेगी.





CAA लागू होने के बाद UP में अलर्ट

CAA लागू होने के बाद यूपी में सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया है. DGP प्रशांत कुमार ने सभी जिलों को अलर्ट रहने का आदेश दिया है. तीन दिन पहले भी डीजीपी प्रशांत कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भी सभी जिलों में तैनात अफसर को CAA लागू होने की संभावना को लेकर सतर्क रहने के आदेश दिए थे. CAA का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद सभी सवेदनशील जिलो में अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती के साथ विशेष सतर्कता रखने के निर्देश दिए गए. सोशल मीडिया पर भी डीजीपी मुख्यालय से नजर रखी जा रही है. 

मोदी की गारंटी यानी हर गारंटी पूरा होने की गारंटी- शिवराज सिंह 

Shivraj Singh chauhan Reaction On CAA: एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट कर कहा, मोदी जी की गारंटी यानी हर गारंटी के पूरा होने की गारंटी. आदरणीय मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने देश में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) लागू कर दिया है. 

Mamata Banerjee On CAA: ममता बोलीं- टीएमसी इसका विरोध करेगी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने CAA लागू होने पर कहा, आपको (केंद्र) को 6 महीने पहले नियमों को अधिसूचित करना चाहिए था. यदि कोई अच्छी चीज होती तो हम हमेशा समर्थन और सराहना करते, लेकिन अगर कुछ भी ऐसा किया जाता है जो देश के लिए अच्छा नहीं है, तो टीएमसी हमेशा अपनी आवाज उठाएगी और इसका विरोध करेगी.मुझे पता है कि रमजान से पहले आज की तारीख क्यों चुनी गई. मैं लोगों से शांत रहने और किसी भी अफवाह से बचने की अपील करता हूं. 

CAA लागू होने पर क्या बोले सत्येंद्र दास?

अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येन्द्र दास ने कहा, आज हमारे देश में सीएए लागू हो गया है. मैं केंद्र सरकार के इस कदम का स्वागत करता हूं. 

Delhi Police on Alert: ड्रोन के जरिए रखी जा रही नजर- दिल्ली पुलिस

सीएए अधिसूचना पर दिल्ली उत्तर पूर्व डीसीपी जॉय टिर्की ने कहा, हमने उत्तर पूर्व जिले में व्यवस्था की है. 2020 में हमारा अनुभव अच्छा नहीं था. इसकी वजह से भारी नुकसान हुआ. नियमों को आज अधिसूचित किया जाएगा और हमें पुलिस मुख्यालय द्वारा अलर्ट किया गया है. हमने अमन कमेटी की बैठक की, जहां हमने दोनों समुदायों के लोगों को जानकारी दी. हमने संभावित उपद्रवियों और कुछ ज्ञात अपराधियों की पहचान की है. हम अपने बीट कांस्टेबलों के संपर्क में हैं और सोशल मीडिया पर भी नजर रख रहे हैं. हम एक फ्लैग मार्च कर रहे हैं. दो दिनों के लिए और कल से व्यापक फ्लैग मार्च होगा. संवेदनशील इलाकों में ड्रोन के जरिए विशेष नजर रखी जाएगी. 

Asaduddin Owaisi Reaction On CAA: ओवैसी बोले- ये गोडसे की सोच पर आधारित

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने नागरिकता कानून की अधिसूचना जारी होने पर केंद्र पर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, आप क्रोनोलॉजी समझिए, पहले चुनाव का मौसम आएगा, फिर सीएए के नियम आएंगे. सीएए पर हमारी आपत्तियां जस की तस हैं. सीएए विभाजनकारी है और गोडसे की सोच पर आधारित है जो मुसलमानों को दोयम दर्जे का नागरिक बनाना चाहता था.


उन्होंने आगे लिखा, सताए गए किसी भी व्यक्ति को शरण दें लेकिन नागरिकता धर्म या राष्ट्रीयता पर आधारित नहीं होनी चाहिए. सरकार को बताना चाहिए कि उसने इन नियमों को पांच साल तक क्यों लंबित रखा और अब इसे क्यों लागू कर रही है. एनपीआर-एनआरसी के साथ, सीएए का उद्देश्य केवल मुसलमानों को लक्षित करना है, इसका कोई अन्य उद्देश्य नहीं है. सीएए एनपीआर एनआरसी का विरोध करने के लिए सड़कों पर उतरे भारतीयों के पास फिर से इसका विरोध करने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा. 

JDU Reaction On CAA: किसी की नागरिकता नहीं जाएगी- JDU

जदयू के प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा, सरकार ने भरोसा दिलाया है कि इस कानून से किसी की नागरिकता नहीं जाएगी. यह राज्यसभा और लोकसभा पहले ही पास हो गया है. अगर विपक्ष को लगता है कि चुनाव का मौका है, वे ऐसा कहने और सोचने के लिए स्वतंत्र हैं. 





