'उन्हें तो दोबारा किसी...', कनाडा में हिंदू मंदिर पर हुए हमले को लेकर बोले AIUDF के विधायक रफीकुल इस्लाम
Canada Temple Attack Row: कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले को लेकर AIUDF के विधायक डॉ. हाफिज रफीकुल इस्लाम ने कड़ा विरोध जताया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
Dr. Rafiqul Islam On Canda Temple Attack Row: कनाडा में हिंदू मंदिर पर हुए हमले को लेकर भारतीय राजनीति में हलचल मच गई है. इस घटना पर असम के एआईयूडीएफ (ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट) के विधायक और पार्टी के महासचिव डॉ. हाफिज रफीकुल इस्लाम ने कड़ा विरोध जताया है. उन्होंने इस हमले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कनाडा सरकार से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
डॉ. रफीकुल इस्लाम ने कहा "यह घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. हम इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं. एक भारतीय नागरिक होने के तौर पर हम कनाडा सरकार से ये मांग करते हैं कि हमलावरों को कानून के तहत सजा मिलनी चाहिए और उन पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. यह सिर्फ एक धार्मिक स्थल पर हमला नहीं है बल्कि ये धर्मनिरपेक्षता और मानवाधिकारों का उल्लंघन भी है."
कनाडा सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग
रफीकुल आगे कहा "कनाडा सरकार को इस मामले में सख्त कदम उठाने चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो. यह मामला हल्के में नहीं लिया जा सकता. हम एक भारतीय होने के नाते यह मांग करते हैं कि इस मामले में शामिल सभी दोषियों को कठोर सजा दी जाए ताकि भविष्य में कोई और इस तरह की हरकत करने का साहस न करे."
भारत सरकार के लिए कही ये बात
डॉ. रफीकुल इस्लाम ने भारतीय सरकार से भी इस मुद्दे पर गंभीर कदम उठाने का आह्वान किया. उनका कहना था, "यह हमारी सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह कनाडा सरकार से बात करें और इस मामले में कोई ठोस कदम उठाएं ताकि भविष्य में फिर दुबारा कभी ऐसा न हो. हम चाहते हैं कि भारत और कनाडा के बीच इस मुद्दे पर सार्थक चर्चा हो."
इस हमले के बाद से विभिन्न धर्मों के बीच सौहार्द और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं. भारत और कनाडा दोनों देशों के नागरिकों को इस तरह की घटनाओं से बचाने के लिए साझा प्रयासों की आवश्यकता है, ताकि धार्मिक स्वतंत्रता और सम्मान सभी जगह सुनिश्चित किया जा सके.
ये भी पढ़ें: 'दीपोत्सव पर करोड़ों खर्च, मदरसों को पैसा नहीं देना चाहते...', मदरसा एक्ट पर सुप्रीम फैसले के बाद साजिद रशीदी का हमला