Canada Indira Gandhi Tableau: कनाडा में खालिस्तान समर्थकों की 6 जून को निकाली गई परेड के मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस परेड में एक झांकी निकाली गई थी, जिसमें भारत की पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या का सीन दिखाया गया. परेड का वीडियो सामने के बाद हंगामा मच गया. भारत सरकार ने कनाडा को तगड़ी लताड़ लगाई है. विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि किसी अपराध का जश्न नहीं मनाया जा सकता है. उन्होंने कनाडा के गवर्नर से इस मामले में एक्शन की मांग की.


मीनाक्षी लेखी ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "कोई भी हत्या किसी भी लोकतांत्रिक सरकार में एक अपराध है. अपराध का जश्न नहीं मनाया जा सकता है और इस प्रकार कनाडा में जो कुछ भी हो रहा है, वह कानून और व्यवस्था के दायरे में आता है और सरकार को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए."


न संबंधों के लिए ठीक, न कनाडा के लिए- एस जयशंकर


इसके पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी इस मामले पर चिंता जताते हुए कनाडा का सख्त संदेश दिया था. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि इसमें एक बड़ा मुद्दा शामिल है. साफ तौर पर, हम ये नहीं समझ पा रहे हैं कि वोट बैंक की राजनीति की अलावा कोई ऐसा क्यों करेगा.


गुरुवार (8 जून) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जयशंकर ने कहा, मुझे लगता है कि ये मुद्दा कनाडा की जमीन के इस्तेमाल का है, जो अलगाववादियों, चरमपंथियों और हिंसा की वकालत करने वाले लोगों को दिया जाता है. जयशंकर ने कहा कि मुझे लगता है कि ये दोनों देशों के संबंधों के लिए सही नहीं है और न ही ये कनाडा के लिए ठीक है.


कांग्रेस ने कहा घिनौनी हरकत


इंदिरा गांधी को आपत्तिजनक तरीके से दिखाए जाने की कांग्रेस ने निंदा की. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इसे घिनौनी हरकत बताते हुए विदेश मंत्री जयशंकर से इस मामले में एक्शन की मांग की. कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कनाडा की घटना को भारत विरोधी तत्वों का नंगा तांडव कहा. इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'चुप्पी' पर सवाल उठाते हुए, उनसे कनाडा के समकक्ष से फोन पर बात कर इस मुद्दे को उठाने की मांग की.


यह भी पढ़ें


Canada Indira Gandhi Tableau: खालिस्तान समर्थक परेड में ऐसा क्या हुआ जिस पर कनाडा से खफा मोदी सरकार, विदेश मंत्री ने जमकर लगाई लताड़