LCA Mark-2 Fighter Aircraft: केंद्र सरकार की रक्षा मामलों की कैबिनेट समीति ने स्वदेशी लड़ाकू विमान विकास पहलों को बढ़ावा देने के तहत हल्के लड़ाकू विमान तेजस के अपग्रेड वर्जन LCA MK-2 को डेवलेप करने की मंजूरी दे दी है. सरकार ने प्रोजेक्ट के लिए लगभग 10,000 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं और एलसीए एमके-2 के 2024 में पहली उड़ान लेने की संभावना है. 2028 तक ये संचालन के लिए उपलब्ध होगा. एयरक्राफ्ट ओरिजनल तेजस का मीडियम वजन वाला वेरिएंट होगा. इसका निर्माण एयरोनॉटिकल डेवलेपमेंट एजेंसी द्वारा किया जाएगा.


तेजस एक सिंगल इंजन वाला लड़ाकू विमान है
तेजस एक सिंगल इंजन और अत्यधिक फुर्तीला मल्टी रोल वाला सुपरसोनिक लड़ाकू विमान है जिसे राज्य द्वारा संचालित हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा निर्मित किया गया है. पिछले साल, एचएएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक आर माधवन ने कहा था कि जेट के अपग्रेडेड वर्जन में एक बड़ा धड़, लंबी दूरी, बेहतर रखरखाव, अधिक भार वहन करने की क्षमता, अधिक मजबूत इंजन शक्ति और बेहतर नेट-केंद्रित युद्ध प्रणाली होगी. इसके आने के बाद मिराज-2000, जगुआर व मिग-29 को हटाया जा सकता है. 



जेट का पहला हाई-स्पीड ट्रायल 2023 में शुरू होगा
उन्होंने यह भी कहा था कि जेट का पहला हाई-स्पीड ट्रायल 2023 में शुरू होगा और उत्पादन 2025 के आसपास शुरू होने की उम्मीद है. तेजस एयर कॉम्बैट और ऑफेंसिव एयर सपोर्ट के लिए एक शक्तिशाली प्लेटफॉर्म  है, जिसमें टोही और एंटी-शिप ऑपरेशन इसकी माध्यमिक भूमिकाओं के रूप में हैं. तेजस प्रोजेक्ट के बाद पांचवीं जनरेशन के मीडियम वजन वाले डीप पेनेट्रेशन फाइटर के लिए एक और मेगा प्रोजेक्ट होगा, जिसकी अनुमानित लागत लगभग 5 बिलियन अमेरिकी डॉलर है. नए फाइटर जेट से भारतीय वायु सेना (IAF) की भविष्य की जरूरतों के पूरा करने की उम्मीद है. वायुसेना ने पहले ही LCA के पुराने वेरिएंट को शामिल कर लिया है और 83 Mk-1A वेरिएंट का ऑर्डर भी दिया गया है.


एमके-2 लड़ाकू विमान सबसे एडवांस LCA वेरिएंट होगा
बता दें कि एक अधिकारी ने कहा कि एमके-2 लड़ाकू विमान सबसे एडवांस LCA वेरिएंट होगा जिसे एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (एडीए) द्वारा स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित किया जाएगा.वहीं एक दूसरे अधिकारी ने कहा कि यह एक अधिक शक्तिशाली इंजन (GE-414), एक बेहतर रडार, बेहतर एवियोनिक्स और इलेक्ट्रॉनिक्स से लैस होगा, और एक उच्च हथियार पेलोड ले जाने में सक्षम होगा.


ये भी पढ़ें


Sidhu Moose Wala Murder Case: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में गोल्डी बरार मुख्य साजिशकर्ता, चार्जशीट में जिक्र


Sidhu Moose Wala: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के दिन हत्यारों के बगल से निकल गई पुलिस, खेत में छिपे रहे शूटर