नई दिल्ली: कनाडा के रक्षा मंत्री हरजीत सिंह सज्जन सात दिवसीय भारत यात्रा पर हैं. इस यात्रा के दौरान दोनों देश द्विपक्षीय रक्षा सहयोग बढ़ाने के तरीकों की संभावना तलाश करेंगे. हरजीत सिंह, रक्षा मंत्री अरूण जेटली और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर व्यापक बातचीत करेंगे. इनमें रक्षा और सुरक्षा संबंधों को और आगे बढ़ाना शामिल है.
भारत के दौरे पर आए सज्जन अपनी इस यात्रा के दौरान अमृतसर, चंडीगढ़ और मुंबई भी जाएंगे. वे स्वर्णमंदिर भी जाएंगे और चंडीगढ़ में वह कनाडा के वाणिज्य दूतावास के नए कार्यालय का उद्घाटन करेंगे.
हालांकि सज्जन की यात्रा से पहले पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह ने कहा है कि वह उनसे मुलाकात नहीं करेंगे. सिंह ने आरोप लगाया कि कनाडा के मंत्री खालिस्तान के प्रति सहानुभूति रखने वाले हैं. लेकिन कनाडा ने इस आरोप को निराशाजनक और गलत बताया है.