G20 Summit Delhi: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के विमान में तकनीकी खराबी आ गई है. जब तक विमान में समस्या दूर नहीं हो जाती तब तक कनाडाई प्रतिनिधिमंडल भारत में रहेगा. फिलहाल विमान को ठीक करने का काम जारी है.


न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए हवाई अड्डे के अधिकारी ने बताया कि कनाडाई प्रतिनिधिमंडल तब तक भारत में रहेगा जब तक कि इंजीनियरों की टीम इस समस्या को ठीक नहीं कर देती.


पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक
जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ट्रूडो अपने बेटे जेवियर के साथ शुक्रवार को भारत पहुंचे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (10 सितंबर) को जस्टिन ट्रूडो के साथ द्विपक्षीय बैठक की. इस दौरान पीएम मोदी ने कनाडा में चरमपंथी अलगाववाद को बढ़ावा मिलने, राजनयिकों के खिलाफ हिंसा भड़काए जाने और भारतीय समुदाय को खतरे में डाले जाने को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की थी.


विदेश मंत्रालय के अनुसार जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर ट्रूडो के साथ हुई बातचीत में पीएम मोदी ने कहा भारत-कनाडा संबंध साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, कानून के प्रति सम्मान और लोगों के बीच मजबूत संबंधों पर आधारित हैं.


प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने क्या कहा?
वहीं, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि पीएम मोदी के साथ, हमने इन दोनों मुद्दों पर कई बार बातचीत की है. कनाडा हमेशा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, अंतरात्मा की स्वतंत्रता और शांतिपूर्ण विरोध की स्वतंत्रता की रक्षा करेगा और यह हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है. 


'कनाडा का प्रतिनिधित्व नहीं करती कुछ लोगों की हरकतें'
उन्होंने कहा कि समय आ गया है कि हम हिंसा को रोकने और नफरत को पीछे धकेलने के लिए हमेशा मौजूद रहें. मुझे लगता है कि यह याद रखना जरूरी है कि कुछ लोगों की हरकतें पूरे समुदाय या कनाडा का प्रतिनिधित्व नहीं करती हैं.  


यह भी पढ़ें- G20 Summit 2023: बाइडेन से लेकर ऋषि सुनक और मैक्रों तक...दुनिया के दिग्गजों ने कुछ यूं की भारत और पीएम मोदी की तारीफ