CM Yogi Reaction On CAA: सीएए लागू होने पर क्या बोले सीएम योगी

Kerala Cm P Vijayan On CAA: केरल में लागू नहीं होगा सीएए- पी विजयन

केरल के सीएम विजयन ने CAA को सांप्रदायिक रूप से विभाजनकारी कानून बताया. उन्होंने कहा, इसे केरल में लागू नहीं किया जाएगा. 

Rasheed Farangi Mahali On CAA: 'इससे किसी की नागरिकता को खतरा नहीं'

मुस्लिम धर्मगुरु खालिद रशीद फरंगी महली ने CAA नोटिफिकेशन लागू होने पर शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा,  हमारी लीगल टीम CAA नोटिफिकेशन को पढ़ेगी और फिर हम किसी नतीजे पर पहुंचेंगे. महली ने कहा, इस कानून से किसी की नागरिकता पर खतरा नहीं है और लोग अफवाहों और गलतफहमी से बचें. 

Congress On CAA: सामाजिक सौहार्द बिगड़ सकता है- कांग्रेस प्रवक्ता

कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने कहा, बीजेपी को जब जब विषयांतर करना होता है. बीजेपी ऐसी अधिसूचनाएं जारी करती रही है. उनका लक्ष्य चुनाव से पहले विषयांतर करना होता है. ऐसा कानून लाया गया, जिससे हिंदू मुस्लिम हो सके, जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ सकता है. 

Akhilesh Yadav On CAA: अखिलेश यादव बोले- दूसरों के लिए नागरिकता कानून लाने से क्या होगा

सपा चीफ अखिलेश यादव ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा है. अखिलेश ने कहा, जब देश के नागरिक रोजी रोटी के लिए बाहर जाने पर मजबूर हैं तो दूसरों के लिए नागरिकता कानून लाने से क्या होगा? जनता अब भटकावे की राजनीति का भाजपाई खेल समझ चुकी है. भाजपा सरकार ये बताए कि उनके 10 सालों के राज में लाखों नागरिक देश की नागरिकता छोड़ कर क्यों चले गए.





CAA Rules Notification: दिल्ली पुलिस की साइबर विंग अलर्ट

CAA लागू होने के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट पर आ गई. दिल्ली पुलिस की साइबर विंग भी अलर्ट पर आ गई है. देश भर की सुरक्षा एजेंसियों की नजर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर है. CAA लागू होने के मद्देनजर एंटी सोशल एलीमेंट सोशल मीडिया के जरिए एंटी इंडिया प्रोपेगैंडा न फैलाए. झूठी और भ्रामक पोस्ट न शेयर करे जिसके मद्देनजर दिल्ली एनसीआर समेत देश भर की इंटेलिजेंस विंग पुलिस अलर्ट और मुस्तेद है. ताकि किसी तरह की झूठी अफवाह न फैलने दी जाए और ऐसा करने वालो पर पैनी नजर रखी जाए. 

BJP On CAA: बीजेपी बोली- जो कहा सो किया

बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, जो कहा सो किया. मोदी सरकार ने नागरिकता संसोधन कानून अधिसूचना जारी कर पूरी की अपनी गारंटी.





CAA से ममता बनर्जी को तकलीफ- BJP

CAA लागू होने पर बीजेपी पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, गृह मंत्री जी ने पहले ही बताया था की हम लोकसभा चुनाव से पहले इसको लागू करेंगे हम जो बोलते है, वह करते हैं लेकिन इससे भी हमारी मुख्यमंत्री जी को तकलीफ है. 

ऑनलाइन मोड में जमा किए जाएंगे नागरिकता आवेदन

गृह मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बयान जारी कर कहा, गृह मंत्रालय (एमएचए) आज नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, 2019 (सीएए-2019) के तहत नियमों को अधिसूचित करेगा. नागरिकता (संशोधन) नियम, 2024 कहे जाने वाले ये नियम सीएए-2019 के तहत पात्र व्यक्तियों को भारतीय नागरिकता प्रदान करने के लिए आवेदन करने में सक्षम बनाएंगे. आवेदन पूरी तरह से ऑनलाइन मोड में जमा किए जाएंगे जिसके लिए एक वेब पोर्टल उपलब्ध कराया गया है.





संजय राउत बोले- राम मंदिर का फायदा नहीं हुआ, इसलिए CAA लाए

संजय राउत ने कहा, पहले इसे लागू होने दो हम बाद में देखेंगे. उन्होंने कहा, चुनाव है. बीजेपी को राम मंदिर का कोई फायदा नहीं हो रहा है. राम मंदिर करके देख लिया, लेकिन राम लहर नहीं आई. यह CAA लहर ला रहे हैं. यह लोग कुछ भी कर लें. लेकिन मोदी फिर पीएम नहीं बनेंगे. 5 साल आपकी सरकार थी, तब आपने इसे क्यों नहीं किया. 

