राफेल पर कैग की रिपोर्ट के बाद बोले अरुण जेटली- सत्य की जीत, 'महाझूठबंधन' का झूठ बेनकाब
जेटली का यह बयान ऐसे समय में आया है जब आज कैग की राफेल मुद्दे पर रिपोर्ट संसद में पेश की गई है. इस मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित विभिन्न विपक्षी दल सरकार पर निशाना साधते रहे हैं.
नई दिल्लीः राफेल सौदे पर बुधवार को संसद में पेश की गई नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि 'महाझूठबंधन' का झूठ बेनकाब हो गया और सत्य की जीत हुई. संसद में पेश नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट के अनुसार, एनडीए सरकार के तहत हुआ राफेल सौदा पूर्ववर्ती यूपीए सरकार के दौरान इस सौदे पर हुई बातचीत की तुलना में 2.86 प्रतिशत सस्ता है.
जेटली ने ट्वीट किया, ''सत्यमेव जयते...सत्य की हमेशा जीत होती है. राफेल मुद्दे पर कैग की रिपोर्ट ने इसकी पुष्टि की है.'' उन्होंने कहा कि 2016 बनाम 2007... कम कीमत, त्वरित आपूर्ति, बेहतर रखरखाव, महंगाई के आधार पर कम वृद्धि. कांग्रेस सहित विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ''यह नहीं कहा जा सकता है कि सुप्रीम कोर्ट गलत है, कैग गलत है और केवल 'परिवार' सही है.''
जेटली का यह बयान ऐसे समय में आया है जब आज कैग की राफेल मुद्दे पर रिपोर्ट संसद में पेश की गई है. इस मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित विभिन्न विपक्षी दल सरकार पर निशाना साधते रहे हैं.
कांग्रेस एवं अन्य विपक्षी दल राफेल सौदे में कथित घोटाले का आरोप लगाते हुए इसकी संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने की मांग करते रहे हैं. संसद सत्र के दौरान भी यह मुद्दा दोनों सदनों में छाया रहा और कार्यवाही बाधित हुई.
अरूण जेटली ने कहा, ''जो लोग लगातार झूठ बोलते हों, उन्हें लोकतंत्र कैसे दंडित करें.'' उन्होंने कहा, ''महाझूठबंधन का झूठ बेनकाब हो गया.''
कैसे बचाएं 9.5 लाख रुपये की कमाई पर टैक्स, पीयूष गोयल ने समझाया गणित
प्रियंका के राजनीतिक डेब्यू पर अमित शाह का हमला,कहा- भाई की शादी नहीं हुई तो बहन आ गई