असम और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मंगलवार की शाम को प्रचार का शोर थम गया. इस चरण में असम की कुल 39 विधानसभा सीटों पर गुरूवार को वोटिंग होगी. असम चुनाव में 345 प्रत्याशियियों की किस्मत दांव पर है, जिनमें 26 महिलाएं शामिल हैं. असम में इस वक्त तीन अहम गठबंधन सियासी मैदान में हैं, ये है- बीजेपी की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन. इसके साथ असम गण परिषद भी साझीदार है.


असम के दूसरे चरण में 39 सीटों पर वोटिंग


जबकि, कांग्रेस की अगुवाई वाले गठबंधन में यूपीपीएल और महाजोत है. इसके अलावा एआईयूडीएफ, बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट और वामदल शामिल हैं. तो वहीं सियासी मैदान में असम जातीय पार्टी (एजेपी) और राइजोर दल भी मुकाबले को दिलचस्प बना रही हैं. असम चुनाव के दूसरे चरण में बीजेपी के 34 प्रत्याशी मैदान में है तो वहीं कांग्रेस के 28, एजेपी-19, एआईडीयूएफ के 7, एजीपी के 6, बीपीएफ के 4 उम्मीदवार मैदान में हैं. जबकि 176 निर्दलीय प्रत्याशी और अन्य भी असम चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.


बंगाल के दूसरे चरण में 30 सीटों पर वोटिंग


पश्चिम बंगाल के दूसरे चरण में विधानसभा की 30 सीटों पर गुरुवार को वोटिंग होने जा रही है. इसमें 171 प्रत्याशियों की किस्मत दांव है, जिनमें 19 महिलाएं शामिल हैं. बंगाल में कुल आठ चरणों में चुनाव होने हैं. भारतीय जनता पार्टी और राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने दूसरे चरण के दौरान बंगाल की सभी 30 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. जबकि कांग्रेस, लेफ्ट और उनके घटक दल इंडियन सेक्युरल फ्रंड यहां पर संयुक्त मोर्चा के बैनर तले चुनाव लड़ रही हैं. सीपीएम ने 15 प्रत्याशियों को दूसरे चरण के दौरान सियासी मैदान में उतारा तो वहीं कांग्रेस के-9, सीपीआई के 2, और एआईएफबी और आरएसपी के 1-1 उम्मीदवार हैं. तो वहीं 32 निर्दलियों के साथ अन्य 44 उम्मीदवार भी मैदान में हैं.


इस चरण में नंदीग्राम विधानसभा सीट पर चुनाव होना है. ममता बनर्जी से यहां से चुनाव लड़ने का ऐलान कर इसे राज्य की हॉट सीट बना दिया है. इसे टीएमसी से बीजेपी में आए शुभेंदु अधिकारी का गढ़ भी माना जाता है. शुभेंदु अधिकारी ने यह दावा किया है कि वे ममता बनर्जी 50 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हराएंगे. बंगाल में पहले चरण के दौरान पुरुलिया, झाड़ग्राम के साथ ही बांकुरा, पुर्बा मेदिनीपुर और पश्चिमी मेदिनीपुर में चुनाव हुआ था. इस दौरान 191 प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटी में बंद हुई, जिसमें 21 महिला उम्मीदवार थीं.


ये भी पढ़ें: 'बांग्लादेश दौरे के वक्त PM मोदी ने किया आचार संहिता का उल्लंघन', टीएमसी की चुनाव आयोग से शिकायत