नई दिल्ली: भारतीय ट्रेन देश की लाइफलाइन मानी जाती है लेकिन इस समय भारी संख्या में ट्रेनें लेट चल रही हैं. पिछले कुछ महीनों से सिर्फ 60 प्रतिशत ट्रेनें ही समय पर पहुंच रही है और बाकी की 40 प्रतिशत ट्रेन लेट से चल रही है. आलम ये है कि कुछ ट्रेन तो 30 घंटे तक भी लेट हो रही है. ऐसे में जाहिर है कि कुछ लोग अपने ट्रेन का टिकट कैंसिल कराने के बारे में सोच रहे होंगे.
तो आज हम आपको भारतीय रेल के टिकट कैंसिल कराने के नियम और उसके चार्जेज के बारे में बता रहे हैं.
आप ये बात ध्यान रखें कनफर्म, आरएसी और वेटिंग टिकट के चार्जेज अलग-अलग होते हैं. इसी तरह फर्स्ट क्लास, सेकेंड क्लास, थर्ड क्लास और स्लीपर के भी चार्जेज अलग-अलग हैं. और कितने दिन और कितने घंटे पहले टिकट कैंसिल कराते हैं उससे भी चार्जेज अलग-अलग लगते हैं.
कनफर्म टिकट के लिए कैंसिलेशन चार्ज
1. अगर आप एसी फर्स्ट क्लास/ एक्जीक्यूटिव क्लास के कनफर्म टिकट को ट्रेन चलने के 48 घंटे पहले कैंसिल कराते हैं तो इसके लिए 240 रुपये कैंसिलेशन चार्ज देना होगा. अगर आपने ऑनलाइन टिकट बुक कराया है तो टिकट की पूरी राशि में से 240 रूपया काट कर बाकी का पैसा आपके खाते में वापस आ जाएगा.
2. वहीं अगर आपका टिकट एसी टू टायर/फर्स्ट क्लास का है तो उसके लिए 200 रुपये, एसी 3 टायर/एसी चेयर कार और एसी इकोनॉमी क्लास के लिए 180 रूपए, स्लीपर के लिए 120 और सेकंड क्लास के लिए 60 रूपए कैंसिलेशन चार्ज देना होगा.
3. अगर आप किसी भी श्रेणी के कनफर्म टिकट को ट्रेन छूटने के 48 घंटे से 12 घंटे के बीच कैंसिल कराते हैं तो कैंसिलेशन चार्ज टिकट की कुल राशि का 25 प्रतिशत लगता है. इसका मतलब है कि अगर आपका टिकट 100 रुपये का है तो 25 रुपये उसका कैंसिलेशन चार्ज होगा.
4. वहीं अगर ट्रेन छूटने के 12 घंटे से 4 घंटे के बीच टिकट कैंसिल कराया जाता है तो टिकट की कुल राशि का 50 प्रतिशत बतौर कैंसिलेशन चार्ज लगेगा.
5. चार्ट बनने के बाद ई-टिकट कैंसिल नहीं किया जा सकता है. ऐसी स्थिति में यात्री को TDR फाइल करना होता है. अगर कनफर्म टिकट है और ट्रेन छूटने के चार घंटे पहले तक टिकट कैंसिल नहीं किया गया या टीडीआर नहीं फाइल की गई तो कोई भी राशि वापस नहीं होगी. यानि कि टिकट का सारा पैसा डूब जाएगा.
वेटिंग/आरएसी(RAC) के लिए कैंसिलेशन चार्ज
1. अगर आप आरएसी टिकट को ट्रेन छूटने के आधे घंटे पहले कैंसिल नहीं कराते हैं तो कोई भी चार्ज वापस नहीं होगा. वहीं अगर वेटिंग ई-टिकट है तो उसे कैंसिल कराने की जरूरत नहीं है क्योंकि ई-टिकट कनफर्म नहीं होने की स्थिति में खुद ही कैंसिल कर दिया जाता है और आपका पैसा आपके अकाउंट में वापस आ जाएगा.
2. वहीं अगर आपने काउंटर से टिकट लिया है तो वेटिंग/आरएसी टिकट कैंसिल कराने पर 60 रूपये का कैंसिलेशन चार्ज लगेगा.
3.अगर कोई ट्रेन कैंसिल हो जाती है तो ऐसी स्थिति में ट्रेन छूटने के तीन दिन तक में टिकट कैंसिल कराया जाता है तो पूरा पैसा वापस हो जाएगा.