जस्टिस जॉयमाल्या बागची बने सुप्रीम कोर्ट के जज, सीजेआई संजीव खन्ना ने दिलाई शपथ
जस्टिस जॉयमाल्या बागची हाईकोर्ट के जजों की संयुक्त अखिल भारतीय वरिष्ठता में 11वें स्थान पर हैं, जिसमें मुख्य न्यायाधीश भी शामिल हैं.

भारत के प्रधान न्यायाधीश (CJI) संजीव खन्ना ने कलकत्ता हाईकोर्ट के सीनियर जज जॉयमाल्या बागची को सोमवार (17 मार्च, 2025) को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई.
मुख्य न्यायाधीश ने सुप्रीम कोर्ट परिसर में आयोजित एक समारोह में कोर्ट के अन्य न्यायाधीशों की उपस्थिति में जस्टिस बागची को शपथ दिलाई. जस्टिस बागची के शपथ ग्रहण करने के साथ ही सुप्रीम कोर्ट में 33 न्यायाधीश हो गए हैं. कोर्ट के न्यायाधीशों की स्वीकृत संख्या 34 है.
जस्टिस बागची का सुप्रीम कोर्ट में कार्यकाल छह वर्ष से अधिक का होगा और इस दौरान वह मुख्य न्यायाधीश के रूप में भी कार्यभार संभालेंगे. जस्टिस बागची जस्टिस के.वी विश्वनाथन के 25 मई 2031 को सेवानिवृत्त होने पर दो अक्टूबर 2031 को अपनी सेवानिवृत्ति तक भारत के मुख्य न्यायाधीश का पद संभालेंगे. जस्टिस बागची की जन्मतिथि तीन अक्टूबर 1966 है.
केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में नियुक्ति के लिए जस्टिस बागची के नाम को 10 मार्च को मंजूरी दी थी. इससे पहले, मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना की अगुवाई वाले पांच सदस्यीय कॉलेजियम ने छह मार्च को उनके नाम की सिफारिश की थी.
इस कॉलेजियम में जस्टिस भूषण रामाकृष्ण गवई, जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस विक्रम नाथ भी शामिल थे. कॉलेजियम ने कहा था कि 18 जुलाई 2013 को जस्टिस अल्तमस कबीर के सेवानिवृत्त होने के बाद से कलकत्ता उच्च हाईकोर्ट का कोई भी जज भारत का मुख्य न्यायाधीश नहीं बना है.
जस्टिस बागची को 27 जून 2011 को कलकत्ता हाईकोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया गया था. उन्हें चार जनवरी 2021 को आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में स्थानांतरित किया गया था. जस्टिस बागची को आठ नवंबर 2021 को कलकत्ता हाईकोर्ट वापस भेज दिया गया और तब से वह वहीं कार्यरत थे.
उन्होंने हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में 13 वर्षों से अधिक समय तक कार्य किया है. जस्टिस जॉयमाल्या बागची हाईकोर्ट के जजों की संयुक्त अखिल भारतीय वरिष्ठता में 11वें स्थान पर हैं, जिसमें मुख्य न्यायाधीश भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें:-
कितने पक्के मुसलमान थे औरंगजेब: 'वो नमाज और इबादत के पाबंद थे, जुबानी याद थी पूरी कुरान'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