सब करके हिंदू-मुसलमान, भारत-पाकिस्तान करेंगे- संजय राउत

CAA Notification Live Updates: संजय राउत ने सीएए नोटिफिकेशन पर कहा है, "सब कर हिंदू मुसलमान करेंगे, भारत बांग्लादेश करेंगे, भारत-पाकिस्तान करेंगे. यह खेल उनका चल रहा है. 370 हटाया, क्या हुआ क्या कश्मीरी पंडित आ गए क्या? Pok आ गया क्या? लद्दाख में चीन घुस गया.  क्या किया ? अब जब तक चुनाव है यह CAA खेलेंगे.

संवेदनशील इलाकों में निकाला गया मार्च

CAA Notification Live Updates: देशभर में सीएए लागू होने के बाद पुलिस अलर्ट पर है. संवेदनशील इलाकों को इसको लेकर मार्च निकाला गया है. किसान आंदोलन के चलते दिल्ली में पहले से ही धारा 144 लागू है.

चुनाव ध्रुवीकरण के लिए CAA नोटिफिकेशन- जयराम रमेश

CAA Notification Live Updates: जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये भी लिखा, "नियमों की अधिसूचना के लिए नौ बार एक्सटेंशन मांगने के बाद घोषणा करने के लिए जानबूझकर लोकसभा चुनाव से ठीक पहले का समय चुना गया है. ऐसा स्पष्ट रूप से चुनाव को ध्रुवीकृत करने के लिए किया गया है, विशेष रूप से असम और बंगाल में. यह इलेक्टोरल बांड घोटाले पर सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार और सख़्ती के बाद हेडलाइन को मैनेज करने का प्रयास भी प्रतीत होता है.

CAA नोटिफिकेशन में देरी, पीएम मोदी के झूठ की झलक- जयराम रमेश

CAA Notification Live: सीएए का नोटिफिकेशन जारी होने पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा है, "दिसंबर 2019 में संसद द्वारा पारित नागरिकता संशोधन अधिनियम के नियमों को अधिसूचित करने में मोदी सरकार को चार साल और तीन महीने लग गए. प्रधानमंत्री दावा करते हैं कि उनकी सरकार बिल्कुल प्रोफेशनल ढंग से और समयबद्ध तरीके से काम करती है. सीएए के नियमों को अधिसूचित करने में लिया गया इतना समय प्रधानमंत्री के सफ़ेद झूठ की एक और झलक है."

CAA का नोटिफिकेशन जारी

CAA Notification Live: देश में आज से सीएए का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इस अधिसूचना के साथ ही देश में सीएए आज से लागू हो गया है. इससे भारत के तीन पड़ोसी मुल्कों के अल्पसंख्यकों को भारत आने पर नागरिकता देने का प्रावधान है. इसमें मुस्लिम शामिल नहीं हैं.

CAA नोटिफिकेशन को लेकर ममता बनर्जी बोलीं- ये सिर्फ दिखावा

CAA Notification Live: सीएए नोटिफिकेशन जारी किए जाने की खबरों के बीच बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि हमें अभी तक अधिसूचना नहीं मिली है. कल सीएए के डॉक्यूमेंट देखने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगी. ये सिर्फ दिखावा है.

सीएए दिखाकर नागरिकता रद्द की गई तो बर्दाश्त नहीं करेंगे- ममता बनर्जी

PM Modi Annoucement Live: सीएए लागू किए जाने की खबरों के बीच बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि देश में सीएए दिखाकर किसी की नागरिकता रद्द की गई तो बर्दाश्त नहीं करेंगे.

नहीं होगा पीएम मोदी का संबोधन

PM Modi Announcement Live: सूत्रों के मुताबिक खबर है कि पीएम मोदी का संबोधन नहीं होगा. इससे पहले खबर थी कि 5 बजकर 45 मिनट पर पीएम मोदी देश के सामने आकर कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं.

मिशन दिव्यास्त्र पर पीएम मोदी ने किया पोस्ट

PM Modi Big Announcement पीएम मोदी ने सोशलम मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के जरिए मिशन दिव्यास्त्र के लिए डीआरडीओ के वैज्ञानिकों को बधाई दी है. उन्होंने अग्नि मिशन को लेकर लिखा, डीआरडीओ वैज्ञानिकों पर गर्व है. मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल तकनीक के साथ स्वदेशी रूप से विकसित अग्नि -5 मिसाइल ने सफल परीक्षण किया.

