CAA Rules: लागू होने के अगले दिन ही CAA के खिलाफ SC पहुंचे IUML-DYFI, कहा- यह कानून मुस्लिमों से करता है भेदभाव
CAA Rules Notification: आईयूएमएल ओर से दी गई याचिका में सीएए को असंवैधानिक करार दिया है और इस पर स्टे लगाने की मांग की गई है.
![CAA Rules: लागू होने के अगले दिन ही CAA के खिलाफ SC पहुंचे IUML-DYFI, कहा- यह कानून मुस्लिमों से करता है भेदभाव CAA Rules Notification Muslim body IUML DYFI reached Supreme Court against Citizenship Amendment Act CAA Rules: लागू होने के अगले दिन ही CAA के खिलाफ SC पहुंचे IUML-DYFI, कहा- यह कानून मुस्लिमों से करता है भेदभाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/12/b0a54b7e224a152e8df8b9a2d64f7ea51710222929432947_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Citizenship Amendment Act: नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए)-201 लागू होने के अगले ही दिन इसके खिलाफ मुस्लिम संगठन सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए. मंगलवार (12 मार्च, 2024) को वहां इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) और डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाईएफआई) की ओर से कहा गया, "यह कानून मुस्लिमों से भेदभाव करता है. यह मामला सुप्रीम कोर्ट में पेडिंग है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को इसे लागू नहीं करना चाहिए था." आईयूएमएल ओर से देश की सबसे बड़ी अदालत में दी गई याचिका में सीएए को असंवैधानिक करार दिया गया है. मुस्लिम संगठन की तरफ से इस दौरान सीएए पर स्टे लगाने की मांग भी की गई है.
विवादों में रहे सीएए को लागू किए जाने के बाद अब पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से 31 दिसंबर, 2014 से पहले भारत आने वाले गैर-मुस्लिम प्रवासियों को नागरिकता दी जा सकेगी. सीएए के नियम जारी हो जाने के साथ ही मोदी सरकार इन तीन देशों के प्रताड़ित गैर-मुस्लिम प्रवासियों (हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई) को भारतीय नागरिकता देना शुरू कर देगी. हालांकि, लोकसभा चुनाव 2024 के पहले इसके ऐलान को लेकर विपक्ष ने सवाल उठाए हैं.
CAA लागू करने से कोई नहीं रोक सकता- बोले थे अमित शाह
सीएए को दिसंबर, 2019 में संसद में पारित किया गया था. बाद में इसे राष्ट्रपति की मंजूरी भी मिल गई थी पर तब इसके खिलाफ देश के विभिन्न हिस्सों में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन शुरू हुए थे. वैसे, यह कानून अब तक इसलिए लागू नहीं हो सका था क्योंकि इसके कार्यान्वयन के लिए नियमों को अब तक अधिसूचित किया जाना बाकी था, जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 27 दिसंबर, 2023 को कहा था कि सीएए को लागू होने से कोई नहीं रोक सकता क्योंकि यह देश का कानून है.
कैसे दी जाएगी गैर-मुस्लिम प्रवासियों को भारत की नागरिकता?
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक, "ये नियम सीएए-2019 के तहत पात्र व्यक्तियों को भारत की नागरिकता देने के लिए एप्लीकेशन देने में सक्षम बनाएंगे. आवेदन पूरी तरह से ऑनलाइन मोड में जमा किए जाएंगे, जिसके लिए वेब पोर्टल भी तैयार किया गया है."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)