क्या मौसम बदलने और बारिश होने से कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हो सकती है?
क्या 'Carbo vegetabilis' नामक एक होम्योपैथिक दवाई की 2-3 बूंद से शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा पूरी की जा सकती है? इस दावे की भी हकीकत यहां जान लीजिए.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि मौसम बदलने और बारिश होने से कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हो जाएगी. लेकिन इस पोस्ट में कुछ भी सत्यता नहीं है. पीआईबी फैक्ट चेक ने कहा है कि ये दावा गलत है. ऐसी अफवाहों पर विश्वास ने करें और ऐसे फर्जी संदेशों को शेयर करके भ्रम न फैलाएं.
पीआईबी फैक्ट चेक ने ये भी कहा कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार रुक सकती है. अगर आप सही तरह से मास्क का प्रयोग करें. हर किसी से दो गज की दूरी बनाकर रखें और अपने हाथ समय-समय पर धोते रहें व सैनेटाइज करते रहें.
क्या वाकई मौसम परिवर्तन और बारिश से संक्रमण की रफ़्तार कम हो सकती है?#PIBFactCheck#कोरोना की रफ़्तार केवल कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करने से कम की जा सकती है।
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 15, 2021
🔹ठीक से मास्क पहनें😷
🔹बार-बार हाथ धोएं/सैनीटाइज़ करें🧴
🔹सामाजिक दूरी बनाएं🧍🏻♀️....🧍🏻♀️ pic.twitter.com/QUJXjHkpHN
बता दें, कोरोना संक्रमण की शुरुआत से ही सोशल मीडिया पर कई तरह के गलत दावें किए जा रहे हैं. इसी तरह का दावा कोरोना की पहली लहर शुरू होने के दौरान किया जा रहा था कि गर्मी का मौसम शुरू होते ही वायरस खत्म हो जाएगा. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. वायरस की रफ्तार पहले से और ज्यादा बढ़ गई. फिर ठंड के मौसम में भी वायरस का कहर जारी रहा. इसलिए मौसम में बदलाव से वायरस पर कुछ असर नहीं पड़ता है. इससे निपटने का यही तरीका है कि हम खुद सावधानी बरतें और कोविड नियमों का पालन करें.
होम्योपैथिक दवा से शरीर में ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी?
पीआईबी फैक्ट चेक ने सोशल मीडिया पर होम्योपैथिक दवा को लेकर किए जा रहे दावे को भी फर्जी बताया है. दावा किया जा रहा है कि 'Carbo vegetabilis' नामक एक होम्योपैथिक दवाई की 2-3 बूंद से शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा पूरी की जा सकती है. पीआईबी फैक्ट चेक ने कहा, यह दावा फर्जी है. सांस लेने में कठिनाई होने पर किसी डॉक्टर से सलाह अवश्य लें.
ये भी पढ़ें-
दिल्ली में लॉकडाउन एक सप्ताह के लिए बढ़ाया गया, केजरीवाल ने किया एलान
भारत में जल्द मिलेगी एक डोज वाली रूसी वैक्सीन, स्पुतनिक की दूसरी खेप भी आई