नई दिल्ली: कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ‌ भारत में अब तक कुल 82 केस सामने आए है और दो व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है. ऐसे में सावधानी ही इस वायरस से बचाव का उपाय है. हम साबुन से अच्छे से हाथ धोएं या अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते रहे. इसे आप साफ रह कर कोरोना से बच सकते है. लेकिन क्या आपके फोन से आपको या किसी को कोरोना का वायरस फैल सकता है. यही जानने के लिए हम पहुंचे दिल्ली के 2 बड़े अस्पताल मैक्स हॉस्पिटल पटपड़गंज और सर गंगाराम हॉस्पिटल के डॉक्टर के पास. हमने डॉक्टर से पूछा कि क्या फोन से भी फैल सकता है कोरोना वायरस, जवाब था हां.


डॉक्टरों की माने तो फोन ऐसी चीज है जो की हर समय हमारे पास रहता है. हमारे हाथ में रहता है. जहां हम जाते है फोन साथ होता. किसी से मिलते वक़्त, खाना खाते वक्त हर समय. हम इन दिनों किसी से मिलते है अपने हाथ तो साफ रखते है लेकिन फोन नहीं. ऐसे में फोन बड़ी आसानी से कोरोना वायरस का कैरियर बन जाता है. मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टर बी डी शर्मा के मुताबिक, "हम अपने हाथ को अच्छी तरह से साबुन से धोते हैं लेकिन उनका ध्यान नहीं रखते. हमारा फोन हमारे साथ कई जगहों पर साथ होता है. इसके अलावा उसी फोन पर बात करते हैं. भीड़भाड़ वाली जगहों में भी फोन साथ में होता है और उस दौरान भी हाथ में ही होता है. कई बार ऐसे में फोन पर वायरस आना बहुत आसान है."


वहीं दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के डॉक्टर बायोत्रा के मुताबिक, "फोन हमारे सबसे करीब होता है. अगर फोन पर से कल्चर या नहीं उसकी जांच की जाए तो सबसे ज्यादा बैक्टेरिया वही पाए जाएंगे. क्योंकि बात करते वक्त फोन हमारे मुंह के पास होता है इसके अलावा जब हम किसी से मिलते है हाथ मिलते है तब भी उसी हाथ से फोन पकड़ते है. ऐसे में हाथो से फोन पर वायरस जा सकता है. वहीं कोई संक्रमित व्यक्ति पास है और और अगर वो खास दे या फोन इस्तेमाल करे तो फोन पर वायरस रह जाएगा और फिर संक्रमण हो सकता है."


हमारा फोन हमारे अलावा हमारे परिवार के लोग भी छूते है. घर में बच्चे उस फोन को छूते है या परिवार के किसी सदस्य उस से बात करते है. ऐसे में फोन पर अगर वायरस होगा तो उनको भी संक्रमित कर सकता है. इसलिए हमे हर दिन अपने फोन को भी साफ और सेनीटाइज करने की जरूरत है.


इसलिए इन डॉक्टर्स का कहना है कि अपने हाथों के साथ-साथ अपने फोन को भी साफ रखना बहुत जरूरी है. डॉक्टरों के मुताबिक हम जाने अंजाने कई बार अपना फोन कई जगहों पर रख देते है या किसी से हाथ मिलकर तुरंत हाथ में फोन ले लेते है. ऐसे में कोई भी बीमारी का वायरस फिर चाहे वो कोरोना हो या एच1एन1 वो फोन पर रह जा सकता है और संक्रमण हो सकता है. फोन को संक्रमण फैलने से रोकने के लिए और सुरक्षित रखने के लिए फोन की स्क्रीन को साफ करने में ही भलाई है. इसके लिए आप बेहद आसान तरीके अपना सकते हैं. पहला तरीका कि आप एल्कोहल बसेड सैनिटाइजर से अपने हाथ साफ कर ले और फिर उस सैनिटाइजर को किसी साफ कपड़े या टिशु पर लेकर उससे फोन को साफ करें. ना सिर्फ फोन की स्क्रीन बल्कि उसके कवर और कवर को उतारकर भी सफाई करें. वही इसका दूसरा तरीका है कि आप एल्कोहल स्वप्स जोकि बड़ी आसानी से मेडिकल स्टोर्स में उपलब्ध है उनसे फोन को साफ कर सकते हैं.


इसे करने में महज दो ये तीन मिनट लगेंगे। वहीं इस समय डॉक्टरों की ये भी सलाह है की हो सके तो फोन की जगह इयर पीस या ब्लूटूथ का इस्तेमाल करें ताकि फोन को बार बार छूना ना पड़े. फिलहाल सावधानी ही बचाव है, ऐसे में इन छोटी छोटी बातों का ध्यान रखे. अपने हाथो को साबुन से धोएं या सैनिटाइजर से साफ रखें साथ ही अपने फोन को भी साफ रखे.