Canada International Student Permit: विदेशी छात्रों के लिए दिए जाने वाले स्टडी परमिट को लेकर कनाडा सरकार ने बड़ा फैसला किया है. सरकार ने स्टडी परमिट की संख्या घटाने का फैसला किया है। सरकार ने यह कदम अस्थायी निवासियों की संख्या को नियंत्रित करने के लिए उठाया है. बुधवार (18 सितंबर) को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने यह फैसला लिया है.
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा, "इस साल 35% कम स्टडी परमिट दिए जाएंगे, वहीं आने वाले साल में इसमें 10 प्रतिशत की कटौती की जाएगी." सरकार इस फैसले का असर करीब 4.27 लाख भारतीय छात्रों पर पड़ेगा.
कनाडा में बढ़ रही हैं भारतीय छात्रों की संख्या
भारतीय छात्रों के लिए कनाडा सबसे पसंदीदा गंतव्यों में से एक है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस समय विदेशों में कुल 13,35,878 भारतीय छात्र पढ़ रहे हैं. इसमें से 4,27,000 छात्र कनाडा में हैं. कनाडा में पिछले कुछ सालों में भारतीय छात्रों की संख्या में 260 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. कनाडा सरकार के इस फैसले के बाद अब छात्र अमेरिका, यूके, और ऑस्ट्रेलिया को चुन सकते हैं.
विदेशी कामगारों पर भी पड़ेगा इसका असर
कनाडा सरकार का यह फैसला अस्थायी विदेशी कामगारों पर भी लागू होगा. नए नियम के अनुसार कुछ छात्रों और अस्थायी विदेशी कामगारों के जीवनसाथी के लिए वर्क परमिट की पात्रता भी सीमित की जाएगी. बता दें कि कनाडा सरकार ने अस्थायी निवासियों की संख्या को कुल जनसंख्या के 5% तक सीमित करने का वादा किया है. यह अप्रैल में 6.8% था.
आवासीय संकट को कम करने की कोशिश
हाल में ही कनाडा में आवासीय संकट और जीवन यापन की लागत में वृद्धि हुई है. इसको लेकर प्रवासियों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. सरकार का कहना है कि अस्थायी निवासियों की संख्या को नियंत्रित करके इस समस्या को नियंत्रित किया जा सकता है.