Cabinet Reshuffle In Assam: लोकसभा चुनाव 2024 में एक साल से भी कम का समय बचा है. इस बीच असम कैबिनेट में एक बड़ा फेरबदल सामने आया है. सीएम हिमंता बिस्व सरमा की कैबिनेट में दो बदलाव किए गए हैं. असम के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से एक आधिकारिक सूचना जारी की गई. जिसमें कहा गया है कि स्वदेशी और जनजातीय आस्था और संस्कृति (पुस्तकालय और संग्रहालय निदेशालयों को छोड़कर) विभाग का प्रभार सीएम सरमा ने खुद संभाल लिया है.
कैबिनेट मंत्री जोगेन मोहन को राजस्व और आपदा प्रबंधन और पहाड़ी क्षेत्र विकास के साथ खान और खनिज विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वहीं, नंदिता गोरलोसा को जिनके पास पहले खान और खनिज विभाग के साथ स्वदेशी और जनजातीय आस्था व संस्कृति का प्रभार था, उन्हें बिजली, सहगकारिता, खेल और युवा कल्याण विभाग सौंपा गया है.
क्यों हो रही मंत्रिमंडल फेरबदल की चर्चा?
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम हिमंता बिस्व सरमा ने कुछ समय पहले ही कहा था कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले राज्य कैबिनेट में कोई बदलाव नहीं होगा. उन्होंने आगे कहा था कि राज्य सरकार के दो साल पूरे होने पर तीन दिन का कार्यक्रम होगा, जिसमें निवेशकों के साथ 10 हजार करोड़ के एमओयू साइन किए जाएंगे.
सीएम हिमंता के मंत्रिमंडल में कोई बदलाव न करने के दावे के बावजूद कैबिनेट में हुए इस फेरबदल के बड़े मायने हैं. माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर सीएम सरमा ने ये बदलाव किए हैं. जिसके जरिये वो खुद को और ताकतवर करेंगे. असम समेत पूर्वोत्तर के तमाम राज्यों में सीएम सरमा की गहरी पैंठ है.
केवल दो मंत्रियों के विभागों में हुआ फेरबदल
नंदिता गोरलोसा के पास पुरातत्व निदेशालय का प्रभार जारी रहेगा, जो स्वदेशी और जनजातीय आस्था व संस्कृति के अंतर्गत आता है. कैबिनेट के अन्य मंत्रियों के कैबिनेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. सीएम हिमंता बिस्व सरमा से इतर कैबिनेट में 15 सदस्य शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:
पठान फिल्म विवाद पर असम CM हिमंता बिस्व सरमा का बड़ा बयान, कहा- कौन हैं शाहरुख खान, मैं नहीं जानता