CAA Rules Notification Highlights: सीएए से नहीं जाएगा किसी का रोजगार- CM केजरीवाल को बीजेपी के रविशंकर प्रसाद का जवाब
CAA Rules Notification Highlights: बीजेपी के रविशंकर प्रसाद ने इस दौरान यह भी सवाल उठाया कि आखिरकार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल वोटों के लिए कहां तक जाएंगे?
LIVE

Background
Citizenship Amendment Act Rules Notification Highlights: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार (13 मार्च, 2024) को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के जरिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सिर्फ और सिर्फ वोटबैंक की गंदी राजनीति कर रही है. वह इसके जरिए देश के बच्चों का हक छीनना चाह रही है. हालांकि, इसका जवाब देते हुए बीजेपी की ओर से रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सीएए से न तो किसी की नागरिकता जाएगी और न ही इससे किसी का रोजगार जाएगा. विपक्षी दलों के लोगों की सियासी जमीन खिसक रही है. ये सांप्रदायिक उन्माद फैला रहे हैं.
दिल्ली सीएम से एक दिन पहले शिवसेना (यूबीटी गुट) के मुखिया उद्धव ठाकरे ने सीएए को लेकर बताया था कि जब वह सीएम थे तब बीजेपी वाले देश में सीएए और एनआरसी का जिन्न लेकर आए थे. तब भी लोगों में इसे लेकर डर था. खासकर असम के लोगों के बीच तब खौफ था. कोर्ट में इस कानून के खिलाफ कई याचिकाएं दी जा चुकी हैं. अदालत के फैसले से पहले सीएए का नोटिफिकेशन आ गया.
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम ने आरोप लगाया कि ये (बीजेपी वाले) सिर्फ और सिर्फ लोगों के बीच भेदभाव पैदा करना चाहते हैं और उन्हें धर्म के नाम पर लड़ाकर दंगे कराना चाहते हैं. आने वाले चुनाव में एक तरफ बीजेपी है जो कि विभिन्न धर्मों के बीच नफरत फैला रही है, जबकि दूसरी तरह देशभक्त इंडिया गठबंधन है. यह चुनाव देशभक्त बनाम हेटर्स (नफरत करने वाले) के बीच होने वाला है. अगर आप विदेशों से हमारी जगहों पर हिंदुओं को लाना चाहते हैं तो उससे पहले आपको कश्मीरी पंडितों को वापस लाना चाहिए और फिर सीएए लाना चाहिए.
नीचे, कार्ड सेक्शन में पढ़िए पल-पल के ताजा अपडेट्सः
CAA Rules Notification LIVE: 'जो एक्ट पारित हो गया, उसे लागू करना चाहिए', CAA पर बोले अकाली दल के नेता
शिरोमणि अकाली दल के नेता दलजीत सिंह चीमा ने CAA को लेकर कहा, "भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है, इसलिए अच्छा होगा अगर मुसलमानों को भी इसमें शामिल कर लिया जाए लेकिन ऐसा नहीं हुआ और बिल पारित हो गया इसलिए हमारा रुख यही है. जो एक्ट पारित हो गया, उसे लागू करना चाहिए, जो बचे हैं, उसके संबंध में आने वाले दिनों में चर्चा की जा सकती है. क्योंकि जिन लोगों के लिए कानून बना है, उन्हें इसका लाभ मिलना ही चाहिए."
CAA Rules Notification LIVE: 'कांग्रेस ने जो 75 साल में नहीं किया, वह पीएम मोदी ने किया'- CAA पर बोले अनुराग ठाकुर
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सीएए नोटिफिकेशन पर कहा, "अगर हिंदू, सिख, ईसाई, बौद्ध, पारसी या जैन समुदाय के लोग पाकिस्तान या अफगानिस्तान में अत्याचार का सामना कर रहे हैं...तो कोई उनके दर्द के बारे में कैसे नहीं सोच सकता? वह (अरविंद केजरीवाल) दिल्ली से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं और पूछते हैं कि उन्हें वापस लाने की क्या जरूरत है? कांग्रेस ने जो पिछले 75 साल में नहीं किया, वह पीएम मोदी ने कर दिया. यह कानून नागरिकता देने के लिए है, नागरिकता छीनने के लिए नहीं."
CAA Rules Notification LIVE: सीएए लागू होने AAP नेता ने बीजेपी पर लगाया वोट बैंक की राजनीति का आरोप
सीएए लागू होने पर आम आदमकी पार्टी के नेता मालविंदर सिंह कांग ने कहा, "सीएए लागू करने के पीछे केंद्र सरकार का एकमात्र उद्देश्य वोट बैंक की राजनीति को बढ़ावा देना है. करोड़ों युवा अग्निवीर योजना के माध्यम से गुमराह होकर रोजगार के लिए संघर्ष कर रहे हैं, और मुद्रास्फीति अपने चरम पर है."
CAA Rules Notification LIVE: सीएए बिल्कुल गलत है- डीके शिवकुमार
CAA को लेकर कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा, "यह बिल्कुल गलत है. मुझे नहीं पता कि उन्होंने (केंद्र सरकार) इतना बड़ा जोखिम क्यों उठाया है. देश में हर कोई महत्वपूर्ण है.”
#WATCH | On CAA, Karnataka Deputy CM DK Shivakumar says, "It is totally false. I don't know why they have taken this big risk. In the country everyone is important." pic.twitter.com/aSXVAz5Yaw
— ANI (@ANI) March 13, 2024
CAA Rules Notification LIVE: दिल्ली CM को BJP के रविशंकर प्रसाद ने क्या दिया जवाब? देखिए
#WATCH | On Arvind Kejriwal's statement on CAA, BJP leader RS Prasad says, "It does not at all deprive any Indians of their citizenship. CAA only gives citizenship to those who are persecuted based on their faith. I want to tell those trying to spread communal tension in the name… pic.twitter.com/fiNx9wkksJ
— ANI (@ANI) March 13, 2024
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

