मुंबईः मुंबई पुलिस ने एक ऐसे कंम्प्यूटर इंजीनियर को गिरफ्तार किया है जो नाइट शिफ्ट में काम करने वाली महिलाओं को फोन करके अश्लील बातें करता था. पीड़ित महिलाओं में ज्यादातर अस्पतालों या फाइव स्टार होटलों में काम करती थी, जिन्हें ये शख्स फोन करके परेशान करता था.


पुलिस के मुताबिक 34 वर्षीय आरोपी का नाम राजीव सुभाष भाटिया है जो पेशे से कंम्प्यूटर इंजीनियर है और पुणे का रहने वाला है. पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि जब आरोपी के घर वाले कुछ दिनों के लिये बाहर गये थे तभी उसने अस्पतालों और फाइव स्टार होटले के नंबर निकाले और वहां नाइट शिफ्ट में काम करने वाली महिलाओं को फोन पर अश्लील बातें करके परेशान करना शुरू किया.


ऐसे ही इस आरोपी ने मुंबई के कांदीवली इलाके के एक बड़े अस्पताल में फोन करके वहां रिसेप्शन पर काम करने वाली एक महिला को परेशान करना शुरू किया. जिसकी शिकायत महिला ने मुंबई के कांदीवली समता नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस अश्लील कॉलर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी है.


सावरकर को लेकर महाराष्ट्र में फिर छिड़ी जंग, कांग्रेस के खिलाफ सड़क पर उतरी बीजेपी, उद्धव ठाकरे पर भी किया तंज


देश में अमन-शांति लाने के लिए साइकिल से भारत यात्रा पर निकला युवक, 51000 किमी यात्रा का लक्ष्य