मुंबईः महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के करमाला तहसील में एक तेंदुए बन नरभक्षी गया है. जिसके कारण आस-पड़ोस के क्षेत्र में आतंक का माहौल बना हुआ है. इस तेंदुए के डर से वहां के ग्रामीण लोग और किसानों का घरों से निकलना बंद हो गया है. तेंदुए का डर इतना फैल चुका है कि किसान अपने खेतों मैं भी जाने से डर रहे हैं. नरभक्षी तेंदुआ अभी तक करीब 12 लोगों की जान ले चुका है जिसमें बच्चे, महिलाएं और पुरुष हैं
तेंदुआ बना नरभक्षी
ग्रामीण लोगों की मानें तो इस इलाके में गन्ने की खेती बहुत ज्यादा होती है. जिसके कारण तेंदुआ अपना शिकार करके इन्हीं गन्ने के खेतों में छुप जाता है. जिसकी तलाश करना बेहद मुश्किल भरा काम हो गया है स्थानीय नेताओं ने सरकार से मांग की है कि सरकार हेलीकॉप्टर की मदद से इस तेंदुए को जल्द से जल्द ढूंढ निकाले. इसका साथ ही सरकार यह आदेश भी दें कि नरभक्षी बन चुके इस तेंदुए को मार दिया जाए, ताकि ग्रामीण इलाके में किसानों और लोगों में फैला तेंदुए के प्रति आतंक खत्म हो सके और लोग अपने अपने कामों पर अपने घरों से निकल सके.
तेंदुए को पकड़ने के लिए प्रशासन मुस्तैद
फिलहाल इस तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग के तमाम अधिकारियों और तेंदुए को पकड़ने वाली टीम लगातार इस इलाके के तमाम खेतों में कांबिंग ऑपरेशन कर रही है. जिस गन्ने के खेत में तेंदुए को घुसते हुए देखा गया था उस गन्ने के खेत में आग भी लगा दी गई लेकिन तेंदुआ बचकर भाग निकला अब तेंदुए को पकड़ने के लिए इस इलाके में बड़े-बड़े केंद्रों की व्यवस्था की गई है, साथ ही खोजी कुत्तों को भी बुलाया गया है. गांव वालों की मांग है कि जल्द से जल्द सरकार एक हेलीकॉप्टर का की व्यवस्था करें ताकि इस नरभक्षी तेंदुए का पता लगाया जा सके.
इसे भी पढ़ें
जम्मू कश्मीर में बर्फबारी बनी आफत का सबब, चारों तरफ जमी बर्फ की चादर
दिल्ली: फेसबुक, गूगल, अमेजन जैसी कंपनियों के ऑपरेशन रेग्युलेट करने के लिये हाई कोर्ट में याचिका