MCD Election 10 Big Things: दिल्ली नगर निगम चुनाव (MCD Election) के लिए शुक्रवार (2 दिसंबर) को चुनाव प्रचार अभियान थम गया. चार दिसंबर को मतदान होगा और मतगणना सात दिसंबर को की जाएगी. प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने मतदाताओं को लुभाने के लिए पूरी ताकत झोंकी.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, बीजेपी की ओर से केंद्रीय मंत्रियों पीयूष गोयल और हरदीप सिंह पुरी जैसे नेताओं ने ताबड़तोड़ जनसभाएं और रोड शो किए. चुनाव के मद्देनजर स्कूल और शराब की दुकानें बंद रहेंगी. मेट्रो चलेगी या नहीं, आइये जानते हैं सभी बड़ी बातें 10 प्वॉइंट में.
एमसीडी चुनाव से जुड़ी की 10 बड़ी बातें
- चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शुक्रवार को बीजेपी नेताओं ने 200 से ज्यादा जनसभाएं और रोड शो किए जबकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 400 व्यापारियों के साथ एक ‘टाउन हॉल’ जैसी बैठक की.
- बीजेपी ने सड़क विक्रेताओं और फेरीवालों के साप्ताहिक बाजारों को नियमित करने की अपनी ‘प्रतिबद्धता’ की घोषणा की. ‘आप’ और कांग्रेस ने भी चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं से कई वादे भी किए. केजरीवाल और सिसोदिया सहित ‘आप’ के शीर्ष नेताओं ने शहरभर में जनसभाएं कीं और लोगों से पार्टी उम्मीदवारों को वोट देने का आग्रह किया.
- बीजेपी नेताओं ने प्रचार अभियान में केजरीवाल को ‘कट्टर बेईमान’ करार दिया जबकि ‘आप’ ने बीजेपी को ‘वीडियो बनाने वाली कंपनी’ करार दिया. बीजेपी 2007 से एमसीडी की सत्ता में है और चौथी बार सत्ता में आने की कोशिश कर रही है.
- बीजेपी और ‘आप’ दोनों ने 250 उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि कांग्रेस केवल 247 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
- हरदीप सिंह पुरी, पीयूष गोयल, अनुराग ठाकुर, मनोहर लाल खट्टर और पुष्कर सिंह धामी जैसे बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं ने प्रचार किया. बीजेपी पर पलटवार करते हुए, केजरीवाल ने कहा कि पार्टी ने अपने सात मुख्यमंत्रियों, एक उपमुख्यमंत्री और 17 केंद्रीय मंत्रियों को उनके जैसे ‘‘आम आदमी’’ पर हमला करने के लिए आमंत्रित किया.
- ‘आप’ ने दिल्ली के गाजीपुर, ओखला और भलस्वा में तीन कूड़े के पहाड़ों (लैंडफिल) को हटाने में ‘विफलता’ को लेकर कई बार बीजेपी पर निशाना साधा.
- ‘आप’ और बीजेपी ने विश्वास जताया है कि वे एमसीडी चुनावों में बहुमत के साथ जीत दर्ज करेंगे. जनता दल (यूनाइटेड), ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन, स्वराज इंडिया और बहुजन समाज पार्टी जैसी पार्टियां भी चुनाव मैदान में हैं.
- रविवार को होने वाले मतदान की तैयारियों के चलते शनिवार (3 दिसंबर) के लिए दिल्ली सरकार के सभी सरकारी स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है. इसके बदले में 10 दिसंबर यानी महीने के दूसरे शनिवार को स्कूल खुले रहेंगे. वहीं एमसीडी स्कूलों की छुट्टी शनिवार के अलावा सोमवार (5 दिसंबर) को भी रहेगी. हालांकि, एमसीडी की ओर से कहा गया है कि सोमवार को उपलब्ध शिक्षकों के जरिये कक्षाएं ऑनलाइन मोड में संचालित की जा सकती हैं.
- एमसीडी चुनाव के कारण दिल्ली में तीन दिन (2 दिसंबर से 4 दिसंबर तक) तक शराब की बिक्री पर पाबंदी रहेगी. शहर के आबकारी विभाग ने यह घोषणा की. सात दिसंबर को भी शुष्क दिवस के तौर पर मनाया जाएगा. शुष्क दिवस वे दिन होते हैं जब सरकार दुकानों, क्लबों, बार आदि में शराब की बिक्री पर रोक लगा देती है. शनिवार और रविवार को शाम पांच बजे तक शुष्क दिवस मनाया जाएगा और सात दिसंबर को 24 घंटे के लिए शुष्क दिवस मनाया जाएगा.
- एमसीडी चुनाव के लिए होने वाले मतदान के दिन (4 दिसंबर को) मेट्रो की सभी लाइन पर ट्रेन सेवाएं तड़के चार बजे से शुरू होंगी. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने एक बयान में कहा, “चार दिसंबर को दिल्ली नगर निगम चुनाव के दिन दिल्ली मेट्रो की सभी लाइन पर ट्रेन सेवाएं तड़के चार बजे से शुरू होंगी. सुबह छह बजे तक सभी लाइन पर 30-30 मिनट के अंतराल पर ट्रेन चलेंगी. सुबह छह बजे के बाद रविवार की सामान्य समय सारिणी के अनुसार ट्रेन चलेंगी.”
सुप्रीम कोर्ट खारिज की चुनाव पर रोक की मांग वाली याचिका
बता दें कि शुक्रवार (2 दिसंबर) को सुप्रीम कोर्ट ने चार दिसंबर को होने वाले एमसीडी चुनाव पर रोक लगाने के अनुरोध वाली एक याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया. न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति अभय एस ओका की एक पीठ ने कहा कि समय बीतने के साथ याचिका निरर्थक हो गई है।
याचिकाकर्ता 'नेशनल यूथ पार्टी' के वकील ने कहा कि वे चुनाव के लिए वार्डों के परिसीमन को चुनौती दे रहे हैं और नगर निगम चुनावों पर रोक लगाने का अनुरोध कर रहे हैं. पीठ ने कहा कि मतदान रविवार को होना है और वह इस समय हस्तक्षेप नहीं कर सकती. याचिकाकर्ता ने दिल्ली हाई कोर्ट के नौ नवंबर के उस आदेश को चुनौती दी थी जिसके जरिये उसने एमसीडी चुनाव में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया था और याचिका खारिज कर दी थी.
यह भी पढ़ें- अहमदाबाद में पीएम मोदी बोले- पहले चरण की वोटिंग के बाद ही तस्वीर साफ, बताया किन-किन मामलों में नंबर वन है गुजरात