Cannes 2022 में बोले अनुराग ठाकुर- भारत का सिनेमा उड़ना चाहता है, दौड़ना चाहता है, बस रुकना नहीं चाहता
Cannes 2022 Film Festival: ठाकुर ने कहा, हमने नेशनल फिल्म हेरिटेज मिशन के तहत सबसे बड़ा फिल्म रेस्टोरेशन प्रोजेक्ट शुरू किया है. इसके तहत विभिन्न भाषाओं की 2200 फिल्मों को उनके पहले के गौरव पर बहाल किया जाएगा.
Cannes Film Festival 2022: सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारतीय पवेलियन का उद्धाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा, भारत का सिनेमा उड़ना चाहता है, दौड़ना चाहता है, बस रुकना नहीं चाहता. इस साल भारत दुनिया भर के दर्शकों को देश के शानदार सिनेमा, तकनीकी प्रगति, संस्कृति और कहानी कहने की शानदार विरासत देना चाहता है.
ठाकुर ने कहा, हमने नेशनल फिल्म हेरिटेज मिशन के तहत सबसे बड़ा फिल्म रेस्टोरेशन प्रोजेक्ट शुरू किया है. इसके तहत विभिन्न भाषाओं की 2200 फिल्मों का पुनरुद्धार किया जाएगा. सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने कहा, 'मुझे आज कान्स में भारत में विदेशी फिल्मों के ऑडियो-विजुअल को-ऑर्डिनेशन और शूटिंग के लिए एक प्रोत्साहन योजना की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जिसमें 260,000 अमेरिकी डॉलर की सीमा के साथ 30% तक नकद प्रोत्साहन दिया जाएगा'.
Indian stars shine the brightest at the #RedCarpet on #Cannes2022 opening night, as the largest-ever Indian delegation climbed up the iconic stairs of Palais des Festivals.
— Office of Mr. Anurag Thakur (@Anurag_Office) May 18, 2022
India is geared up for the inaugural of India Pavilion at 75th #CannesFilmFestival today.#IndiaAtCannes pic.twitter.com/HJNcpRygYL
अनुराग ठाकुर ने आगे कहा, जिन विदेशी फिल्मों की शूटिंग भारत में होगी, उन्हें 15% या अधिक जनशक्ति को नियोजित करने के लिए 65,000 अमेरिकी डॉलर की सीमा के अलावा अतिरिक्त बोनस दिया जाएगा. हम भारत को दुनिया का कंटेंट हब बनाने, फिल्म निर्माण और पोस्ट-प्रोडक्शन के लिए भारत को दुनिया का गंतव्य बनाने के लिए जो कुछ भी कर सकते हैं, करेंगे. सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के अलावा अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, तमन्ना भाटिया, अभिनेता आर. माधवन, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, फिल्म निर्देशक शेखर कपूर, संगीत उस्ताद ए.आर. रहमान और फ्रांस में भारत के राजदूत जावेद अशरफ ने कान्स में एक संवाद सत्र में हिस्सा लिया.
एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, 'हमारे देश में बहुत स्टोरी हैं जो लोकल हैं, लेकिन वैश्विक स्तर पर वे काफी काम कर सकती हैं. हमारे यहां हर जगह एक कहानी है. ऐसी फिल्मों को प्रोत्साहन बहुत कम मिलता है. मैं उम्मीद करता हूं कि अनुराग ठाकुर इस तरह की फिल्मों को बढ़ावा देने में मदद करेंगे.'
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने कहा, 'मैं बहुत गर्व महसूस कर रही हूं.15 साल पहले जब मैं इस इंडस्ट्री में आई थी तो किसी को भी मेरी प्रतिभा या कला में विश्वास नहीं था. 15 साल बाद जूरी पैनल का हिस्सा बनकर विश्व के सबसे बेहतरीन सिनेमा का अनुभव लेना मेरे लिए खुशी की बात है. मैं शुक्रगुज़ार हूं'.
ये भी पढ़ें
India-China LAC: पैंगोंग झील पर एलएसी के पास चीन बना रहा दूसरा पुल, सैटेलाइट तस्वीरों से हुआ खुलासा