IIT Kharagpur Student Death Case: आईआईटी खड़गपुर के छात्र फैजान अहमद की दो साल पहले संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी. इसे लेकर अब कलकत्ता हाई कोर्ट में कई अहम खुलासे हुए हैं. कोर्ट की ओर से कराए गए दूसरी ऑटोप्सी रिपोर्ट के मुताबिक फैजान अहमद के गले पर चाकू के निशान पाए गए.
छात्र पर किया गया चाकू से हमला
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक हाई कोर्ट की ओर से नियुक्त किए गए फोरेंसिक एक्सपर्ट डॉ. एके गुप्ता ने कहा कि फैजान अहमद के कान के नीचे एक घाव का निशान मिला और दाईं ओर चाकू से हमला करने का निशान था, जिसे उन्होंने कलकत्ता हाई कोर्ट और इस मामले की जांच कर रही एसआईटी को सौंपे गए.
शव को कब्र से निकालकर किया गया दोबारा पोस्टमार्टम
कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश पर आईआईटी छात्र के शव को कब्र से निकालकर दोबारा पोस्टमार्टम का आदेश दिया था, जिसकी रिपोर्ट मई 2024 में कोर्ट को सौंपी गई थी. कोर्ट ने आश्चर्य जताया कि पहले ऑटोप्सी रिपोर्ट में छात्र के सिर के पीछे चोट के निशान नहीं दिखे.
डॉ. एके गुप्ता की ओर से दर्ज की गई रिपोर्ट में कहा गया कि छात्र फैजान की गर्दन के ऊपरी बाएं हिस्से पर गोली लगने के निशान भी हैं. 2022 में जब इस मामले की शरुआती जांच की जा रही थी, तब पुलिस रिपोर्ट में इन चोटों का जिक्र नहीं था. फोरेंसिक एक्सपर्ट ने कहा, "उसके (फैजान अहमद) के शरीर पर जो निशान हैं, उससे पता चलता है कि यह कोई सामान्य मौत नहीं है. हो सकता है कि उसे गोली मारी गई हो."
दूसरी ऑटोप्सी रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि छात्र के नाखून और बालों के टुकड़ों में इंसान का खून पाया गया था. इस रिपोर्ट में भी जहर से मौत की संभावना से इनकार किया गया है. हालांकि, रिपोर्ट में पुष्टि की गई है कि उसकी हत्या की गई थी.
सच्चाई बाहर आए- IIT खड़पुर
कलकत्ता हाई कोर्ट ने पिछली सुनवाई में फोरेंसिक एक्सपर्ट को मौत के कारण पर अपनी अंतिम राय देने के लिए कहा था. कोर्ट ने इससे पहले फोरेंसिक एक्सपर्ट डॉ. एके गुप्ता से इस मामले से जुड़ी वीडियो क्लिप और तस्वीरें जारी करने का निर्देश दिया था. आईआईटी खड़गपुर के एक अधिकारी ने कहा, "हम चाहते हैं कि सच्चाई बाहर आए. हमने हमेशा जांच एजेंसी का सहयोग किया और कोर्ट के आदेशों का पालन किया है."
ये भी पढ़ें : Viral Photo: क्या कंगना रनौत को थप्पड़ जड़ने वाली महिला जवान से मिले राहुल गांधी और सोनिया? जानें वायरल दावे की सच्चाई