Delhi Gandhinagar Violence: राजधानी दिल्ली के गांधीनगर इलाके में कुछ दिन पहले हुई महिला की हत्या के मामले में आज लोगों के द्वारा कैंडल मार्च (Delhi Candle March) निकाला गया. इस दौरान भीड़ उग्र हो गई और लोग बैरिकेड तोड़ने लगे. पुलिस (Delhi Police) ने संभालने की कोशिश की तो लोगों ने पुलिसकर्मियों और थाने पर पथराव कर दिया. यही नहीं पुलिस की गाड़ियों समेत अन्य गाड़ियों को भी तोड़ा गया. जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.


पुलिस अधिकारियों के मुताबिक स्थिति को काबू कर लिया गया है और आरोपियों को चिन्हित किया जा रहा है. शाहदरा डीसीपी आर सथियासुंदरम ने कहा कि 1 जुलाई को गांधीनगर क्षेत्र में एक महिला की हत्या कर दी गई थी. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके लिए कैंडल मार्च निकाला जा रहा था, लेकिन पुलिस ने लोगों को रोकने की कोशिश की. इस दौरान भीड़ उग्र हो गई और थाने पर पथराव शुरू कर दिया. पुलिस की दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं, लेकिन थाना सुरक्षित है. जांच शुरू कर दी गई है. इसमें शामिल लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.


घर में मिली थी महिला की लाश


बता दें कि, बीती एक जुलाई को महिला की लाश उनके घर की सीढ़ियों के पास मिली थी. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने शव को जीटीबी अस्पताल भिजवाया था. महिला के गले मे मंगलसूत्र धंसा हुआ था. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ये बात सामने आई थी कि महिला के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की गई और बाद में गला रेतकर हत्या की गई थी. 


कैंडल मार्च के दौरान हुई हिंसा


इस मामले में पुलिस ने बिल्डिंग में ही रहने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया था. आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले का रहने वाला है. पीड़ित महिला का पति दर्जी का काम करता है. इस बिल्डिंग में छोटे-छोटे कमरों में करीब 80 लोग रहते हैं. इसी वारदात के विरोध में आज कैंडल मार्च (Candle March Violence) निकाला गया था. इस दौरान हुए पथराव में पुलिस (Delhi Police) की दो गाड़ियां, एक कार और एक स्कूटी तोड़ी गई है. इस दौरान 2 से 3 पुलिसकर्मी भी घायल हुई हैं. फिलहाल स्थिति काबू में है. 


ये भी पढ़ें- 


Kaali Poster Row: फिल्म 'काली' के पोस्टर विवाद पर विदेश मंत्रालय की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा


Sandip Singh Death Threat : प्रोड्यूसर संदीप सिंह को मिली मुसेवाला की तरह जान से मारने की धमकी, लेटर में लिखी ये बात