Shantanu Thakur On CAA: देश में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) लागू होने के बाद विपक्ष हमलावर है, वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता इसको लेकर अपना पक्ष रख रहे हैं. इसी क्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर ने तृणमूल कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि वो सीएए के लिए आवेदन करेंगे. मामले पर टीएमसी ने भी सवाल उठाया है.


इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी नेता ने शनिवार (16 मार्च) को कहा, “किसी भी पंजीकृत सामाजिक संगठन से चरित्र प्रमाण पत्र या संबंधित कागजात लेकर नागरिकता के लिए आवेदन किया जा सकता है. हम उन्हें नागरिकता देंगे. यहां तक कि मैं भी नागरिकता के लिए आवेदन करूंगा, हालांकि मेरी परदादी ने प्रवास के माध्यम से नागरिकता ली थी, मुझे आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है.”


ममता बनर्जी पर लगाया डर फैलाने का आरोप


बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग राज्य मंत्री ने कहा, “इसके प्रचार के कारण मैं आवेदन करूंगा, ममता बनर्जी क्या कर रही हैं, मैं देखना चाहता हूं कि नागरिकता के लिए आवेदन करने के बाद क्या मुझे सुविधाओं से वंचित किया जा सकता है.” उन्होंने सीएए को लेकर तृणमूल कांग्रेस पर जनता के बीच डर फैलाने का भी आरोप लगाया.


टीएमसी ने क्या कहा?


शांतनु ठाकुर की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए टीएमसी नेता ब्रत्य बसु ने रविवार (17 मार्च) को कहा कि अगर वो एक नागरिक हैं और पिछले पांच सालों से मंत्री पद पर हैं तो यह फिर से नागरिकता प्राप्त करने की जरूरत पर सवाल उठाता है.


एक अन्य तृणमूल मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने भी बयान पर सवाल उठाया न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, “हम इंतजार कर रहे हैं कि शांतनु ठाकुर कब आवेदन करेंगे क्योंकि जैसे ही वह आवेदन करेंगे, उनका मंत्री पद चला जाएगा क्योंकि वह अब भारत के नागरिक नहीं हैं.”


ये भी पढ़ें: CAA Rule: सीएए नियमों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची इस राज्य की सरकार, नियमों पर रोक लगाने की मांग