5: 45 पर देश के सामने होंगे पीएम मोदी

PM Modi Big Announcement: शाम 5:45 मिनट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सामने आएंगे. कयासों का दौर जारी है, हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो सका कि पीएम क्या बड़ा ऐलान करेंगे. किसान संगठन और विपक्ष को जवाब देने के लिए पीएम मोदी MSP का भी ऐलान कर सकते हैं.

सोलर ऊर्जा या MSP पर बड़ा ऐलान हो सकता है

PM Modi Announcement Live: एबीपी न्यूज रिपोर्टर अंकित गुप्ता के मुताबिक एमएसपी या सोलर ऊर्जा से जुड़ी किसी अन्य बड़ी घोषणा कर सकते हैं. कुछ देर बाद प्रधानमंत्री देश के सामने होंगे.

किसानों से जुड़ा बड़ा ऐलान कर सकते हैं पीएम मोदी

PM Modi Announcement: पीएम मोदी की बड़ी घोषणा से जुड़ा अभी तक कोई बड़ी जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि खबर ये भी है कि पीएम मोदी किसानों से जुड़ा कोई बड़ा ऐलान भी कर सकते हैं. 

क्या CAA का ऐलान करेंगे पीएम मोदी?

PM Modi Big Announcement: सूत्रों के हवाले से खबर है कि कुछ ही देर में पीएम मोदी कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं. कहा ये भी जा रहा है कि प्रधानमंत्री सीएए से जुड़ी घोषणा भी कर सकते हैं.

PM Modi Announcement Live: आधे घंटे में पीएम मोदी कर सकते हैं बड़ा ऐलान

थोड़ी देर में पीएम मोदी बड़ा ऐलान कर सकते हैं. अटकलें लगाई जा रही हैं कि पीएम सीएए का ऐलान कर सकते हैं.

बैकग्राउंड

CAA Notification Highlights: देश में लोकसभा चुनावों के ऐलान में कुछ ही वक्त बचा है, इस बीच देश में सीएए लागू कर दिया गया है. आज (11 मार्च 2024) से देश में CAA लागू हो हो गया है. कई केंद्रीय मंत्री और गृहमंत्री अमित शाह लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कई बार कह चुके थे कि देश में सीएए जल्द लागू किया जाएगा.


सीएए संसद से पास किया जा चुका है, जिसमें भारत से जुड़े 3 पड़ोसी देशों के मुस्लिमों को छोड़कर अल्पसंख्यकों को भारत आने पर नागरिकता देने का प्रावधान है. CAA के चलते विपक्षी दलों ने चुनावों के दौरान ध्रुवीकरण की आशंका जताई है. हालांकि चुनावी विश्लेषक ये दावा कर रहे हैं कि सीएए लागू किए जाने से बीजेपी का कोर वोटर मजबूत होगा. इसका सबसे ज्यादा असर पश्चिम बंगाल और असम में देखने को मिलेगा.


सीएए क्या है?
- सीएए का उद्देश्य पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी या ईसाई समुदाय के प्रवासियों को नागरिकता प्रदान करना (जिन्होंने 31.12.2014 को या उससे पहले भारत में प्रवेश किया था)
- विधेयक भारत में किसी भी अल्पसंख्यक के खिलाफ नहीं है और प्रत्येक भारतीय नागरिक के अधिकारों को समान रूप से संरक्षित किया जाएगा


लोकसभा / राज्यसभा में कब CAA हुआ पास?
- लोकसभा ने 9 दिसंबर, 2019 को विधेयक पारित किया
- राज्यसभा ने इसे 11 दिसंबर, 2019 को पारित किया
- राष्ट्रपति की सहमति 12 दिसंबर, 2019 को प्रदान की गई
- 12 दिसंबर 2019 को CAA अधिसूचित किया गया
- 10 जनवरी 2020 से CAA कानून लागू
- जनवरी 2024 - गृह मंत्रालय को नागरिकता संशोधन अधिनियम, 2019 के नियमों को तैयार करने के लिए लोकसभा में अधीनस्थ कानून पर संसदीय समिति से एक और विस्तार मिला था


नागरिकता संशोधन कानून का विरोध
- दिसंबर 2019 से CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था
- यह मार्च 2020 तक जारी रहा (कोविड महामारी)
- सबसे ज्यादा विरोध मुस्लिम समुदाय की ओर से देखा गया
- प्रमुख विरोध प्रदर्शन असम, जामिया मिलिया इस्लामिया, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, शाहीन बाग, पश्चिम बंगाल, यूपी, कर्नाटक में देखे गए
- हिंसक विरोध प्रदर्शन के दौरान 60 से अधिक लोग मारे गए
- लगभग 200 लोग घायल हुए
- देश भर में 3000 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.