Watch: सरकारी रेट की 300 रुपये वाली बुकिंग कराई कैंसिल, कैब ड्राइवर बोला- 'हजार में ले जाऊंगा', वीडियो वायरल
GoaMiles Taxi Incident: गोवा में लोगों की सुविधा के लिए सरकार ने अगस्त 2018 में गोवामाइल्स ऐप बेस्ड टैक्सी सर्विस शुरू की गई थी. इसके बाद से लोकल ऑपरेटर्स के झगड़े के मामले आते रहे हैं.
GoaMiles Taxi Booking Incident: गोवा में एक बार फिर से लोकल टैक्सी ड्राइवर्स की दबंगई का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रही है जिसमें कथित तौर पर एक टैक्सी चालक गोवामाइल्स ऐप के जरिए टैक्सी लेने वाले यात्रियों से उलझ रहा है. इतना ही नहीं उनको गोवामाइल्स की कार को छोड़कर लोकल टैक्सी को लेने का दवाब बना रहा है. पैसेंजर की ओर से यह टैक्सी 300 रुपए में बुक की थी जबकि लोकल का किराया सामान्य से करीब तीन गुना ज्यादा यानी 1,000 रुपए बताया गया है.
सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर वायरल वीडियो में एक महिला पैसेंजर के साथ लोकल टैक्सी ड्राइवर बहस करता दिख रहा है. वह गोवामाइल्स की बुक कार को छोड़कर स्थानीय कार बुक करने का दवाब बनाता हुआ नजर आ रहा है. इस पर महिला पैसेंजर बिल्कुल भी सहमत नहीं दिखीं. एक महिला पैसेंजर लगातार लोकल टैक्सी ड्राइवर को कहती दिख रही हैं कि वो 300 रुपए की टैक्सी को छोड़कर 1,000 रुपए की टैक्सी क्यों बुक करें.
वीडियो में महिला पैसेंजर यह भी बताती है कि उन्होंने यह टैक्सी राज्य सरकार की ओर से संचालित ऐप बेस्ड कैब सर्विस से बुक की थी जिसका किराया 300 रुपए है. ऐसे में वो तीन गुना महंगी टैक्सी क्यों बुक करें.
सोशल मीडिया पर टूरिस्ट ने साझा किए अनुभव
इस दौरान यह कहते भी सुना जा सकता है कि आप कौन होते हैं जोकि हमें हमारी यात्रा को कैंसिल करने को मजबूर करने वाले? हमने ऐप से टैक्सी बुक की है तो इसमें क्या गलत किया है? हम अपनी टैक्सी क्यों कैंसिल करें और लोकल क्यों लें? इस वीडियो के वायरल होने के बाद गोवा के दूसरे टूरिस्ट्स की ओर से भी अपने-अपने अनुभव साझा किए जिसमें उन्होंने टैक्सी माफिया के कड़वा एक्सपीरियंस बताया है.
2018 मे गोवामाइल्स ड्राइवर के साथ हो चुकी मारपीट
एक यूजर ने टिप्पणी करते हुए बताया कि साल 2018 में भी उनके साथ ऐसा हुआ था. गोवामाइल्स ड्राइवर ने स्थानीय टैक्सी माफिया से बचने को अपनी गाड़ी तेज कर दी थी. उस वक्त ऐसा लगा था कि हम सही दौड़ में चले जा रहे थे. इस दौरान अरपोरा के होटल के बाहर टैक्सी ऑपरेटर या ड्राइवरों ने गोवामाइल्स ड्राइवर के साथ मारपीट भी की थी जिसके खिलाफ अंजुना पुलिस ने मामला भी दर्ज किया था जोकि इस तरह के मामले में पहली एफआईआर हुई थी.
Happened to us too.The Goa Miles driver accelerated to escape the local taxi goons. It felt like we are in a proper race
— ……………. (@AjeebDastan7) April 6, 2024
If the problem is so prevelant & out in open why is @goacm @Goa_Cops @TourismGoa not taking any action ? It’s pathetic experience for tourists https://t.co/uWX8dnj1OF
दरअसल, राज्य सरकार की ओर से अगस्त 2018 में गोवामाइल्स ऐप लॉन्च किया था. इसके बाद से ऐप के साथ रजिस्टर्ड टैक्सी चालकों को टैक्सी माफिया से उलझना पड़ रहा है.