Cabinet Meeting Latest Update: कैबिनेट की प्रेस कांफ्रेंस (Cabinet Press Conference) को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि 2014 से पहले 1-2 फसलों पर खरीद होती थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सरकार आने के बाद बाकी फसलों को भी इसमें जोड़ा गया और किसानों की आय भी बढ़ी है. 


अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा है कि 2022-23 के खरीफ बिक्री सीजन के लिए 14 फसलों की MSP तय की गई है. धान की एमएसपी (MSP) 2040 रुपए प्रति क्विंटल तय की गई है. धान की MSP में 100 रुपए प्रति क्विंटल की बढोत्तरी की गई है.


अरहल दाल पर 300 रुपए प्रति क्विंटल की बढोतरी


इसके साथ ही केंद्रीय कैबिनेट (Cabinet Big Decision) ने अरहर की दाल की एमएसपी (MSP) में भी बढ़ोतरी की है. अरहर दाल (तूअर) की एमएसपी (MSP) 6600 रुपए प्रति क्विंटल इस बार तय की गई है. पिछली बार से इस बार 300 रुपए प्रति क्विंटल रेट MSP का बढ़ाया गया है.


ये भी पढ़ें: सपा सांसद एसटी हसन का विवादित बयान, नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल को बताया नाग-नागिन, की ये मांग


तिल की कीमत में इतनी बढोतरी


अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि आज कैबिनेट की बैठक में फ़ैसला लिया गया है कि तिल के दाम में 523 रुपए की बढ़ोतरी होगी. मूंग पर प्रति क्विंटल 480 रुपए की बढ़ोतरी होगी. सूरजमुखी पर 358 रुपए प्रति क्विंटल है. मूंगफली पर 300 रुपए की बढ़ोतरी होगी.


ये भी पढ़ें- Who is Goldi Barar: कनाडा में बैठे गैंगस्टर ने ली सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी, जानिए कौन है गोल्डी बराड़?