फेसबुक डेटा चोरी की में फंसी कैम्ब्रिज एनालिटिका का कामकाज बंद, दीवालिया घोषित करने के लिए किया आवेदन
कैम्ब्रिज एनालिटिका डाटा चोरी और उसके गलत इस्तेमाल के आरोप में फंसी थी. भारत में भी उसपर डाटा चोरी करवाने और उसके गलत इस्तेमाल के आरोप लग रहे थे.
नई दिल्ली: फेसबुक डेटा चोरी के लिए विवादों में रही ब्रिटिश कंपनी कैंब्रिज एनालिटिका ने अपना सारा कामकाज बंद कर दिया है. कंपनी ने ब्रिटेन और अमेरिका में खुद को दिवालिया घो,ित करने के लिए अपील करने का भी एलान किया है.
कंपनी ने एक बयान में कहा है, ये तय किया गया है कि अब इस कारोबार में बने रहने की कोई संभावना नहीं है. कंपनी पर फेसबुक के करोड़ों यूजर्स की निजी जानकारी का दुरुपयोग करने का आरोप है. कैम्ब्रिज एनालिटिका डाटा चोरी और उसके गलत इस्तेमाल के आरोप में फंसी थी. भारत में भी उसपर डाटा चोरी करवाने और उसके गलत इस्तेमाल के आरोप लग रहे थे.
क्या है कैम्ब्रिज एनालिटिका और उससे जुड़ा विवाद? कैम्ब्रिज एनालिटिका ब्रिटेन की एक बड़ी डेटा अनैलेसिस कंपनी है. कैम्ब्रिज एनालिटिका रक्षा क्षेत्र से जुड़े SCL ग्रुप का हिस्सा है. यह राजनीतिक और कॉर्पोरेट ग्राहकों को उपभोक्ता रिसर्च से लेकर, डाटा एनालिसिस की सेवाएं देती है. ये कंपनी चर्चा में तब आई जब इसने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डॉनल्ड ट्रंप के लिए काम किया.
2016 में ट्रंप की चौंकाने वाली जीत का श्रेय कैम्ब्रिज एनालिटिका को भी दिया गया. भारत में भी कैम्ब्रिज एनालिटिका ने काम किया है, आरोप है कि कांग्रेस ने भी कैम्ब्रिज एनालिटिका की सेवाएं लीं.
पिछले दिनों खुलासा हुआ था कि कैम्ब्रिज एनालिटिका ने फेसबुक यूजर्स की जानकारी का इस्तेमाल अमेरिकी चुनाव में वोटरों को प्रभावित करने के लिए किया.