BJP New President: क्या पहली बार कोई महिला बन सकती है BJP की राष्ट्रीय अध्यक्ष?
BJP New President: जेपी नड्डा के केंद्रीय कैबिनेट में शामिल होने और बीजेपी अध्यक्ष के तौर पर उनका कार्यकाल खत्म होने के बीच बड़ा सवाल है कि अब बीजेपी का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा?
![BJP New President: क्या पहली बार कोई महिला बन सकती है BJP की राष्ट्रीय अध्यक्ष? Can a Woman Cecome the National President of BJP for the First time JP Nadda PM Modi BJP New President: क्या पहली बार कोई महिला बन सकती है BJP की राष्ट्रीय अध्यक्ष?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/12/ac4aeadded940d6886e9f7b11ab5d81f17182121653861004_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BJP New President: मोदी-3.0 सरकार बन गई है. इस बार मोदी कैबिनेट में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को जगह मिली है. इसके बाद से ही सब के मन में एक ही सवाल उठ रहा है कि बीजेपी का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा.
दरअसल, नड्डा का तीन साल का कार्यकाल जनवरी में समाप्त हो गया था. हालांकि, लोकसभा चुनावों के कारण उनके कार्यकाल को छह महीने के लिए बढ़ा दिया गया. वह अपने उत्तराधिकारी के चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने तक पार्टी अध्यक्ष के रूप में बने रहें.
क्या कहता है बीजेपी का संविधान?
बीजेपी के संविधान के अनुसार, राष्ट्रीय प्रमुख का चुनाव राष्ट्रीय और राज्य परिषदों के सदस्यों से मिलकर बने निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता है. किसी राज्य के निर्वाचक मंडल के कोई भी 20 सदस्य किसी ऐसे व्यक्ति का प्रस्ताव कर सकते हैं, जो चार कार्यकालों तक सक्रिय सदस्य रहा हो और जिसकी सदस्यता 15 साल की हो. ऐसी अटकलें हैं कि हाल के दिनों में बीजेपी ने महिलाओं पर जो जोर दिया है. उसे देखते हुए एक महिला को बीजेपी के प्रमुख रूप में पदोन्नत किया जा सकता है. क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार अपनी तीन जीत के दौरान महिलाओं पर जोर दिया है.
क्या महिला होगी प्रबल दावेदार?
बीजेपी संगठन में महिला सदस्यों की संख्या बढ़ाने के लिए एक अभियान की योजना बनाई जा रही है. यह एक मुख्य कारण है कि कई लोग अगले पार्टी प्रमुख के लिए एक महिला उम्मीदवार की प्रभव संभावना मानकर चल रहे हैं. महिला कोटा अधिनियम के अनुसार, लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में 33 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी, जो संभवत 2029 में अगले लोकसभा चुनावों तक हो जाएगी. तब तक पार्टी को संभावित उम्मीदवारों का चयन करने के लिए मजबूत बेंच स्ट्रेंथ की आवश्यकता होगी.
यह भी पढ़ें- Anurag Thakur on Modi Cabinet: अनुराग ठाकुर को नहीं मिला मंत्रिपद, हिमाचल से जेपी नड्डा बने मंत्री तो दिया ये रिएक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)