नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून के मुद्दे पर बात करते हुए प्रकाश जावड़ेकर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को झूठों का सरगना करार दिया. जावड़ेकर के मुताबिक केंद्र सरकार देश हित में बहुत सारे निर्णय ले रही है. लेकिन कांग्रेस केवल भ्रम फैलाकर लोगों को गुमराह कर रही है और राहुल गांधी झूठों के सरगना हैं, क्योंकि झूठ बोलकर वह लोगों को भ्रमित कर रहे हैं. दरअसल, सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर रविवार को एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी और एनपीआर पर खुलकर चर्चा की.
बातचीत के दौरान प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि सरकार ने बहुत सारे देश हित में निर्णय लिए हैं. यह सरकार की इच्छाशक्ति का प्रमाण है कि देश के हित में सरकार निर्णय कर सकती है. नागरिकता संशोधन कानून इस देश के नागरिकों के लिए नहीं है, वह पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आने वाले शरणार्थियों को नागरिकता देने वाला है. किसी को निकालने वाला नहीं है. जानबूझकर कन्फ्यूजन पैदा किया जा रहा है. विपक्ष भ्रम की स्थिति पैदा करने में जरूर सफल रहा. लेकिन अब सभी को समझ में आ रहा है.
जावड़ेकर ने कहा कि एनपीआर को लेकर जरूर भ्रम की स्थिति पैदा की जा रही है. लेकिन एनपीआर तो कांग्रेस लेकर आई थी 2010 में. तब वह अच्छा था. अब हम करेंगे तो बुरा है. जावड़ेकर ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि एनआरसी राजीव गांधी के समय में समझौते में हुआ था. राजीव गांधी ने किया तो अच्छा है. और फिर हमने नहीं किया यह तो सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हुआ है. उन्होंने कहा कि आज बीजेपी एनपीआर-एनआरसी के मुद्दे पर जनता के बीच जा रही है. लेकिन हम दबाव में नहीं बल्कि जनता के लिए उत्तरदायी हैं. यदि कोई जनता में भ्रम पैदा करें तो उसका स्पष्टीकरण देना जरूरी है.
प्रकाश जावड़ेकर ने माना कि यदि पहले तैयारी करते तो ज्यादा अच्छा होता. उन्होंने बातचीत के दौरान एक बार फिर राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा, राहुल गांधी और कांग्रेस झूठ बोलने में माहिर हैं और राहुल गांधी उसके सरगना हैं. यह साफ हो गया है. इस देश में एनआरसी कौन लेकर आया राजीव गांधी लेकर आए. एनपीआर लेकर कौन आया कांग्रेस लेकर आई 2010 में. चिदंबरम जब गृह मंत्री थे तो उनके जवाब में भी लिखा था कि यह एनपीआर की पहली स्टेज है. उसका कुछ डाटा एनआरसी में आता है. लेकिन हर बात पर बीजेपी पर आरोप मढ़ते हैं.
यह भी पढ़ें-
2022 में CRPF को मिलेगा अत्याधुनिक मुख्यालय, अमित शाह ने किया शिलान्यास