नई दिल्ली: जल्द ही देश की सबसे बड़ी विमान कंपनी एयर इंडिया निजी हाथों में जा सकती है. केंद्र सरकार ने एयर इंडिया में अपनी हिस्सेदारी बेचने का फैसला कर लिया है. एबीपी न्यूज़ से बातचीत में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दो दिन पहले ही इस बात के संकेत दे दिए थे.
कल शाम प्रधानमंत्री की अगुवाई में हुई कैबिनेट की बैठक में भारी कर्ज में डूबी एयर इंडिया में विनिवेश को मंजूरी मिल गई है. देश की इस सबसे पुरानी एयरलाइन कंपनी में सरकार कितनी हिस्सेदारी बेचेगी औऱ कितनी अपने पास रखेगी, इसका फैसला जेटली की अगुवाई में मंत्रियों का समूह लेगा.
विदेशी निवेशक को हिस्सेदारी नहीं बेची जाएगी- सूत्र
सूत्रों से एबीपी ऩ्यूज को जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक, सरकार एयर इंडिया में अपना 50 फीसदी से ज्यादा हिस्सा नहीं बेचेगी. क्योंकि, सरकार इसका मालिकाना हक अपने पास रखना चाहती है. ये भी संकेत मिल रहे है कि किसी भी विदेशी निवेशक को हिस्सेदारी नहीं बेची जाएगी.
सूत्रों का कहना है कि कंपनी के साथ एक भावनात्मक लगाव होने की वजह से सरकार की हिस्सेदारी किसी भारतीय कंपनी को बेची जा सकती है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कैबिनेट की बैठक के बाद विनिवेश के फैसले का एलान किया है.
14 फीसदी ग्राहक, 55 हजार करोड़ खर्च
वित्त मंत्री जेटली ने एबीपी ऩ्यूज से कहा था कि एविएशन मार्केट में एयर इंडिया की महज 14 फीसदी हिस्सेदारी है. जबकि 86 फीसदी उपभोक्ता निजी एयरलाइंस का इसेतमाल करते हैं. ऐसे में इसे चलाने में भारी भरकम खर्च का कोई तुक नहीं है.
अगर एयर इंडिया के 55 हजार करोड़ में से आधी यानी करीब 27 हजार करोड़ की हिसेसदारी बाजार में बेच दी जाए तो उससे करीब 9 एम्स बन सकते हैं. एक एम्स की लागत अमूमन तीन हजार करोड़ आती है. अगर इस पैसे से पांच एम्स बनाए जाएं तो देश में छह सेंट्रल यूनिवर्सिटी भी बनाई जा सकती हैं. एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनाने में अमूमन दो हजार करोड़ का खर्च आता है.
एयर इंडिया के पास 26 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति
एयर इंडिया के विनिवेश की चर्चा लंबे समय से चल रही है. एयर इंडिया के बेड़े में 118 विमान हैं. जो 41 अंतरराष्ट्रीय औऱ 72 घरेलू उड़ानें भरते हैं. एयर इंडिया पर 52 हजार करोड़ रुपये का कर्ज है, जबकि इसके पास 26 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति है.
टाटा की होगी एयर इंडिया?
एयर इंडिया की हिस्सेदारी खरीदने में सबसे ज्यादा दिलचस्पी टाटा ग्रुप ने दिखाई है. खबर है कि टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखर पिछले हफ्ते इस सिलसिले में एयर इंडिया के अधिकारियों से मिल चुके हैं.
टाटा ग्रुप की विस्तारा एयरलाइंस और एयर एशिया में हिस्सेदारी है. इन्हें न सिर्फ एविएशन इंडस्ट्री में अच्छा खासा अनुभव है, बल्कि टाटा ग्रुप का एयर इंडिया से पुराना नाता भी है. टाटा ग्रुप के जेआरडी टाटा ने साल 1932 में इसकी शुरुआत की थी. इस वजह से टाटा ग्रुप एयर इंडिया में सबसे ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहा है.
केंद्र का फैसला, निजी हाथों में जाएगी Air India, टाटा ग्रुप ने दिखाई हिस्सेदारी खरीदने में दिलचस्पी!
एबीपी न्यूज़
Updated at:
29 Jun 2017 07:29 AM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -