Lok Sabha Elections 2024 Phase 7: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के लिए गुरुवार (30 मई) को प्रचार प्रसार थम गया है. एक जून 2024 को आठ राज्यों की 57 लोकसभा सीटों पर मतदान होने हैं. अंतिम चरण के चुनाव में बीजेपी और इंडिया गठबंधन के बीच जोरदार मुकाबला है. उत्तर प्रदेश की वाराणसी सीटो के अलावा कई वीआईपी सीटों पर एक जून को मतदान होंगे.

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के VIP उम्मीदवार

1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (बीजेपी) और अजय राय (कांग्रेस): वाराणसी लोकसभा क्षेत्र साल 2014 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निर्वाचन क्षेत्र रहा है. कांग्रेस पार्टी ने तीसरी बार वाराणसी से अजय राय को मैदान में उतारा है. वह पहले बीजेपी में ही थे , लेकिन साल 2007 में उन्होंने पार्टी छोड़ दी. अजय राय साल 2012 में कांग्रेस में शामिल हुए. इसके बाद पार्टी ने उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनावी मैदान में उतारा. 2019 के लोकसभा चुनाव में अजय राय ने तीसरा स्थान हासिल किया था.

2. रवि किशन (बीजेपी): उत्तर प्रदेश के गोरखपुर सीट से बीजेपी ने रवि किशन को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार काजल निषाद चुनाव लड़ रही हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में रवि किशन ने 60 फीसदी से अधिक वोटों के साथ जीत दर्ज की थी. उस चुनाव में एसपी उम्मीदवार रामभुआल निषाद दूसरे नंबर पर रहे थे, उन्हें 415,458 वोट मिला था.

3. कंगना रनौत (बीजेपी): इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से अभिनेत्री कंगना रनौत को मैदान में उतारा है. कंगना कांग्रेस के गढ़ मंडी में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं. 2019 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने राज्य की सभी चार लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी.

4. अनुराग ठाकुर (बीजेपी): हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को चुनावी मैदान में हैं. इस सीट से कांग्रेस के सतपाल सिंह रायजादा केंद्रीय मंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. अनुराग ठाकुर पहली बार 2008 में अपने पिता प्रेम कुमार धूमल के मुख्यमंत्री बनने के बाद इस्तीफा देने के बाद हुए उपचुनाव में चुने गए थे. उन्होंने 2009, 2014 और 2019 में लगातार तीन और चुनाव जीते.

5. अभिषेक बनर्जी (टीएमसी): ममता बनर्जी की टीएमसी पार्टी ने पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से अभिषेक बनर्जी को चुनावी मैदान में उतारा है. डायमंड हार्बर तृणमूल कांग्रेस के लिए रणनीतिक रूप से मजबूत गढ़ माना जाता है. इस सीट पर अभिषेक बनर्जी, सीपीआई (एम) के प्रतीकुर रहमान और बीजेपी के अभिजीत दास के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. 2019 के लोकसभा चुनाव में अभिषेक बनर्जी ने बीजेपी के उम्मीदवार को 3.2 लाख वोटों के भारी अंतर से हराया था.

6. मीसा भारती (आरजेडी): बिहार के पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती चुनावी मैदान में हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल होकर राम कृपाल यादव ने मोदी लहर में मीसा भारती को हराया था. 2019 के लोकसभा चुनाव में राम कृपाल यादव ने फिर से मीसा भारती को हरा दिया था.

यहां देखें किसका किससे है मुकाबला

क्र. सं लोकसभा सीट इंडिया गठबंधन एनडीए गठबंधन
1.

नालंदा

संदीप सौरव (सीपीआई एमएल एल)

कौशलेंद्र कुमार (जेडीयू)

2.

आरा

सुदामा प्रसाद (सीपीआई एमएल एल)

आरके सिंह (बीजेपी)

3.

बक्सर

सुधाकर सिंह (राजद)

मिथिलेश तिवारी (बीजेपी)

4.

जहानाबाद

सुरेंद्र यादव (राजद)

चंदेश्वर चंद्रवंशी( जेडीयू)

5.

काराकाट

राजाराम सिंह (सीपीआई एमएल एल)

उपेंद्र कुशवाहा (राष्ट्रीय लोक मोर्चा)

6.

पाटलिपुत्र

मीसा भारती (राजद)

राम कृपाल यादव (बीजेपी)

7.

पटना साहिब

अंशुल अभिजीत (कांग्रेस)

रविशंकर प्रसाद (बीजेपी)

8.

सासाराम

मनोज राम (कांग्रेस)

शिवेश राम (बीजेपी)

9.

कुशीनगर

अजय प्रताप सिंह (सपा)

विजय कुमार दुबे (बीजेपी)

10.

गाजीपुर

अफजाल अंसारी (सपा)

पारस नाथ राय (बीजेपी)

11.

गोरखपुर

काजल निषाद (सपा)

रवि किशन (बीजेपी)

12.

घोसी

राजीव राय (सपा)

अरविंद राजभर (सुभासपा)
13.

चंदौली

वीरेंद्र सिहं (सपा)

डॉ महेन्द्र नाथ पांडेय (बीजेपी)

14.

देवरिया

अखिलेश प्रताप सिंह (कांग्रेस)

शशांक मणि त्रिपाठी (बीजेपी)

15.

बलिया

सनातन पांडेय (सपा)

नीरज शेखर (बीजेपी)

16.

बांसगांव

सदल प्रसाद (कांग्रेस)

कमलेश पासवान (बीजेपी)

17.

महाराजगंज

वीरेंद्र चौधरी (कांग्रेस)

पंकज चौधरी (बीजेपी)

18.

मिर्जापुर

रमेश चंद बिंद (सपा)

अनुप्रिया पटेल (अपना दल)

19.

रॉर्बटसगंज

छोटेलाल (सपा)

रिंकी कोल (अपना दल)

20.

वाराणसी

अजय राय (कांग्रेस)

नरेंद्र मोदी (बीजेपी)

21.

सलेमपुर

रमाशंकर राजभर (सपा)

रवीन्द्र कुशवाह (बीजेपी)

22.

गुरदासपुर

अमनशेर सिंह कालसी (आप)

दिनेश सिंह बब्बू (बीजेपी)

23.

अमृतसर

गुरजीत सिंह औजला (कांग्रेस)

तरणजीत सिंह संधू (बीजेपी)

24.

खडूर साहिब

लालजीत सिंह भुल्लर (आप)

मंजीत सिंह मन्ना मियाविंड (बीजेपी)

25.

जालंधर

चरणजीत सिंह चन्नी (कांग्रेस)

सुशील कुमार रिंकू (बीजेपी)

26.

होशियारपुर

राज कुमार चब्बेवाल (आप)

अनिता सोम प्रकाश (बीजेपी)

27.

आनंदपुर साहिब

मालविंदर सिंह कंग (आप)

सुभाष शर्मा( बीजेपी)

28.

लुधियाना

अशोक पराशर पप्पी (आप)

रवनीत सिंह बिट्टू (बीजेपी)

29.

फतेहगड़ साहिब

अमर सिंह (कांग्रेस)

गीज्जा राम (बीजेपी)

30.

फरीदकोट

करमजीत अनमोल (आप)

हंस राज हंस (बीजेपी)

31.

फिरोजपुर

जगदीप सिंह काका बराड़ (आप)

गुरमीत सिंह सोडी (बीजेपी)

32.

भटिंडा

जीत मोहिंदर सिंह सिद्धू (कांग्रेस)

परमपाल कौर सिद्धू (बीजेपी)

33.

संगरूर

सुखपाल सिंह खैरा (कांग्रेस)

अरविंद खन्ना (बीजेपी)

34.

पटियाला

धर्मवीर गांधी (कांग्रेस)

परनीत कौर (बीजेपी)

35.

चंडीगढ़

मनीष तिवारी (कांग्रेस)

संजय टंडन (बीजेपी)

36.

गोड्डा

प्रदीप यादव (कांग्रेस)

निशिकांत दुबे (बीजेपी)

37.

दुमका

नलिन सोरेन (जेएमएम)

सीता सोरेन (बीजेपी)

38.

राजमहल

गोपेन सोरेन (सीपीआईएमएम)

ताला मरांडी (बीजेपी)

39.

कोलकाता उत्तर

प्रदीप भट्टाचार्य (कांग्रेस)

तापस रॉय (बीजेपी )

40.

कोलकाता दक्षिण

माला रॉय तृणमूल (कांग्रेस)

देबाश्री चौधरी (बीजेपी)

41.

जयनगर

प्रतिमा मंडल तृणमूल (कांग्रेस)

डॉ अशोक कंडारी (बीजेपी )

42.

जादवपुर

सायोनी घोष तृणमूल (कांग्रेस)

डॉ अनिर्बान गांगुली( बीजेपी )

43.

डायमंड हार्बर

अभिषेक बनर्जी तृणमूल (कांग्रेस)

अभिजीत दास (बीजेपी )

44.

दमदम

सौगत रॉय तृणमूल (कांग्रेस)

शिलभद्र दत्त( बीजेपी )

45.

बसीरहाट

हाजी नुरुल इस्लाम तृणमूल (कांग्रेस)

रेखा पात्रा (बीजेपी )

46.

बारासात

काकली घोष दस्तीदार तृणमूल( कांग्रेस)

स्वपन मजूमदार( बीजेपी )

47.

मथुरापुर

बापी हलदर तृणमूल( कांग्रेस)

अशोक पुरकैत (बीजेपी )

48.

मयुरभंज

सुदाम मरांडी( बीजेडी)

नाबा चरण माझी( बीजेपी)

49.

बालासोर

श्रीकांत कुमार जेना (कांग्रेस)

प्रताप चन्द्र सारंगी (बीजेपी )

50.

भद्रक

अनंत प्रसाद सेठी (कांग्रेस)

अभिमन्यु सेठी (बीजेपी )

51.

जाजपुर

आंचल दास (कांग्रेस)

डॉ रबिन्द्र नारायण बेहरा (बीजेपी )

52.

केंद्रपाड़ा

सिद्धार्थ स्वरूप दास (कांग्रेस)

बैजयंत जय पांडा( बीजेपी)

53.

जगतसिंहपुर

रवीन्द्र कुमार सेठी (कांग्रेस)

बिभू प्रसाद तराई (बीजेपी )

54.

कांगड़ा

आनंद शर्मा (कांग्रेस)

राजीव भारद्वाज (बीजेपी )

55.

मंडी

विक्रमादित्य सिंह (कांग्रेस)

कंगना रनौत (बीजेपी )

56.

हमीरपुर

सतपाल रायजादा (कांग्रेस)

अनुराग सिंह ठाकुर (बीजेपी )

57.

शिमला

विनोद सुल्तानपुरी( कांग्रेस)

सुरेश कुमार कश्यप (बीजेपी )

ये भी पढ़ें : 'PM मोदी ने 421 बार मंदिर-मस्जिद, 224 बार मुसलमान-पाकिस्तान का लिया नाम, लेकिन चुनाव आयोग...' जानें खरगे ने क्या कहा